OTT पर बवाल काट रहीं ये जबरदस्त मिस्ट्री थ्रिलर फिल्में, आज ही बना लें देखने का प्लान

नित्या दूबे

यह फिल्म एक हत्या के मामले की जांच पर आधारित है, जिसमें एक महिला पर हत्या का आरोप है और एक जासूस उसकी मदद करने आता है. इस फिल्म के मेन किरदार अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू है.

Badala (Netflix)

यह फिल्म एक हत्या के मामले की जांच पर आधारित है, जिसमें एक महिला पर हत्या का आरोप है और एक जासूस उसकी मदद करने आता है. इस फिल्म के मेन किरदार अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू है.

Ittefaq (Netflix)

यह फिल्म एक सच्ची हत्या की घटना पर आधारित है, जिसमें एक सीरियल किलर रात के अंधेरे में बेसहारा लोगों को मार देता है. इस फिल्म के मुख्य किरदार विवेक है, और वहीं Arbaaz Khan पुलिस अधिकारी का रोल करते नजर आ रहे है. 

The Stoneman Murders (Jio Cinema)

एक बूढ़ा आदमी अपने पोते को खोजने के लिए अपनी पत्नी के साथ मिलकर जांच करता है, जिसका अपहरण कर लिया गया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने बूढ़े आदमी का रोल किया है और वाजुद्दीन सिद्दीकी (पुलिस अधिकारी) का साथ विद्या बालन (महिला) का किरदार निभाया है.

TE3N (Prime Video)

इस फिल्म में CBI के अधिकारी एक जटिल मर्डर केस की जांच करते हैं. इसके मेन कलाकार Mammootty है जो (CBI अधिकारी) का रोल करते नजर आ रहे है.

CBI 5 The Brain (Netflix)

यह फिल्म महात्मा गांधी के समय के मशहूर जासूस "ब्योमकेश बक्शी" की कहानी है, जिसमें वह एक खुफिया मर्डर केस को सुलझाता है. इस फिल्म मे मुख्य किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने (ब्योमकेश बक्शी) का रोल किया है. 

Detective Byomkesh Bakshy (Prime Video)

यह फिल्म एक पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो एक सीरियल किलर को पकड़ने के लिए जद्दोजहद करता है. इसमें विशाल (पुलिस अधिकारी) और अमाला पॉल ने (महिला) का किरदार निभाया है.

Ratsasan (Hotstar)

यह फिल्म एक मर्डर केस पर आधारित है, जिसमें एक बेटी और उसकी नौकरानी की हत्या हो जाती है. इस फिल्म में अलग-अलग लोगो के दृष्टिकोण से मामले की जांच होती है. इस फिल्म के मेन किरदार इरफान खान (पुलिस अधिकारी), कोंकणा सेन शर्मा (माँ), नील बट ने (पिता) का रोल किया है.

Talvar (Prime Video)

स्क्रीनशॉट 2025-02-11 125824
स्क्रीनशॉट 2025-02-11 151116

Digit Intro 2021

Digit Intro 2021