श्याओमी Mi4i: परफॉरमेंस टेस्ट और कैमरा सैम्पल्स

द्वारा Prasid Banerjee | अपडेटेड Apr 27 2015
श्याओमी Mi4i: परफॉरमेंस टेस्ट और कैमरा सैम्पल्स

अपने श्याओमी Mi3 को भारतीय बाजारों से वापिस लेने से पहले अब तक कंपनी के पास Rs. 10 से Rs. 15 हजार के बीच का कोई आकर्षक स्मार्टफ़ोन नहीं था. लेकिन इससे पहले की श्याओमी ऐसा करता उसने Rs. 12,999 की कीमत का अपना नया स्मार्टफ़ोन श्याओमी Mi4i लॉन्च किया. कहा जा सकता है कि यह स्मार्टफ़ोन बाज़ार में बने गैप को तो भरेगा ही उसके साथ ही यह आसुस ज़ेनफ़ोन 2 से भी कड़ी टक्कर लेगा. अभी हम इसका टेस्ट कर रहे हैं, परन्तु आपकी जल्दी को देखते हुए हम आपके लिये ला रहे हैं कुछ शुरूआती टेस्टिंग रिजल्ट्स.

श्याओमी Mi4i: परफॉरमेंस टेस्ट और कैमरा सैम्पल्स

परफॉरमेंस

हम उस बिंदु से इसकी शुरुआत कर रहे हैं जिसमें इस फ़ोन में आते ही अपनी अलग पहचान बनाई है. एक अच्छी कीमत पर कंपनी ने आपको एक हाई-एंड परफॉरमेंस प्रदान करने वाला स्मार्टफ़ोन दिया है. इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर है, पर श्याओमी कहता है कि यह एक सेकंड जेनेरेशन का स्मार्टफ़ोन है, जो बहुत तेज़ काम करता है. हमने इस स्मार्टफ़ोन को दो स्नेपड्रैगन पर चल रहे (यू यूरेका और एचटीसी डिजायर 826) स्मार्टफोंस के विरुद्ध खड़ा किया है, इसके साथ ही यह स्नेपड्रैगन 801 पर चल रहे वनप्लस वन से टक्कर लेगा. तो इसे देखते हुए आसानी से कहा जा सकता है कि यह आने वाला एसओसीज़ के कितना करीब है.

श्याओमी Mi4i: परफॉरमेंस टेस्ट और कैमरा सैम्पल्स

ग्रीकबेंच 3

एक नई जेनेरेशन के SoC की जांच के लिए यह ग्रीकबेंच 3 बेंचमार्क एक अच्छा जरिया है. आप यहाँ सेख सकते हैं कि यह स्मार्टफ़ोन यू यूरेका और एचटीसी डिजायर 826 से कितना आगे है, और तेज़ काम करता है.

श्याओमी Mi4i: परफॉरमेंस टेस्ट और कैमरा सैम्पल्स

3D मार्क आइस स्टॉर्म एक्सट्रीम

अगर ग्राफ़िक परफॉरमेंस की बात करें तो आप देख सकते हैं कि तीनों ही स्मार्टफोंस लगभग एक जैसा ही काम करते हैं.

श्याओमी Mi4i: परफॉरमेंस टेस्ट और कैमरा सैम्पल्स

एनटूटू बेंचमार्क

इसके रिजल्ट्स वैसे ही हैं जैसे आपने उम्मीद की थी.

श्याओमी Mi4i: परफॉरमेंस टेस्ट और कैमरा सैम्पल्स

कैमरा

यह एक और क्षेत्र है जहां श्याओमी को महारत हासिल है, अपने कैमरा को लेकर श्याओमी कभी कोई कोताही नहीं बरतता. कंपनी के बढ़िया और आकर्षक कैमरे रेडमी 2 से शुरू होकर श्याओमी मी4 तक एक मिसाल कायम कर चुके हैं. यहाँ उसके कुछ सैम्पल्स दिखाए जा रहे हैं.

नोट: यहाँ जो तसवीरें आपको दिखाई जा रही हैं, वह क्रॉप की हुई है, परन्तु इनसे भी आप ओरिजिनल तस्वीर का अंदाजा लगा सकते हैं.

श्याओमी Mi4i: परफॉरमेंस टेस्ट और कैमरा सैम्पल्स

कलर्स

इसके रंग काफी सटीक और बढ़िया हैं, परन्तु हमने श्याओमी ने ही इससे अच्छे रंगों को देखा है. आसुस ज़ेनफ़ोन 2 के 4 GB वैरिएंट के रंगों से अच्छे रंग हमने इस स्मार्टफ़ोन में पाए हैं.

श्याओमी Mi4i: परफॉरमेंस टेस्ट और कैमरा सैम्पल्स

कम रौशनी में

श्याओमी के यह नया स्मार्टफ़ोन कम रौशनी में थोड़ा संघर्ष करता हुआ मिला, पर केवल एक तस्वीर से इसका सही आंकलन नहीं किया जा सकता.

श्याओमी Mi4i: परफॉरमेंस टेस्ट और कैमरा सैम्पल्स

लेफ्ट: श्याओमी मी3, राईट: श्याओमी मी 4आई

श्याओमी मी 3 वर्सेज़ श्याओमी मी 4आई

दोनों ही स्मार्टफोंस में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा है, पर हमें अब तक मी3 का कैमरा ज्यादा पसंद आया है. इसका मतलब यह है कि श्याओमी मी 4आई कुछ नया लाया होगा, पर दोनों के ही आस्पेक्ट्स काफी मिलते जुलते हैं.

श्याओमी Mi4i: परफॉरमेंस टेस्ट और कैमरा सैम्पल्स

सनलाइट डिस्प्ले

इस फ़ोन की एक खास बात है इसका सनलाइट डिस्प्ले फीचर. अपने दाहिनी ओर दिख रहे कीबोर्ड के रंगों को देखिये, यहाँ आप देख सकते हैं कि लाइट सेंसर पर रौशनी पड़ते ही इसमें बदलाव आ गया. यह कम रौशनी में भी आपकी एरर्स दूर करने में आपकी सहायता करेगा.

श्याओमी ने यह बदलाव हार्डवेयर लेवल पर किया है, इसका मतलब है कि इससे संघर्ष काफी कम हो जाएगा. इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफ़ोन आपको एक बेहतर बैटरी भी मिल रही है.

श्याओमी Mi4i: परफॉरमेंस टेस्ट और कैमरा सैम्पल्स

डिस्प्ले

डिस्प्ले के बारे में बात करते हुए, हम आपको बता दें कि स्मार्टफोंस के आस्पेक्ट्स में यह हमारा सबसे पसंदीदा बिंदु है. इस स्मार्टफ़ोन 1080p डिस्प्ले के साथ आ रहा है यह क्रिस्प और शार्प है, साथ ही यह बाकी श्याओमी के स्मार्टफोंस डिस्प्ले से काफी बेहतर है. हैं.

श्याओमी Mi4i: परफॉरमेंस टेस्ट और कैमरा सैम्पल्स

बनावट

कहा जा सकता है कि Rs. 15,000 के सेगमेंट में मिलने वाले स्मार्टफोंस में यह सबसे आकर्षक और बढ़िया है. और श्याओमी ने इसके इस आस्पेक्ट के बारे में काफी चर्चा भी कि है, और जब यह लॉन्च हो गया है यह सच में बेहतर चुनाव कहा जा सकता है. से काफी बेहतर है. हैं.

श्याओमी Mi4i: परफॉरमेंस टेस्ट और कैमरा सैम्पल्स

पतलापन

श्याओमी हालांकि विश्व का सबसे पतला फ़ोन नहीं है, पर फिर भी यह अपनी सीमलेस यूनीबॉडी के कारण काफी पतला कहा जा सकता है.

श्याओमी Mi4i: परफॉरमेंस टेस्ट और कैमरा सैम्पल्स

साइज़

हमारे पास iPhone 6 नहीं था, पर आप देख सकते हैं कि 5-इंच का श्याओमी मी 4आई नोकिया लुमिया 730, 4.7-इंच से कितना मेल खाता है. इसके साथ ही यह श्याओमी मी3 से कुछ छोटा है.

श्याओमी Mi4i: परफॉरमेंस टेस्ट और कैमरा सैम्पल्स

रैपिंग अप..

श्याओमी इस समय बाज़ार में अपने बहुत से डिवाइस बेच रही है, पर श्याओमी मी 4आई एकमात्र ऐसा स्मार्टफ़ोन है जिसे उसने भारत के लिए बनाया है. कहा जा सकता है कि कंपनी ने हमारे लिए कुछ अच्छा और नया बनाया है. अपने फुल रिव्यु के बाद ही हम इसके बारे में ज्यादा कुछ कह पायेंगे, इतना कहना ही अभी शि रहेगा कि इस फ़ोन से हम प्रभावित हुए हैं.