ज़ोपो स्पीड 7: पहली झलक

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Aug 27 2015
ज़ोपो स्पीड 7: पहली झलक

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ज़ोपो ने भारतीय बाज़ार में अपना फ़ोन स्पीड 7 उतारा है. ज़ोपो स्पीड 7 एक मध्यम श्रेणी का फ़ोन है और इसमें जो फीचर्स दिए गए हैं वह भी मध्यम श्रेणी के ही हैं. भारतीय बाज़ार में इस फ़ोन का मुकाबला श्याओमी Mi4i और आसुस जेनफोन 2 से होगा, क्योंकि इसकी कीमत को 12,999 रूपये है. हमें इस फ़ोन के लॉन्च के समय कुछ टाइम इस फ़ोन को इस्तेमाल करने को मिला और यहाँ हम आपको बता रहे हैं कि पहली नज़र में हमें ये फ़ोन कैसा लगा.

ज़ोपो स्पीड 7: पहली झलक

ज़ोपो स्पीड 7 के स्पेक्स 

प्रोसेसर: मीडियाटेक 6753 ओक्टा-कोर

रैम: 3GB

डिस्प्ले: 5-इंच, 1080X

स्टोरेज: 16GB

कैमरा: 13.2MP रियर कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा 

बैटरी: 2500mAh

ज़ोपो स्पीड 7: पहली झलक

ज़ोपो स्पीड7 में 5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसकी डिस्प्ले के व्यूइंग एंगल्स काफी अच्छे हैं. डिस्प्ले पर सबकुछ अच्छा दिखता है. 

ज़ोपो स्पीड 7: पहली झलक

डिस्प्ले के उपर ही 5MP का  फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसका कैमरा सॉफ्टवेर भी अच्छा है. हालांकि कुछ भी फैंसी चीज़ नहीं दी गई है, सब कुछ साफ़ सुथरा दिखाई देता है.

ज़ोपो स्पीड 7: पहली झलक

सामने की तरफ से देखने पर इस फ़ोन का डिज़ाइन काफी आम दिखता है, लेकिन साइड की ट्रिम और पीछे का कवर इसके डिज़ाइन को सुंदर बनाता है. साइड से देखने पर लगता है की इसको बनाने के लिया मेटल का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. इस फ़ोन को साइड से और पीछे से कवर करने के लिया प्लास्टिक का यूज़ किया गया है. हालांकि इस फ़ोन का मुकाबला असुस और जेनफोन 2 जैसे फोंस से हैं, जिनका डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है.

ज़ोपो स्पीड 7: पहली झलक

इस फ़ोन में पीछे की तरफ सिंगल एलइडी फ़्लैश के साथ 13.2MP का कैमरा दिया गया है. आपको बता दें की इसमें f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा लेंस दिया गया है, लेकिन हमारे हिसाब से इसमें रंग काफी फीके दिखाई पड़ते हैं.

ज़ोपो स्पीड 7: पहली झलक

यहाँ जो फोटो शो हो रही है वो हमने ज़ोपो स्पीड 7 से ली है. आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिये की इसका कैमरा कैसा है.

ज़ोपो स्पीड 7: पहली झलक

ये तस्वीर भी ज़ोपो स्पीड 7 से ही ली गई है.

ज़ोपो स्पीड 7: पहली झलक

इस फ़ोन में एक 2500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे की हटाया भी जा सकता है. जबकि आजकल ज्यादातर फोंस में रिमूवेबल बैटरी नहीं आ रही हैं. कुछ लोगों को ये सुविधा अच्छी लग सकती है. हालांकि इस केटेगरी में आने वाले ज्यादातर फोंस में 3000mAh पॉवर की बैटरी आ रही है.