एक टाइम था जब दूध मांगों दूध देंगे, कश्मीर मांगों चीर देंगे जैसे फिल्मों के डायलॉग खूब लोकप्रिय हुए। हालांकि, इससे इंस्पायर होकर अब काई कंपनियों ने बड़े मजेदार तरीके से क्रिएटिव्स साझा करने शुरू किए हैं। ऐसे ही कुछ हम आपके लिए ढूंढ ले हैं। यह सब Zomato और Blinkit के साथ शुरू हुआ, जिन्होंने अपने 'नए सहयोग' के हिस्से के रूप में आइकोनिक डायलॉग के साथ बिलबोर्ड की तस्वीरें पोस्ट की थीं। Zomato ने पिछले साल जून में Blinkit (पहले Grofers) को 4,447.48 करोड़ रुपये में खरीदा था और इसके बाद काई ब्रांड्स ने इस ट्रेंड को फॉलो करना शुरू कर दिया।
Image Credit: Twitter/ @zomato
Blinkit की बात करें तो ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड, डी/बी/ए ब्लिंकिट एक भारतीय इन्स्टेन्ट डिलीवरी सर्विस है जिसे पहले ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था। इसकी शुरुआत दिसंबर 2013 में हुई थी और यह गुड़गांव में स्थित है। इसके बाद काई ब्रांड्स ने इस ट्रेंड को फॉलो करना शुरू कर दिया।
Image Credit: Twitter/ @letsblinkit
Mumbai Police का यह बिलबोर्ड आपको जरूर देखना चाहिए जो काफी मजेदार दिखाई देता है।
Image Credit: Twitter/ @MumbaiPolice
Delhi Police का अंदाज कुछ और रहा। यहां लोगों के लिए सेफ्टी वॉर्निंग का संदेश दिया गया है।
Image Credit: Instagram/ delhi.police_official
Netflix भी कहां पीछे रहने वाला है तो इसलिए आ गया Wednesday के साथ।
Image Credit: Twitter/ @NetflixIndia
KitKat का बिलबोर्ड कुछ इस अंदाज से नजर आया। KitKat ब्रेक तो बनता है।
Image Credit: Instagram/ @kitkatindia
Hajmola का कहना है, सबको डाइजेस्ट करने का जिम्मा हम लेंगे।
Image Credit: Instagram/ hajmolaindia
मेट्रीमोनियल कंपनी प्यार मांगने पर शादी का वादा कर रही है।
Image Credit: Instagram/ jeevansathi_com
HDFC 10 सेकंड में लोन डिसबर्सल का वादा किया। हालांकि, कोई खुशी की बात नहीं क्योंकि ये पैसा वापिस तो देना ही होगा।
Image Credit: Twitter/ @HDFC_Bank
दूध और खीर तो तब ऑर्डर करेंगे जब सही इंटरनेट कनेक्शन हो। देखें ACT ने क्या कहा
Image Credit: Twitter/ @ACTFibernet
Housing India ने कुछ ऐसे किया ट्रेंड को फॉलो
Image Credit: Instagram/ housingindia
Protab Healthcare ने अपने अंदाज में ट्रेंड को फॉलो करते हुए समाधान भी दे दिया है।
Image Credit: Instagram/
protabhealthcare
पी सेफ ने ब्लिंकिट की 'मिनट डिलीवरी के भीतर' पर बैंकिंग करके इसे सुरक्षित खेला।
Image Credit: Twitter/ @vikkivik
वहीं Bajaj ने कुछ इस तरह 3 मिनट में लोन अप्रूवल को किया प्रमोट
Image Credit: Twitter/ @BajajAutoFin
लॉजिस्टिक्स की भी दिक्कत नहीं!
Image Credit: Twitter/ @edgistify
इतना ही नहीं ये दूध और खीर के लिए भैंस भी आ गई है!
Image Credit: Twitter/ @deepigoyal
यहां भी आपका Attention चाहिए!
Image Credit: Instagram/ curiouscat_co
फंडिंग चाहिए तो वो भी मिलेगी!
Image Credit: Twitter/ @JoinGraviton
प्यार वो भी सच्चा...
Image Credit: Instagram/ thetrulymadly