ज़ोपो स्पीड 8 को जानें इन तस्वीरों से...

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Jul 20 2016
ज़ोपो स्पीड 8 को जानें इन तस्वीरों से...

ज़ोपो ने आज भारत में अपना नया फ़ोन ज़ोपो स्पीड 8 लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन आज से ही ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों से उपलब्ध हो गया है. इसकी कीमत Rs. 29,999 रखी गई है. इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका प्रोसेसर, बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 64-बिट मीडियाटेक हेलिओ X20 डेका कोर प्रोसेसर दिया गया है, यह एकमात्र ऐसा प्रोसेसर है जो भारत में किसी फ़ोन में देखा गया है. साथ ही इस फ़ोन में 4GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. हालाँकि कंपनी ने इसकी स्टोरेज को बढाने के बारे में कुछ नहीं कहा है. इससे पहले कि हम आगे बढ़े आइये एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स पर...

ज़ोपो स्पीड 8 को जानें इन तस्वीरों से...

कुछ मुख्य स्पेक्स:

प्रोसेसर: 64-बिट मीडियाटेक हेलिओ X20 डेका कोर

रैम: 4GB

स्टोरेज: 32GB

रियर कैमरा: 21MP (Sony IMX230 sensor) ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ

फ्रंट कैमरा: 8MP LED फ़्लैश के साथ 

डिस्प्ले: 5.5-इंच 1080p IPS FHD

ओएस: एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो 

बैटरी: 3600mAh

कीमत: Rs. 29,999

ज़ोपो स्पीड 8 को जानें इन तस्वीरों से...

आप यहाँ इस तस्वीर में देख सकते हैं इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है.

ज़ोपो स्पीड 8 को जानें इन तस्वीरों से...

इसके साथ ही इसमें सोनी का IMX 230 सेंसर 21MP का रियर कैमरा ड्यूल LED फ़्लैश के साथ दिया गया है साथ ही इसके ठीक नीचे आप इस स्मार्टफ़ोन में दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर भी देख सकते हैं.

ज़ोपो स्पीड 8 को जानें इन तस्वीरों से...

अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसकी डिस्प्ले पहली नज़र में काफी बढ़िया लग रही है लेकिन इसके बारे में पुख्ता तौर पर तभी कहा जा सकता है जब इसका रिव्यु हो जायेगा. बता दें कि फ़ोन में आपको 5.5-इंच की 1080p IPS FHD डिस्प्ले दी गई है. साथ ही आप इसके दायीं ओर इसके पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन्स को देख सकते हैं. फ़ोन के डिजाईन भी औसत है इस कीमत में आपको बढ़िया मेटल डिजाईन वाला फ़ोन मिल जाएगा.

ज़ोपो स्पीड 8 को जानें इन तस्वीरों से...

अगर इस फ़ोन के निचली ओर ध्यान दें आपको यहाँ इसका USB-Type C पोर्ट दिख जाएगा, जो आजकल हर एक फ़ोन में नज़र आ रहा है इसकी शुरूआत सबसे पहले नेक्सस के फोंस से हुई थी.

ज़ोपो स्पीड 8 को जानें इन तस्वीरों से...

फ़ोन में इसकी बायीं ओर इसकी ड्यूल सिम ट्रे दी गई है जिसे आप यहाँ देख सकते हैं साथ ही बता दें कि फ़ोन में आपको एक नॉन-रिमूवेबल 3600mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है.

ज़ोपो स्पीड 8 को जानें इन तस्वीरों से...

बता दें कि फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. 

ज़ोपो स्पीड 8 को जानें इन तस्वीरों से...

यहाँ आप इसकी डिस्प्ले को एक बार और देख सकते है.

ज़ोपो स्पीड 8 को जानें इन तस्वीरों से...

फ़ोन के एक बैक की एक और तस्वीर आप यहाँ देख सकते हैं, अगर इस स्मार्टफोन की कीमत में कुछ कमी की गई होती और अगर इसे मेटल बॉडी से लैस किया गया होता तो ये स्मार्टफ़ोन भारत में अपनी जगह जरुर बना सकता था.