ज़ोलो ब्लैक की पहली झलक

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Jul 13 2015
ज़ोलो ब्लैक की पहली झलक

ज़ोलो के ब्लैक ब्रांड के अंतर्गत लॉन्च हुए स्मार्टफ़ोन के बारे में आप यहाँ विस्तार से जान सकते हैं. ज़ोलो ब्लैक स्मार्टफ़ोन कई खूबियों से लैस है लेकिन इसमें कई खामियां भी हो सकती हैं, जो हमारे लिए इसी लेने से पहले जानना बहुत जरुरी है. आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन फ़ोटो लेने के शौकीनों के लिए बढ़िया फ़ोन कहा जा सकता है क्योंकि इसे ड्यूल-कैमरा से कपल किया गया है. हमें इसके साथ समय बिताने एक सुनेहरा मौका मिला तो हम आपके लिए ले आयें हैं इसकी पहली झलक... आपको पसंद आयेगा ये स्मार्टफ़ोन...! आगे की स्लाइड्स में आप इसके बारे में विस्तार से जान पाएंगे.

ज़ोलो ब्लैक की पहली झलक

अगर इसके फ्रंट की बात करें, तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसकी डिस्प्ले 1080p रेजोल्यूशन के साथ 401ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आपको मिल रही है. इसके साथ ही इसमें IPS LCD पैनल से कपल किया गया है. इसके साथ ही यह गोरिला ग्लास 3 से प्रतेक्टेद भी है.

ज़ोलो ब्लैक की पहली झलक

अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 2GB की रैम भी दी गई है, इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.

ज़ोलो ब्लैक की पहली झलक

आपको बता दें कि ज़ोलो का यह स्मार्टफ़ोन अपने खुद के हाइव एटलस UI के साथ कपल एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है.

ज़ोलो ब्लैक की पहली झलक

इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में स्क्रीन पर नेविगेशन कीस हैं, और जब आप इनका इस्तेमाल करते हैं तो यह लाइटअप हो जाती हैं.

ज़ोलो ब्लैक की पहली झलक

इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है जिसके साथ आपको फ्रंट फेसिंग फ़्लैश भी कपल की गई है.

ज़ोलो ब्लैक की पहली झलक

और अगर इस स्मार्टफ़ोन की कुछ बड़ी खासियतों की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में बैक को गोरिला ग्लास 3 से प्रोटेक्शन दिया गया है, इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको ओलियोफोबिक कोटिंग दी गई है जिससे इसपर निशान न पड़े और साथ ही फिंगरप्रिंट्स भी न आयें.

ज़ोलो ब्लैक की पहली झलक

और इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है और इसके साथ ही 2 मेगापिक्सेल का एक कैमरा और भी दिया गया है. इस ड्यूल-कैमरा के साथ आपको एक फ़्लैश भी मिल रही है.

ज़ोलो ब्लैक की पहली झलक

फोन के नीचे की ओर स्पीकर और माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिए गए हैं.

ज़ोलो ब्लैक की पहली झलक

इसके साथ ही फ़ोन के राईट की तरफ पॉवर बटन के साथ साथ वॉल्यूम रॉकर बटन्स भी हैं.

ज़ोलो ब्लैक की पहली झलक

इसके अलावा दूसरी ओर, एक सिम ट्रे दी गई है जो दो सिम कार्ड्स को होल्ड कर सकने में सक्षम है. इसके साथ ही आप एक सिम कार्ड स्लॉट को माइक्रो एसडी कार्ड के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं.

ज़ोलो ब्लैक की पहली झलक

और अंत में, इस स्मार्टफ़ोन के टॉप में एक 3.5mm के हेडफ़ोन जैक है. इसके साथ साथ एक सेकेंडरी माइक्रोफोन भी यहाँ दिया गया है.