ZTE ने भारत में अपनी प्रीमियम नुबिया सीरीज़ के स्मार्टफोंस को भारत में लॉन्च करना आरम्भ कर दिया है और इसका पहला स्मार्टफ़ोन है ZTE नुबिया Z9 मिनी. कंपनी के मुताबिक़ ZTE नुबिया Z9 और Z9 मैक्स इस पहले स्मार्टफ़ोन में अपनी परफॉरमेंस के मुताबिक़ एक दूसरे पर आधारित होंगे. यह एक कैमरा प्रधान स्मार्टफ़ोन है, जिसकी कीमत Rs. 16,999 है और यह अमेज़न.इन के माध्यम से बेचा जाएगा.
ZTE नुबिया Z9 मिनी में आपको इसकी बॉडी के चारों ओर मेटल की एक परत मिल रही है, पर यह इसके अलावा पूरी तरह प्लास्टिक बॉडी से बना है.
इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका 16 मेगापिक्सेल का कैमरा. इसके साथ ZTE ने इसमें कुछ सॉफ्टवेयर फीचर्स को भी जोड़ा है, ताकि इसके कैमरा का पूरा इस्तेमाल किया जा सके.
ZTE नुबिया Z9 मिनी में 5-इंच 1080p IPS डिस्प्ले है, जो की वाकई देखने में काफी प्रीमियम लगती है.
यह नया स्मार्टफ़ोन क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर पर काम करता है और इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम भी है. इसके साथ ही आपको इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
ZTE नुबिया Z9 मिनी एंड्राइड 5.0.2 लोलीपॉप पर चलता है, इसके साथ ही इसमें ZTE का अपना नुबिया यूआई भी है.
इसके बैक साइड पर अगर ध्यान दें तो यह देखने में काफी बढ़िया ग्लास जैसा फील देता है, पर इसपर आपकी उँगलियों के निशान जल्द ही आ जाते हैं. जैसा की आप यहाँ देख सकते हैं.
हालाँकि यह बैक पैनल एक शीशे की तरह दिखता है, पर यह प्लास्टिक से बना है. पर फिर भी यह काफी बढ़िया लगता है.
ZTE नुबिया Z9 मिनी देखने में हुवावे के हॉनर 6 प्लस से काफी मेल खाता है.
हालाँकि फ़ोन देखने में काफी बढ़िया है, पर इसका यूएसबी पोर्ट नीचे की तरफ होना इसे इसमें कुछ कमी कर देता है. इसके साथ ही इसकी फ़िनिशिंग भी श्याओमी मी 4आई और हॉनर 6 प्लस आदि के जैसी नहीं हैं.
अपने 8.2 mm पतला होने के बाद भी ZTE नुबिया Z9 मिनी को सबसे पतला स्मार्टफ़ोन नहीं कहा जा सकता, पर इसके बढ़िया डिजाईन के कारण यह उतना मोटा (thick) भी नहीं लगता.
इसके साथ ही ZTE नुबिया Z9 मिनी ड्यूल-सिम और 4G से लैस स्मार्टफ़ोन है.
ZTE चाहता है कि वह अपने ZTE नुबिया Z9 मिनी स्मार्टफ़ोन को एक प्रीमियम सेगमेंट में देखे, तो ऐसा हो सकता है कि इसकी कीमत सैमसंग और इसके साथ ही एप्पल से मेल खाए.
ZTE के को-फाउंडर फ़ेलिक्स फु ने कहा कि हम अपने स्मार्टफ़ोन कैमरा के साथ भारत में एक इसे इस्तेमाल करने वालों की एक कम्युनिटी का निर्माण करना चाहते हैं.