नए साल से पहले Jio के करोड़ों यूजर्स को झटका! इन दो सस्ते पैक में बड़ा बदलाव, जान सर पकड़ लेंगे!

नए साल से पहले Jio के करोड़ों यूजर्स को झटका! इन दो सस्ते पैक में बड़ा बदलाव, जान सर पकड़ लेंगे!

नया साल आने वाला है लेकिन उससे पहले ही Reliance Jio ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपने दो पैक की वैलिडिटी में बड़ा बदलाव किया है. इससे ग्राहकों को सीधे तौर पर नुकसान हुआ है. Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. जिसकी वजह से कंपनी के करोड़ों यूजर्स पर इसका असर पड़ेगा.

भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio ने अपने सबसे किफायती डेटा वाउचर 19 रुपये और 29 रुपये की वैधता में बड़े बदलाव किए हैं. ये वे डेटा वाउचर हैं जिनका इस्तेमाल ज्यादातर Reliance Jio ग्राहक अपनी शॉर्ट-टर्म डेटा जरूरतों को पूरा करने के लिए करते हैं.

पहले कंपनी ने बढ़ाया था दाम

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि 19 रुपये के वाउचर की कीमत कुछ महीने पहले तक 15 रुपये हुआ करती थी, जबकि 29 रुपये के वाउचर की कीमत 25 रुपये हुआ करती थी. हालांकि, इस साल टैरिफ दाम बढ़ने के बाद वाउचर की कीमत बढ़ा दी गई. कंपनी इसके जरिए एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) के आंकड़े को बढ़ाना चाहती है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

वैलिडिटी में बदलाव

आइए आपको Reliance Jio के इन वाउचर में हुए बदलाव के बारे में बताते हैं. कंपनी ने 19 रुपये और 29 रुपये के डेटा वाउचर की वैलिडिटी बदल दी है. पहले 19 रुपये के वाउचर की वैलिडिटी यूजर के बेस एक्टिव प्लान के समान हुआ करती थी. उदाहरण के लिए अगर यूजर के बेस प्लान की शेष वैलिडिटी 70 दिन थी तो यह 19 रुपये का डेटा वाउचर भी 70 दिनों तक ही काम करता है. इसके अलावा अगर वाउचर का डेटा पहले ही पूरा इस्तेमाल हो जाता तब भी यह खत्म हो जाता है.

TelecomTalk की रिपोर्ट के अनुसार, अब 19 रुपये वाला डेटा वाउचर केवल 1 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा. यानी आप इस डेटा का इस्तेमाल केवल एक दिन के लिए ही कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी 29 रुपये वाले डेटा वाउचर की वैलिडिटी में भी बदलाव किया है. 29 रुपये वाले डेटा वाउचर की वैलिडिटी भी पहले एक्टिव प्लान जितनी होती थी.

अब इस डेटा वाउचर की वैलिडिटी में भी बदलाव किया गया है. Jio का 29 रुपये का डेटा वाउचर अब 2 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है. यानी यूजर्स को इस डेटा इस्तेमाल 2 दिन के अंदर करना होगा. यानी नए साल से पहले ही Jio के कस्टमर्स को बड़ा झटका लगा है.

यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo