शाओमी रेड्मी नोट 3: बनावट और डिजाईन की तुलना

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Mar 07 2016
शाओमी रेड्मी नोट 3: बनावट और डिजाईन की तुलना

शाओमी रेड्मी नोट 3 के साथ शाओमी ने भारत में बजट सेगमेंट में एक बार फिर से तहलका मचा दिया है. लेकिन जिस डिजाईन और बनावट के साथ ये स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च किया है उसे पहले से ही बाज़ार में मौजूद कई स्मार्टफोंस टक्कर दे रहे हैं, जैसे LeEco Le 1s और हॉनर 5X. आइये जानते हैं आखिर कौन से स्मार्टफ़ोन का डिजाईन और बनावट ज्यादा बढ़िया है.

शाओमी रेड्मी नोट 3: बनावट और डिजाईन की तुलना

इन तीनों स्मार्टफोंस में ही अलग अलग प्रोसेसर दिए गए हैं, जैसा कि आपने हमारे रिव्यु में देखा है. लेकिन जब परफॉरमेंस की बात आती है रेडमी नोट 3 बाकी के दो स्मार्टफोंस को काफी पीछे छोड़ देता है. हालाँकि तीनों ही स्मार्टफोंस में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है और इनमें मेटल यूनीबॉडी डिजाईन भी दिया गया है.

शाओमी रेड्मी नोट 3: बनावट और डिजाईन की तुलना

अगर डिस्प्ले से इन स्मार्टफ़ोन के बारे में शुरुआत करें तो बढ़िया होगा, तीनों ही स्मार्टफोंस में 5.5-इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है. लेकिन अगर आप स्क्रीन के बॉडी रेश्यो की बात करते हैं तो Le 1s सबसे आगे निकल जाता है. इसके साथ ही इसके व्युविंग एंगल्स भी बढ़िया है लेकिन अगर आप रेडमी नोट 3 की बात करें तो इसकी डिस्प्ले तीनों फोंस में सबसे ब्राइट है.

शाओमी रेड्मी नोट 3: बनावट और डिजाईन की तुलना

तीनों ही फोंस में मेटल काफी बढ़िया लग रहा है. लेकिन Le 1s का ग्रिप बहुत बढ़िया है. साथ ही यह तीनों  फोंस में सबसे थिन भी है.

शाओमी रेड्मी नोट 3: बनावट और डिजाईन की तुलना

बता दें कि तीनों ही स्मार्टफोंस में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है लेकिन आप अंतर यहाँ देख सकते है.

शाओमी रेड्मी नोट 3: बनावट और डिजाईन की तुलना

तीनों स्मार्टफ़ोन की बनावट में मेटल का ज्यादा इस्तेमाल है, तीनों के ही टॉप और बॉटम में आपको प्लास्टिक की स्ट्रिप्स देखने को मिल जाएँगी.

शाओमी रेड्मी नोट 3: बनावट और डिजाईन की तुलना

जहां हॉनर 5X और Le 1s में स्पीकर जो हैं वह फ़ोन के बॉटम में दिए गए हैं जो इसे एक पारंपरिक डिजाईन से परिपूर्ण करते हैं.

शाओमी रेड्मी नोट 3: बनावट और डिजाईन की तुलना

तीनों फोंस में आपको ड्यूल-सिम सुपोर्ट मिल रहा है लेकिन इनके माइक्रोएसडी कार्ड का काम अलग अलग है. Le 1s में आपको माइक्रोएसडी सपोर्ट मिल ही नहीं रहा है. और बाकी दोनों में आपको माइक्रोएसडी सपोर्ट मिल रही है.