हमारे देश में सभी ग्राहक कहीं न कहीं स्मार्टफोन खरीदने से पहले बजट के बारे में सोचते हैं। ऐसा भी कह सकते है कि हमारे देश में ग्राहक बजट के प्रति जागरूक हैं। ऐसे में, इसी कारण भारत में बजट स्मार्टफोन बेहद ही ज्यादा लोकप्रिय हैं। आज 2023 में भी हमारे पास फीचर्स के साथ कुछ ऐसे फोन्स हैं जो बेहद ही कम कीमत में तो आते हैं लेकिन इन फोन्स में सभी सुविधाएँ आपको मिल जाती हैं। क्या आप यकीन कर पाएंगे कि ₹7,000 से भी कम कीमत में आपको स्मार्टफोन्स काफी कुछ मिल जाता है। हालांकि आपको एक प्रीमियम फोन की तरह अच्छी खासी रिफ्रेश रेट, अल्ट्रावाइड कैमरा और फास्ट चार्जिंग जैसी क्षमता तो इन फोन्स में नहीं मिलती हैं। हालांकि अगर आप केवल अपने फोन से बुनियादी कार्यों जैसे कॉलिंग, टेक्स्टिंग या वेबसाइट ब्राउज़ करना चाहते हैं तो आपके पास कई ऑप्शन हैं। ₹7,000 से कम कीमत वाले मोबाइल फोन आमतौर पर बजट चिपसेट के साथ आते हैं जो ज्यादा मुश्किल कामों, हेवी गेमिंग को सपोर्ट नहीं करते हैं। इन फोन्स में आपको आपको यूएसबी सी के बजाय माइक्रोयूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्लो चार्जिंग, कम रैम और कम रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरा लेंस जैसे फीचर्स से ही संतुष्ट होना पड़ सकता है। ये फोन बुनियादी उपयोग के लिए काफी भरोसेमंद हैं और आम तौर पर एंड्रॉइड ओएस के बेहद ही आसान से वर्जन पर पेश किए जाते हैं। जिनसे लोग इन्हें बेहद ही आसानी से इस्तेमाल कर पाते हैं। अब ऐसे में अगर आप भारत में ₹7,000 से कम कीमत वाले सबसे अच्छे फ़ोन की तलाश में हैं तो आप सही जगह पर है। असल में, हमने आपके लिए कुछ फोन्स की एक लिस्ट तैयार की है जो इस कीमत में आपको काफी कुछ ऑफर करते हैं।