शाओमी ने अपने दो नए स्मार्टफोंस को पेश किया है, ये स्मार्टफोंस हैं Mi MIX और Mi नोट 2. दोनों ही स्मार्टफोंस में क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है और कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले भी इन दोनों में ही मौजूद है. आइये एक नज़र डाल लेते हैं इन दोनों स्मार्टफोंस के स्पेक्स और फीचर्स पर... आगे की स्लाइड्स में आप इनके बारे में विस्तार से जान पाएंगे.
उम्मीद है कि शाओमी Mi नोट 2 और Mi मिक्स भारत में पेश नहीं होंगे. मीडिया के साथ हुई बात-चीत में शाओमी के VP Hugo Barra ने कहा है कि, यह दोनों नए स्मार्टफोंस चीन में ही सेल होंगे.
आइये एक नज़र डाल लेते हैं शाओमी Mi MIX के कुछ स्पेक्स पर...
डिस्प्ले: 6.4-inch, 1080p
प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 821
रैम: 4/6GB
स्टोरेज: 128/256GB
कैमरा: 16MP
बैटरी: 4400mAh
शाओमी Mi मिक्स में एजलेस डिज़ाइन दिया गया है, इसका स्क्रीन-तो-बॉडी रेश्यो 91.2 प्रतिशत है.
इसमें 6.4-इंच की FHD डिस्प्ले भी दी गई है. साथ ही यह स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से भी लैस है.
इसमें 4400mAh की बैटरी भी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन के स्टैण्डर्ड वेरियंट में 4GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, वहीँ Mi मिक्स प्रो में 6GB की रैम और 256GB की स्टोरेज भी दी गई है. इसमें के फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
इसमें सिरेमिक बॉडी भी दी गई है. यह 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से भी लैस है.
इसके अलावा अगर दूसरे स्मार्टफ़ोन की बात करें तो शाओमी ने Mi नोट 2 को भी पेश किया है. शाओमी Mi नोट 2 में 5.7-इंच की OLED ड्यूल-एज कर्वड डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560x1440 पिक्सल है. इसमें स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 6GB रैम दी गई है. साथ ही यह 128GB की स्टोरेज के साथ आएगा. इस फ़ोन में 22.56 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो सोनी के IMX318 सेंसर से लैस है. इसमें OIS और EIS भी मौजूद है. सामने की तरफ इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
आइये एक बार विस्तार से एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स पर...
डिस्प्ले: 5.7-इंच, 1440p
प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 821
रैम: 4/6GB
स्टोरेज: 64/128GB
कैमरा: 22.56MP
स्मार्टफ़ोन अपनी दोनों फ्रंट और बैक में दी गई 3D कर्व्ड ग्लास पैनल की वजह से ज्यादा सुर्ख़ियों में था. इसके साथ ही बता दें कि इसमें आपको ड्यूल-एज कर्व्ड डिस्प्ले भी मिल रही है जैसे कि हमने सैमसंग गैलेक्सी S7 एज में देखी थी.
आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन को कंपनी की ओर से तीन वैरिएंट्स में पेश किया गया है. इसे आप 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज में ले सकते हैं और इस वर्ज़न की कीमत CNY 2,799 है इसके अलावा आप इसे 6GB रैम/128GB स्टोरेज में भी ले सकते हैं और इस वर्ज़न की कीमत है CNY 3,299 साथ ही इसका एक ग्लोबल एडिशन भी है जिसे आप 6GB रैम/128GB की स्टोरेज में ले सकते हैं और इसकी कीमत है CNY 3,499. अगर आख़िरी वाले वर्ज़न की बात करें तो यह ग्लोबल LTE बैंड्स को सपोर्ट करता है.
अगर इसके स्पेक्स की बात करें तो इसमें आपको 5.7-इंच की OLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले 77.2 परसेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 110 परसेंट NSTC गमुट के साथ मिल रही है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 2.35GHz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर मिलर आहा है साथ ही बता दें कि इसमें आपको 4070mAh क्षमता की बैटरी भी आपको क्विक चार्ज 3.0 के साथ मिल रही है.
साथ ही इसमें आपको 22.56MP का रियर कैमरा सोनी के IMX318 Exmor RS सेंसर, f/2.0 अपर्चर, PDAF और EIS एके साथ साथ 3-axis gyroscope के साथ दिया गया है इसके माध्यम से आप 4K विडियो शूट कर सकते हैं. अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो आपको फ़ोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है.
आप यहाँ इससे ली गई एक तस्वीर को देख सकते हैं.