इसमें कोई भी दोराय नहीं है कि पिछले कुछ महीनों से श्याओमी Mi4i और ज़ेनफोन 2 काफी चर्चा में रहे हैं. आसुस का नया ज़ेनफोन तो अब तक सबसे बढ़िया स्मार्टफोंस की फेहरिस्त में अपना स्थान बनाए हुए है, जबकि श्याओमी को अपने पहले भारत के लिए बनाये गए स्मार्टफोन से काफी आशा है. यहाँ हमने आपके लिए इन दोनों की तुलना की है जिसके बाद आपके लिए यह आसान हो जाएगा कि इनमें से कौन सा बेहतर, बढ़िया है. आपको याद दिला दें कि हमने आसुस ज़ेनफोन 2 (2GB) वैरिएंट को चुना है इस तुलनात्मक अध्ययन के लिए... आगे की स्लाइड्स में आप इनके बारे में विस्तार से जान पाएंगे.
सबसे पसंदीदा एनटूटू बेंचमार्क रैंक में ज़ेनफोन 2 श्याओमी Mi4i से कुछ आगे है. यहाँ यह भी देखने वाली बात है कि दोनों ही स्मार्टफोंस में 1080p डिस्प्ले है पर आसुस ज़ेनफोन का साइज़ बड़ा है. यहाँ हमें वनप्लस वन को इस लिए शामिल किया है ताकि आप आसानी से इनके बीच तुलना कर सकें.
गीकबेंचमार्क 3 टेस्ट ने परफॉरमेंस को सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट्स में बदल दिया है या ऐसा भी कह सकते हैं कि तोड़ दिया है. यहाँ इस बेंचमार्क का परिणाम भी आप यहाँ आसानी से देख सकते हैं.
जो सबसे बड़ा अंतर है वह आपको इनके जीपीयू में देखने को मिलता है. जहां ज़ेनफोन 2 से श्याओमी Mi4i को पीछे छोड़ दिया है. इसके लिए आसुस ज़ेनफोन 2 के पॉवरवीआर प्रोइसस्सर को जिम्मेदार माना जाना चाहिए.
3D मार्क टेस्ट, इसके माध्यम से ग्राफ़िक को जांचा जाता है. यहाँ भी आप देख सकते हैं कि आसुस ज़ेनफोन 2 श्याओमी Mi4i से आगे निकल गया है.
कैमरा
बायीं ओर श्याओमी Mi4i, दायीं ओर आसुस ज़ेनफोन 2
इस मामले में श्याओमी Mi4i आगे निकल गया है और कहा जा सकता है कि 15 हजार में आने वाले स्मार्टफोंस में श्याओमी में बढ़िया कैमरा दिया गया है. ज़ेनफोन 2 का कैमरा भी बुरा नहीं है पर तुलना करें तो श्याओमी Mi4i आगे निकल जाता है. आप तस्वीर में इस अंतर को देख सकते हैं.
ऊपर श्याओमी Mi4i और नीचे आसुस ज़ेनफोन 2
आप यहाँ आसुस ज़ेनफोन 2 से ली गई तस्वीरों में येलो, पिंक और ब्लू रंग में चमक की कमी को आसानी से देख सकते हैं. यह तस्वीरे फ्लोरोसेंट रोशनी में ली गई हैं. यह एक पहलू है यहाँ आसुस ज़ेनफोन 2 में कमी नज़र आ रही है.
विडियो टेस्ट में आसुस ज़ेनफोन 2 की बैटरी लगभग 14 घंटे तक चली, जो बाकी दोनों स्मार्टफोंस से काफी बढ़िया परफॉरमेंस कही जा सकती है, आप इसे तस्वीर के माध्यम से भी अच्छी प्रकार से समझ सकते हैं.
गीकबेंचमार्क 3 बैटरी टेस्ट में रेगुलर इस्तेमाल करने के बाद पता चलता है कि आसुस ज़ेनफोन 2 की बैटरी श्याओमी Mi4i से बढ़िया नहीं है, यहाँ इस ग्राफ़िक से आप अच्छे से समझ सकते हैं.
तो यह कहना आसान है कि इन दोनों स्मार्टफोंस के बीच जो बड़ा अंतर है वह कैमरा और परफॉरमेंस पर टिका है. आप यहाँ देखकर जान ही गए होंगे कि दोनों की अपनी अपनी कमियाँ और खूबियाँ है. चलिए हम अपना या तुलनात्मक अध्ययन और बहुत से पहलुओं के साथ जारी रखें तब तक आप अपनी पसंद हमें बताइये, आपको दोनों में से कौन सा स्मार्टफोंस ज्यादा बढ़िया लगा?