आजकल मार्केट में बजट लैपटॉप्स की बहुत माँग है. मार्केट में Rs 50000 में आसानी से इंटेल कोर i5 प्रोसेसर, फुल HD डिस्प्ले और 2GB तक ग्राफ़िक्स वाले लैपटॉप मिल सकते हैं. हम यहाँ आपके लिए भारत में मौजूद बजट लैपटॉप्स की लिस्ट तैयार कर रहे हैं. यह लैपटॉप्स परफॉरमेंस और मज़बूती का अच्छा कॉम्बिनेशन है. अगर आप भी बजट लैपटॉप्स के लिए सर्च कर रखे हैं तो आइए इन लैपटॉप्स पर एक नज़र डालते हैं.
द रियलमी बुक (स्लिम) एक शानदार लैपटॉप है जो बजट मूल्य पर ढेर सारे प्रीमियम फीचर प्रदान करता है। 45,000 रुपये से शुरू होने वाली, रियलमी बुक (स्लिम) 8 जीबी रैम और इंटेल के एकीकृत यूएचडी ग्राफिक्स के साथ 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर के साथ आती है। लैपटॉप का मुख्य आकर्षण इसका डिज़ाइन और डिस्प्ले है। रियलमी बुक (स्लिम) में 3:2 आस्पेक्ट रेशियो वाला 14 इंच का 2के पैनल है। यह 98% तक sRGB कलर स्पेस को कवर करता है और इसके रेजोल्यूशन के कारण क्रिस्पी दिखता है। यह लैपटॉप निश्चित रूप से इस सूची में स्थान पाने का हकदार है, इसलिए इसे अवश्य देखें।