कॉमेडी से लेकर एक्शन तक, 2025 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी ये 7 अपकमिंग फिल्में

अल्फिया खानम

Sikandar (28 मार्च 2025)

इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में एक ऐसे नायक की कहानी दिखाई जाएगी जो अपने परिवार और देश के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। दमदार एक्शन और इमोशन्स से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है।

Jaat (10 अप्रैल 2025)

हरियाणवी संस्कृति और देसी अंदाज के साथ यह फिल्म दर्शकों को एक दमदार कहानी देगी। इसमें गांव की राजनीति, एक्शन और रोमांस का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।

Housefull 5 (6 जून 2025)

बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी Housefull अपनी पांचवीं किश्त के साथ लौट रही है। डबल मस्ती, डबल कन्फ्यूजन और सुपरहिट स्टारकास्ट के साथ यह फिल्म लोगों को खूब हंसाने वाली है।

 Sitare Zameen Par (25 दिसंबर 2025)

आमिर खान एक बार फिर एक इमोशनल और इंस्पायरिंग स्टोरी लेकर आ रहे हैं। Taare Zameen Par के बाद अब Sitare Zameen Par में भी एक दिल छू लेने वाली कहानी है जो स्पैनिश फिल्म 'Champions' की रीमेक है।

War 2 (14 अगस्त 2025)

ऋतिक रोशन, Jr NTR और कियारा अडवानी के साथ इस बार War 2 और भी ज्यादा एक्शन और थ्रिल लेकर आ रही है। यह फिल्म स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी और इसमें जबरदस्त स्टंट देखने को मिलेंगे।

 Alpha (25 दिसंबर 2025)

यह फिल्म एक साइंस-फिक्शन और एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है, जिसमें एक सुपरहीरो की कहानी दिखाई जाएगी। दमदार VFX और बड़े बजट के साथ यह फिल्म साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक हो सकती है।

Jolly LLB 3 (अगस्त 2025)

अर्जुन पाठक की वापसी होने वाली है! Jolly LLB 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ नजर आएंगे। कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी का जबरदस्त मेल इस फिल्म को सुपरहिट बना सकता है।

Click GIF

Digit Intro 2021

Digit Intro 2021