शाओमी ने भारत में अपना रेड्मी 3S, 3S प्राइम स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है, स्मार्टफोन में मेटल बॉडी दी गई है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, स्मार्टफ़ोन को 2GB/16GB रैम/स्टोरेज और रेड्मी 3S प्राइम को 3GB/32GB रैम/स्टोरेज वर्ज़न में पेश किया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि स्मार्टफोन को आप गोल्ड, ग्रे, और सफ़ेद रंगों में ले सकते हैं. इसके साथ ही अगर इनकी कीमत की बात करें तो स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,999 और Rs. 8,999 है. स्मार्टफ़ोन में आपको 5-इंच की HD डिस्प्ले मिल रही है. साथ ही इसमें आपको क्वाल-कॉम का स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर मिल रहा है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है इसके अलावा बता दें कि इसमें आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है. अगर ओरिजिनल रेड्मी नोट 3 की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं था, इसे चीन में लॉन्च किया गया था. इसके साथ साथ बता दें कि हालाँकि, स्मार्टफ़ोन रेड्मी नोट 3 से छोटा है लेकिन इसकी बैटरी है, इसमें 4100mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है. इस कीमत में यह स्मार्टफ़ोन Lenovo Vibe K5 Plus और Coolpad Note 3 को कड़ी टक्कर दे रहा है साथ ही इसे हमने रेड्मी नोट 3 और LeEco Le2 से भी तुलना करके देखा है.
इससे पहले कि हम शुरू करें आइये एक नज़र डाल लेते हैं शाओमी रेड्मी 3S के फीचर्स पर:
डिस्प्ले: 5-इंच, 720p
प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 430
रैम: 2/3GB
स्टोरेज: 16GB/32GB
कैमरा: 13MP, 5MP
बैटरी: 4100mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0.1
कीमत: Rs. 6,999/8,999
AnTuTu
यहाँ आप इसके इस बेंचमार्क के स्कोर को देख सकते हैं.
3DMark Unlimited
Geekbench Single-core
ये स्कोर भी आप यहाँ देख सकते हैं.
Geekbench Multi-core
GFXBench Manhattan 3.1
कैमरा परफॉरमेंस: बेहतर रौशनी में
कैमरा परफॉरमेंस: कम रौशनी में
कम रौशनी में भी इसका कैमरा काफी बढ़िया है. आप इस तस्वीर में देख सकते हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि इस तस्वीर को रीसाइज़ किया गया है.
Battery life