शाओमी मी मैक्स को जानें इन तस्वीरों से...

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Jul 04 2016
शाओमी मी मैक्स को जानें इन तस्वीरों से...

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी शाओमी ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन Mi मैक्स लॉन्च किया है. भारत में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 14,999 से शुरू है. डिस्प्ले के साइज़ के आधार पर यह डिवाइस भारत में कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा स्मार्टफ़ोन है. यह दो वर्जन में पेश किया गया है, स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज और इसके दूसरे वर्जन में स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर, 4GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर से लैस 3GB रैम वर्जन की कीमत Rs. 14,999 है, वहीँ स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस 4GB वर्जन की कीमत Rs. 19,999 है. इस फ़ोन की पहली फ़्लैश सेल 6 जुलाई को Mi.com पर आयोजित की जाएगी. यह फ़ोन 13 जुलाई से ओपन सेल में उपलब्ध होगा. आइये जानते हैं इस स्मार्टफ़ोन के बारे में... 

शाओमी मी मैक्स को जानें इन तस्वीरों से...

आइये एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर:

डिस्प्ले: 6.44-इंच
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 650/652
रैम: 3GB/4GB
स्टोरेज: 32GB/128GB
कैमरा: 16MP, 8MP
बैटरी: 4850mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0

शाओमी मी मैक्स को जानें इन तस्वीरों से...

यहाँ आप इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले को देख सकते हैं.

शाओमी मी मैक्स को जानें इन तस्वीरों से...

फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

शाओमी मी मैक्स को जानें इन तस्वीरों से...

इसके स्पीकर ग्रिल्स और USB पोर्ट को देख सकते हैं.

शाओमी मी मैक्स को जानें इन तस्वीरों से...

यहाँ आप इस स्मार्टफ़ोन को देख सकते हैं कि यह कितना बड़ा है.

शाओमी मी मैक्स को जानें इन तस्वीरों से...

इससे आप किसी स्मार्टफोन की तुलना करें तो वह इतना अंतर दिखाता है.