शाओमी Mi मिक्स में एजलेस डिज़ाइन दिया गया है, इसका स्क्रीन-तो-बॉडी रेश्यो 91.2 प्रतिशत है. इसमें 6.4-इंच की FHD डिस्प्ले भी दी गई है. साथ ही यह स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से भी लैस है. इसमें सिरेमिक बॉडी भी दी गई है. यह 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से भी लैस है. इसमें 4400mAh की बैटरी भी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन के स्टैण्डर्ड वेरियंट में 4GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, वहीँ Mi मिक्स प्रो में 6GB की रैम और 256GB की स्टोरेज भी दी गई है. इसमें के फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
आपको बता दें कि इसे और Mi नोट 2 को भारत में पेश नहीं किया जाएगा.
यहाँ आप इसकी एक और तस्वीर को देख सकते हैं.
यहाँ आप देख सकते हैं कि इसकी डिस्प्ले पूरे फ़ोन को कवर कर चुकी है.
यहाँ आप इसके नेविगेशन बटन देख सकते हैं.
यहाँ आप इसके वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन को देख सकते हैं.
इस फ़ोन के कैमरा बहुत ही शानदार है और इसमें एक ख़ास फीचर इसके फ्रंट कैमरा में मौजूद है जैसे आप इससे अपनी सेल्फी लेने के लिए कैमरा अपनी और करते हैं तो यह आपको आपकी उम्र बताता है जो काफी हद तक सही होती है. इसके अलावा इसके माध्यम से आप तस्वीर महज़ फिंगरप्रिंट सेंसर पर क्लिक करने ले सकते हैं.