यू टेलीवेंचर्स ने अपना दूसरा स्मार्टफ़ोन कल भारत में लॉन्च कर दिया. इस स्मार्टफ़ोन में कुछ ऐसे नए फीचर्स है जो बजट सेगमेंट के लिए नए हैं. ये स्मार्टफ़ोन हमारे पास है चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं कि इस स्मार्टफ़ोन में है क्या.
इसके सामने की ओर से शुरुआत करते हैं; इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच 720p IPS डिस्प्ले है.
इस कीमत में इसका आईपीएस पैनल काफी बढ़िया लग रहा है. पर इसके रंग कुछ हलके हैं.
इसके साथ ही इसके डिस्प्ले पर गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है, जो इसके और अधिक सुरक्षा प्रदान करता है.
इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन साइनोजेन CM12 पर चलता है जो कि एंड्राइड लोलीपोप पर आधारित है.
अपने वर्ग का यह पहला स्मार्टफ़ोन है जिसके इर्द गिर्द (चारों ओर) मेटल बैंड हो रखा है.
और असब आते हैं इसके पीछे की ओर, स्मार्टफ़ोन के पीछे की ओर मैट प्लास्टिक का बैक पैनल है, जो काफी बढ़िया मालूम पड़ रहा है.
इसके नीचे यानी बॉटम पर ध्यान दें तो स्मार्टफोंस के ग्रिल्स के अन्दर इस स्मार्टफ़ोन के स्पीकर हैं.
इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है, और साथ ही आपको एक एलईडी फ़्लैश भी इसके बगल में ही देखने को मिल जायेगी.
साइनोजेन कैमरा ऐप में आपको एक साफ़ इंटरफ़ेस दिख जाएगा, कुलो मिलकर कहा जा सकता है कि इसका कैमरा साफ़ है.
इसके बैक पर अगर नज़र डालें तो यह आसानी से हट जाता है, कहा जा सकता है कि यह रिमूवेबल है. इसके साथ ही इसमें 2300mAh की बैटरी भी है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको ड्यूल-सिम स्लॉट और एक माइक्रोएसडी स्लॉट भी दिख रहा होगा.
हमें इसके साथ कुछ बेंचमार्क टेस्ट भी किये हैं, यहाँ आप एनटूटू के स्कोर्स देख सकते हैं.
और यू यूफ़ोरिया ने यह स्कोर 3Dमार्क अनलिमिटेड में प्राप्त किया है.
यहाँ आप देख सकते हैं कि मोटो ई (सेकंड जेन)(बायीं ओर) और लेनोवो ए6000 प्लस (दायीं ओर) से इसके साइज़ की तुलना देख सकते हैं.
तो अंत में कुलमिलाकर यह कहा जा सकता है कि यू यूफ़ोरिया बजट सेगमेंट में आने वाले स्मार्टफोंस से कड़ी टक्कर लेने वाला है. पर यह इनसे किस हद तक मुकाबला करेगा? इसके लिए आपको इसके फुल रिव्यु तक इंतज़ार करना होगा.