भारत जैसे देश में ग्राहक एक स्मार्टफोन को खरीदने से पहले काफी समय तक सोचते हैं और फिर बजट को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ते हैं। हम सभी बजट का इतना ध्यान देते हैं, इसी कारण देश में बजट स्मार्टफोन सेगमेंट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। आज 2023 में भी हमारे पास फीचर्स के साथ कुछ ऐसे फोन्स हैं जो बेहद ही कम कीमत में तो आते हैं लेकिन इन फोन्स में आपको सब कुछ अच्छा नहीं मिलता है, ऐसे में आप दुखी होकर अपने स्मार्टफोन खरीदने के प्लान को कैन्सल ही कर देना ज्यादा बेहतर समझते हैं। अब अगर आपका बजट 5000 रुपये या इसके आसपास है तो आपको ज्यादा दिक्कत हो सकती है। असल में इस कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन मिल जाना बेहद ही मुश्किल सी बात है। हालांकि यह इतना मुश्किल भी आपको नहीं लगेगा अगर आप डिजिट की ओर से इस बजट में सुझाए गए स्मार्टफोन देख लेते हैं। ₹5,000 से कम कीमत वाले मोबाइल फोन आमतौर पर औसत फीचर और औसत स्पेक्स के साथ आते हैं जो ज्यादा मुश्किल कामों, हेवी गेमिंग आदि को कतई सपोर्ट नहीं करते हैं। इन फोन्स में आपको आपको यूएसबी सी के बजाय माइक्रोयूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्लो चार्जिंग, कम रैम और कम रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरा लेंस के अलावा एक औसत सी ही डिस्प्ले मिलती है। अब ऐसे में अगर आप भारत में ₹5,000 से कम कीमत वाले सबसे अच्छे फ़ोन की तलाश में हैं तो आप सही जगह पर है। असल में, हमने आपके लिए कुछ फोन्स की एक लिस्ट तैयार की है जो इस कीमत में आपको काफी कुछ ऑफर करते हैं।