खरीदना है Air Purifier, तो जानिए इससे जुड़ीं कुछ खास बातें

Updated on 25-Jan-2019
HIGHLIGHTS

अगर आप भी एयर पॉल्यूशन की समस्या से जूझ रहे हैं और एक शुद्ध और ताज़ी हवा में सांस लेना चाहते हैं तो Air Purifier आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आइये हम आपको बताते हैं कि आपको Air Purifier खरीदते समय किन बातों पर ध्यान देने की ज़रुरत हो सकती है।

अगर आप भी एयर पॉल्यूशन की समस्या से जूझ रहे हैं और एक शुद्ध और ताज़ी हवा में सांस लेना चाहते हैं तो Air Purifier आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। दिल्ली एनसीआर के साथ ही कई जगह लोगों को खतरनाक और जानलेवा स्मॉग का सामना करना पड़  रहा है। ऐसे में आप एक अच्छा Air Purifer चुन सकते हैं लेकिन सवाल आता है कि किस तरह से आप एक बेहतरीन और काम का डिवाइस खरीद सकते हैं। आइये हम आपको बताते हैं कि आपको Air Purifier खरीदते समय किन बातों पर ध्यान देने की ज़रुरत हो सकती है।

  • अगर आप जॉब करते हैं और अक्सर ऑफिस का काम घर लाते हैं या फिर बैडरूम के लिए Air Purifer खरीदने की सोच रहे हैं तो उसके लिए एक कॉम्पैक्ट और बिना आवाज वाला Air Purifer लगा सकते हैं। इससे आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। आपको बता दें कि अब मार्किट में  ऐसे भी स्मार्ट Air Purifer आ रहे है जिनमें आपको आवाज़ की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
  • Air Purifer लेते वक्त आपको यह ध्यान देना होगा कि जो प्योरिफायर  लेने जा रहे हैं कहीं वह आपके रूम से ज़्यादा बड़ा या ज़्यादा छोटा तो नहीं है। अगर रूम का साइज़ बड़ा है तो बड़ा डिवाइस  वहीं छोटा है तो उसी के हिसाब से लें। इसके लिए आपको पहले अपने रूम का साइज़ भी पता होना चाहिए। इससे आपको बेहतर परफॉर्मेंस भी मिलेगी।
  • एक अच्छा डिवाइस होने की पहचान यही है कि वह कैसा परफॉर्म करता है। आपका Air Purifer कितनी जल्दी आपको रिजल्ट देता है यानी कितनी जल्दी हवा को शुद्ध कर आपको स्वच्छ हवा देता है, यह भी देखना ज़रूरी है। इस बात का पता आप अगर क्लीन एयर डिलीवरी रेट या CADR की मदद से लगा सकते हैं। Air Purifer कितने फीट तक हवा को प्यूरिफाई कर सकता है, इसका पता आसानी से चल जाता है। CADR नंबर जितना ज्यादा होगा एयर फिल्टरेशन उतना बेहतर होगा इसलिए ऐसा Air Purifer लेना चाहिए जिसकी CADR रेटिंग ज्यादा हो।
  • Air Quality Indicator भी Air Purifer का खास हिस्सा है। डिजिटल इंडिकेटर और कलर्ड लाइट्स रियल टाइम में पॉल्यूशन के up और down level को दिखाता है।
  • Air Purifer में सेंसर्स  ज़रूरी है। यह PM2.5 (अल्ट्रा-फाइन डस्ट) और PM10 (फाइन डस्ट) का सटीक न्यूमेरिक मेजरमेंट बताता है। इसके जरिए यह पता लगाया जा सकेगा कि डिवाइस पर एयर प्यूरिफिकेशन स्पीड को कैसे चेंज किया जा सकता है।
  • Air Purifier खरीदते समय उसके "फिल्टर टाइप" के बारे में ज़रूर पता करें। इसके साथ ही ऐसा फ़िल्टर लें जो मार्किट में आसानी से उपलब्ध हो जिससे कि समय-समय  रेप्लस भी करा सकें।
  • यूजर्स को डिवाइस की वॉरंटी पर भी ध्यान देना चाहिए
Connect On :