शाओमी ने अभी कुछ समय पहले ही भारत में अपने सबसे सस्ते 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन रेडमी 4A को लॉन्च किया है. शाओमी रेड्मी 4A आज दोपहर 12 बजे अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होगा . अगर आप भी एक सस्ता 4G फ़ोन लेने के बारे में सोच रहे थे तो आप इसे ले सकते हैं. इस फोन की कीमत 5,999 रुपए है. शाओमी रेडमी 4A में कई शानदार फीचर्स है जो इस फोन को एक अच्छा बजट फोन बनाते हैं. यह फोन उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो 6 हजार से कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं.
डिस्प्ले: 5 इंच, 720p
SoC: क्वालकम स्नैपड्रैगन 425
रैम: 2GB
स्टोरेज: 16GB
बैटरी: 3120mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो
कनेक्टिविटी: 4G VoLTE, इंफ्रारेड सेंसर
सिम: हाइब्रिड सिम स्लॉट
रेडमी का 4A काफी हद तक रेडमी 3S जैसा ही है. इस डिवाइस का स्क्रीन साइज, रिजल्यूशन रेडमी 3S जैसा है यहां तक कि कैमरा और पॉवर बटन की पोजीशन बिल्कुल रेडमी 3S जैसी है.
हालांकि इस फोन की बिल्ड क्वालिटी रेडमी 3S से अलग है. इस डिवाइस में प्लास्टिक से बना इक्सटीरियर है पर इस्तेमाल किए गए मटेरियल की क्वालिटी अच्छी है.
इस डिवाइस में 5 इंच का HD डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले का रिस्पॉन्स भी अच्छा है. इस डिवाइस में यूजर इंटरफेस MIUI 8 है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है.
इस डिवाइस में पावर और वॉल्यूम की हैंडसेट की दायीं तरफ मौजूद है. डिवाइस में मौजूद तीन नेविगेशन की मौजूद हैं जो केपैसिटिव है और बैकलिट नहीं है.
शाओमी ने अपनी इस डिवाइस में IR ब्लास्टर भी मौजूद है. 6 हजार से कम कीमत में चुनिंदा हैंडसेट्स में ही यह फीचर मौजूद है.
इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल कैमरा है जो ऑटोफोकस और HDR सपोर्ट करता है. इस कैमरे से अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं.
इस डिवाइस के बैक पैनल पर सिंगल स्पीकर है जिसका ऑडियो काफी लाउड है.