Kabhi Khushi Kabhi Gham से मिलती-जुलती 5 आईकॉनिक बॉलीवुड फिल्में

Hum Aapke Hain Koun..!

जब प्रेम अपने भाई राजेश की साली निशा से मिलता है, तो दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर होता है — जब निशा की बहन की अचानक मौत हो जाती है, और अब परिवार चाहता है कि निशा राजेश से शादी करे।

Dilwale Dulhania Le Jayenge

राज और सिमरन यूरोप की यात्रा के दौरान मिलते हैं और एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं। लेकिन जब राज को पता चलता है कि सिमरन की शादी पहले से तय है, तो वह उसे पाने और उसके पिता को मनाने के लिए भारत चला आता है।

Kuch Kuch Hota Hai

एक टॉमबॉय जैसी लड़की अंजलि अपने सबसे अच्छे कॉलेज दोस्त राहुल से प्यार करती है, लेकिन उसे बहुत दुख होता है जब राहुल टीना से शादी करने का फैसला करता है, जो उन्हीं की कॉलेज की दोस्त होती है। आठ साल बाद, राहुल की बेटी — जिसकी मां अब नहीं रही — उसे यह जिम्मेदारी देती है कि वह अपने पापा को अंजलि से दोबारा मिलाए।

Hum Saath Saath Hain

रामकिशन और ममता अपने तीन बेटों के साथ खुशहाल जीवन जीते हैं। लेकिन जब उनकी बेटी के साथ एक दुखद घटना होती है, तो ममता अपनी करीबी सहेलियों के कहने पर विवेक, जो उसका सौतेला बेटा है, के प्रति कड़वाहट रखने लगती है।

Mujhse Dosti Karoge

राज को अपनी बचपन की दोस्त टीना से प्यार हो जाता है, लेकिन उसकी बहन पूजा राज से प्यार करने लगती है। राज टीना से ईमेल के ज़रिए संपर्क में रहने की कोशिश करता है, लेकिन पूजा टीना बनकर उसके ईमेल्स का जवाब देने लगती है।

Digit Intro 2021

Digit Intro 2021