आपका Whatsapp होने वाला है और भी शानदार, जल्द मिलेंगे ये दिलचस्प फीचर्स

द्वारा Aafreen Chaudhary | अपडेटेड Oct 10 2019
आपका Whatsapp होने वाला है और भी शानदार, जल्द मिलेंगे ये दिलचस्प फीचर्स

अगर आप अपने मोबाइल फोन में बातचीत के लिए Whatsapp का सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं तो आप यह भी जानते होंगे कि Facebook अधिकृत कम्पनी अपने App को बेहतर बनाने और यूज़र्स को हमेशा नया अनुभव देने के लिए नए बदलाव करती रहती है। इस साल यानी 2019 की शुरुआत से ही व्हाट्सऐप यूज़र्स को कई update प्राप्त हुए हैं और आने वाले समय में भी कम्पनी बहुत से नए फीचर्स को शामिल करने वाली हैं जिनकी झलक हम कई लीक्स में देख चुके हैं। आइए जानते हैं ये कौन-से फीचर्स हैं जो आपके Whatsapp को एक नया मोड़ देने में सक्षम होंगे...

आपका Whatsapp होने वाला है और भी शानदार, जल्द मिलेंगे ये दिलचस्प फीचर्स

SELF-DESTRUCTING मैसेज

Self-destructing मैसेज फीचर के ज़रिए व्हाट्सऐप पर यूज़र्स अपने द्वारा भेजे गए मैसेज के लिए एक समय चुन सकते हैं जिसके बाद ये मैसेज खुद डिलीट हो जाएंगे। एक Blog से पता चलता है कि WhatsApp का यह फीचर अभी शुरुआती स्टेज में है और कुछ व्हाट्सऐप बीटा यूज़र्स ग्रुप चैट में इसका उपयोग कर सकते हैं। इस फीचर को इनेबल करने के लिए यूज़र्स ग्रुप सेटिंग में जाकर ऐसा कर सकते हैं। मौजूदा समय में, व्हाट्सऐप 5 सेकंड और 1 घंटा दो विकल्प पेश कर रहा है। अभी यह फीचर केवल ग्रुप चैट में उपलब्ध है हालांकि, उम्मीद है कि आने वाले समय में प्राइवेट चैट में भी इस फीचर का उपयोग किया जा सकता है। अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन यूज़र हैं तो आपको व्हाट्सऐप बीटा का 2.19.175 वर्जन डाउनलोड करना होगा।

आपका Whatsapp होने वाला है और भी शानदार, जल्द मिलेंगे ये दिलचस्प फीचर्स

HIDE म्यूट STATUS

WhatsApp के लेटेस्ट एंड्राइड बीटा में एक नया फीचर मिल रहा है जिसके बाद म्यूट किए गए स्टेटस पूरी तरह से गायब हो जाएंगे। वैसे तो इस फीचर को कुछ महीने पहले डवलपमेंट में देखा जा चुका है लेकिन अब फीचर की टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। Hide Muted Status अपडेट फीचर से व्हाट्सऐप स्टेटस सेक्शन में म्यूट किए गए सभी स्टेटस ख़त्म हो जाएंगे कहें गायब हो जाएंगे और म्यूट किए गए स्टेटस आपको नहीं दिखाई देंगे जबकि अभी ऐसा नहीं है, अभी muted स्टेटस अपडेट को स्क्रीन के बॉटम में स्क्रोल कर के देखा जा सकता है।

आपका Whatsapp होने वाला है और भी शानदार, जल्द मिलेंगे ये दिलचस्प फीचर्स

DARK MODE

डार्क मोड फीचर की बात करें तो इसकी ख़बरें हम काफी समय से सुन रहे हैं और कई बड़े मोबाइल ऐप्स जैसे जीमेल, गूगल और क्रोम आदि पर यह फीचर उपलब्ध हो चुका है। जल्द ही यह फीचर WhatsApp पर जुड़ने वाला है उर बैटरी की बचत करने के लिए यह एक अच्छा फीचर साबित होगा।

आपका Whatsapp होने वाला है और भी शानदार, जल्द मिलेंगे ये दिलचस्प फीचर्स

RANKING

इस नए फीचर से आपके पसंदीदा कॉन्टेक्ट्स सबसे ऊपर दिखाई देंगे। रैंकिंग फीचर से वो कॉन्टेक्ट्स खुद ब खुद टॉप पर आ जाएंगे जिनसे आप अधिक बातचीत करते हैं।

 

आपका Whatsapp होने वाला है और भी शानदार, जल्द मिलेंगे ये दिलचस्प फीचर्स

मल्टी प्लेटफॉर्म सपोर्ट

WhatsApp जल्द ही यूज़र्स के लिए मल्टी-प्लेटफ़ॉर्म सपोर्ट लाने वाला है, जिससे यूज़र्स एक ही समय में ऐप को एक से अधिक प्लेटफ़ॉर्म पर उपयोग कर सकते हैं।

आपका Whatsapp होने वाला है और भी शानदार, जल्द मिलेंगे ये दिलचस्प फीचर्स

BOOMERANG विडियो

WhatsApp जल्द ही Instagram का Boomerang फीचर यूज़र्स को लूप में विडियो प्ले करने की अनुमति देगा। यह फीचर विडियो टाइप पैनल में कन्वर्ट टू GIF फीचर के साथ उपलब्ध होगा।

 

आपका Whatsapp होने वाला है और भी शानदार, जल्द मिलेंगे ये दिलचस्प फीचर्स

गूगल असिस्टेंट के ज़रिए WHATSAPP CALLS

आगामी WhatsApp फीचर से यूज़र्स गूगल असिस्टेंट के ज़रिए WhatsApp पर ऑडियो और विडियो कॉल्स कर सकते हैं।

 

आपका Whatsapp होने वाला है और भी शानदार, जल्द मिलेंगे ये दिलचस्प फीचर्स

WhatsApp ads on Status

Facebook ने इस बात की घोषणा की है कि वह 2020 तक WhatsApp में विज्ञापन लाएगा। WhatsApp stories में यूज़र्स को ads मिलेंगे, ठीक Instagram Stories की तरह ही। इसकी डिटेल्स Twitter पर Facebook Marketing Summit से मिली थी जहाँ इस बात का ज़िक्र है कि किस तरह WhatsApp के Status feature में ads दिखेंगे।

आपका Whatsapp होने वाला है और भी शानदार, जल्द मिलेंगे ये दिलचस्प फीचर्स

Share WhatsApp Status to Facebook Story

कथित तौर पर WhatsApp इस पर काम कर रहा है। WhatsApp Status को यूज़र्स इसके ज़रिये Facebook Story में ऐड कर पाएंगे और यह बीटा अपडेट के ज़रिये होगा। इस नए फीचर को Wabetainfo द्वारा Android beta version 2.19.151 में स्पॉट किया गया था। यूज़र्स को ‘Add to Facebook Story’ button भी मिलेगा जिससे वे WhatsApp Status को Facebook Story की तरह पोस्ट कर सकें।

आपका Whatsapp होने वाला है और भी शानदार, जल्द मिलेंगे ये दिलचस्प फीचर्स

Share contact via QR code

बीटा वर्ज़न 2.19.151 में WhatsApp ‘Share contact via QR Code’ feature को भी ऐड कर सकता है जिससे WhatsApp users अपने कांटेक्ट डिटेल्स से QR code जनरेट कर सकें। इस तरह यूज़र्स इस QR code  से encrypted form में कांटेक्ट शेयर कर सकते हैं।