Xiaomi Mi 6 को जानिए तस्वीरों के जरिये

द्वारा Kulveer Sharma | अपडेटेड Apr 28 2017
Xiaomi Mi 6 को जानिए तस्वीरों के जरिये

ऐसी ख़बरें हैं कि, Xiaomi Mi 6 भारत में लॉन्च नहीं होगा. लेकिन ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कंपनी अपने इस फ्लैगशिप को भारत में लॉन्च करती है या नहीं. हालाँकि हमारे पास Xiaomi Mi 6 आ चुका है और हम यहाँ इस फ़ोन के बारे में बता रहे हैं. 

Xiaomi Mi 6 को जानिए तस्वीरों के जरिये

डिस्प्ले: 5.15-इंच 1080p
प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835
रैम: 6GB
इंटरनल स्टोरेज: 64/128GB
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्राइड 7.1 नूगा
बैटरी: 3350mAh 
कैमरा: 12MP डुअल-कैमरा

इसमें ग्लास ब्लैक दी गई है, जो काफी प्रीमियम दिखाई देती है, लेकिन इस पर फिंगरप्रिंट के इंसान रह जाते हैं. Mi 6 स्मार्टफ़ोन Mi 5 के मुकाबले में भारी है.

Xiaomi Mi 6 को जानिए तस्वीरों के जरिये

Xiaomi Mi 6 में किनारे राउंडेड हैं, जबकि Mi 5 में किनारे काफी शार्प थे. Xiaomi Mi 6 को हाथों में आराम से पकड़ा जा सकता है.

Xiaomi Mi 6 को जानिए तस्वीरों के जरिये

Xiaomi Mi 6 में डुअल-कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें से एक टेलीफ़ोटो लेंस हैं और दूसरा वाइड एंगल लेंस. दोनों कैमरों में 12 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. इसमें 2X ऑप्टिकल ज़ूम भी मौजूद है. 

Xiaomi Mi 6 को जानिए तस्वीरों के जरिये

इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर सामने की तरफ दिया गया है. इस सेंसर को बटन की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Xiaomi Mi 6 को जानिए तस्वीरों के जरिये

हमे लगा था Xiaomi Mi 6 का डिज़ाइन Mi Mix की तरह होगा. लेकिन इसमें अभी भी फ्रंट कैमरा और दूसरे सेंसर डिस्प्ले के ऊपर दिए गए हैं. फ़ोन में 5.15-इंच की डिस्प्ले मौजूद है.

Xiaomi Mi 6 को जानिए तस्वीरों के जरिये

इसमें एक USB टाइप-C पोर्ट मौजूद है. लेकिन फ़ोन में हेडफ़ोन जैक मौजूद नहीं है.

Xiaomi Mi 6 को जानिए तस्वीरों के जरिये

फ़ोन में हेडफ़ोन जैक मौजूद नहीं है. फ़ोन के अर्गोनोमिक्स बढ़िया हैं.

Xiaomi Mi 6 को जानिए तस्वीरों के जरिये

कुलमिलकर, Xiaomi Mi 6 काफी प्रीमियम है, लेकिन इसका डिज़ाइन कुछ खास नहीं है. हालाँकि इसके स्पेक्स को इम्प्रोव किया गया है.