यू यूफ़ोरिया अभी हाल ही में लॉन्च हुआ है और इसकी कीमत तो मानो आपको इसे लेने पर मजबूर कर देती है, इसकी कीमत Rs. 6,999 है. और लग रहा है कि यह बाज़ार में मौजूद कई स्मार्टफोंस से कड़ी टक्कर लेने वाला है. तो जब तक हम इसके रिव्यु पर काम कर रहे हैं, जिसके बाद इसके बारे में खुलकर जान पायेंगे, तब तक इस स्मार्टफ़ोन पर एक नज़र डाल लीजिये, हमें इस स्मार्टफोन के साथ कुछ वक़्त गुजारा है, आप भी जानिये इस स्मार्टफ़ोन के क्या है ख़ास और कहाँ रह गई है कमी.
परफॉरमेंस
अगर स्पेक्स की बात करें तो यह तीनों ही स्मार्टफ़ोन स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर पर चलते हैं. इसके साथ ही इनमें एड्रेनो 306 जीपीयू भी है. अगर बात करें रैम की तो मोटो ई में केवल 1GB की रैम है, जबकि अन्य दो में 2GB की रैम है. और अधिक जानने के लिए आगे की स्लाइड्स पर जाइए.
एनटूटू बेंचमार्क
एनटूटू बेंचमार्क में मोटो ई और यू यूफ़ोरिया दोनों ही लेनोवो से काफी आगे हैं, इसका कारण वाईब यूआई हो सकता है.
गीकबेंच 3
यहाँ तीनों की परफॉरमेंस काफी मिलती जुलती दिखाई दे रही है. इसके अलावा यू यूफ़ोरिया इनसे कुछ आगे है.
GFX बेंच मैनहेटन
अगर केवल ग्राफ़िक परफॉरमेंस की बात करें तो मोटो ई अपने एड्रेनो 306 के कारण कुछ अधिक अच्छा मालूम पड़ता है. इसका कारण मोटो ई की छोटा और कम रेजोल्यूशन वाला कैमरा भी हो सकता है. जबकि आप देख रहे हैं कि यहाँ ऑफस्क्रीन टेस्ट में तीनों का परिणाम मिलता जुलता ही है.
3D मार्क आइस स्टॉर्म एक्सट्रीम
दूसरी ओर अगर देखें तो, 3D मार्क, जोकि सिस्टम के लिए एक बढ़िया बेंचमार्क है, जीपीयू को अगर छोड़ दें तो, जो दिखा रहा है कि मोटो ई बाकी दोनों स्मार्टफ़ोन से कुछ पीछे है. बाकी दोनों स्मार्टफोंस में ज्यादा रैम होने के कारण भी मोटो ई इनसे पिछड़ जाता है.
कैमरा
जहां मोटो ई में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है वहीँ बाकी दोनों स्मार्टफोंस में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है. आप इनके द्वारा ली गई कुछ तस्वीरें अगली स्लाइड्स में देख सकते हैं.
नोट: यहाँ दिखाई गई तसवीरें ओरिजिनल नहीं हैं उन्हें क्रॉप किया गया है, पर आप इनसे ओरिजिनल तस्वीरों का अंदाजा लगा सकते हैं.
इनडोर फ्लोरेसेंट लाइट में
बायें से दायें: मोटो ई, लेनोवो ए6000 प्लस, यू यूफ़ोरिया
यहाँ यू यूफ़ोरिया का कैमरा कुछ निराश करता है. पर यह साफ तौर पर मोटो ई से कहीं बेहतर हैं, दोनों कलर रिप्रोडक्शन और डिटेल्स के मामले में, यह बिलकुल भी लेनोवो ए6000 प्लस से मेल नहीं खाता और श्याओमी रेडमी 2 से तो कतई नहीं.
कलर्स
ऊपर से नीचे की ओर: मोटो ई, ए6000 प्लस, यू यूफ़ोरिया
यू यूफ़ोरिया से ली गई तसवीरें काफी धुंधली हैं, जो इन्हें काफी धो सा देती हैं. आप यहाँ इस तस्वीर में देख सकते हैं कि मोटो ई से तुलना करने पर यह तसवीरें काफी अच्छी हैं. यहाँ पीले, गुलाबी और लाल रंगों में काफी धुंधलाहट है.
बनावट और डिजाईन
डिजाईन के तौर पर देखें तो, तीनों में यू यूफ़ोरिया साफ़ तौर पर एक बढ़िया और आकर्षक दिखने वाला स्मार्टफ़ोन है. इसके किनारों पर मेटल काफी बढ़िया दिख रही है, और साथ ही यह फ़ोन को एक प्रीमियम लुक प्रदान कर रही है. और अगर मजबूती की बात करें तो मोटो ई (4G) एक बढ़िया मज़बूत डिवाइस है.
साइज़
जहां तीनों ही स्मार्टफोंस होल्ड करने में काफी आसान है और इनका साइज़ भी काफ़ी बढ़िया है, पर मोटो ई एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफ़ोन कहा जा सकता है. यू यूफ़ोरिया के घुमे हुए किनारे इसे एक बढ़िया नाइस लुक प्रदान करता है, हालाँकि अगर बात करें मोटो ई की तो इसकी ग्रिप ज्यादा शानदार है, इसके लिए इसकी रबड़ ग्रिप को धन्यवाद देना चाहिए.
इश्यूज
जैसा की आप जानते हैं कि यू यूफ़ोरिया की अपनी कमियाँ और ताकत है. पर अभी हम अपने रिव्यु से पहले अपने जजमेंट को रोक कर रखते हैं, पर यहाँ कुछ इश्यूज हैं जो हमने यू यूफ़ोरिया में देखें हैं.
डिस्प्ले में इश्यूज
एक चीज़ जो हमने यू यूफ़ोरिया में देखी है, और वह है इसकी डिस्प्ले पर ज्यादा दिखाई देता गुलाबीपन, जो काफी ध्यान भंग करने वाला है. इसकी डिस्प्ले शार्प है इस समस्या के चलते अच्छी नहीं दिखती.
बटन्स
यू यूफ़ोरिया के साइड में दिए गए बटन्स बिलकुल भी ठीक नहीं लग रहे हैं. हमारे रिव्यु डिवाइस में पॉवर बटन बेंट हो गया है. यह इसलिए भी हुआ है क्योंकि वॉल्यूम बटन्स से यह काफी बड़ा है.