जैसा कि ZTE ने वायदा किया था, उसने अपने दो नए स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोंस को बार्सिलोना ने चल रहे MWC 2016 में लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने एक Spro Plus “स्मार्ट प्रोजेक्टर” की भी घोषणा की है.
आइये एक नज़र डाल लेते हैं पहले स्मार्टफ़ोन ZTE ब्लेड V7 के स्पेक्स पर...
डिस्प्ले: 5.2-इंच, 1080p
प्रोसेसर: मीडियाटेक MT6753
रैम: 2GB
स्टोरेज: 16GB
कैमरा: 13MP, 5MP
बैटरी: 2500mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0
ZTE ब्लेड V7 स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की FHD डिस्प्ले 1080x1920 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले दी गई है.
फ़ोन के राईट साइड में इसके पावर बटन को जगह दी गई है साथ ही यहीं आप इसकी सिम ट्रे को भी देख रहे हैं. और अगर लेफ्ट साइड पर ध्यान दें तो इसके वॉल्यूम रॉकर बटन मौजूद हैं.
इसमें आपको 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा PDAF और ड्यूल-टोन फ़्लैश के साथ मिल रहा है.
और अब अगर बात करें दूसरे स्मार्टफ़ोन ब्लेड V7 लाइट की तो इस स्मार्टफ़ोन में भी लगभग सभी स्पेक्स मिलते जुलते दिए गए हैं. जैसे कि दोनों ही स्मार्टफोंस मेटल बॉडी के साथ बाज़ार में आये हैं.
आइये एक नज़र डाल लेते हैं दूसरे स्मार्टफ़ोन ब्लेड V7 लाइट के स्पेक्स पर...
डिस्प्ले: 5.0-इंच, 720p
प्रोसेसर: मीडियाटेक MT6735P
रैम: 1GB
स्टोरेज: 8GB
कैमरा: 8MP, 8MP
बैटरी: 2500mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है साथ ही आप यहाँ इसमें दी गई 5-इंच की डिस्प्ले को देख सकते हैं.
फ़ोन के लेफ्ट साइड में इसके वॉल्यूम रॉकर और राईट साइड में इसका पॉवर बटन दिया गया है.
फ़ोन में 8MP का ही रियर कैमरा भी मौजूद है जिसे LED फ़्लैश के साथ दिया गया है.
आइये अब बात करते हैं इसके साथ ही लॉन्च हुए स्मार्ट प्रोजेक्टर की तो कंपनी का यह प्रोडक्ट एंड्राइड 4.4 किटकैट पर काम करता है और यह काफी बढ़िया कहा जा सकता है.