WhatsApp Disappearing Messages: यहाँ जानिए कैसे करता है काम और सबकुछ

द्वारा Digit Hindi | अपडेटेड Nov 09 2020
WhatsApp Disappearing Messages: यहाँ जानिए कैसे करता है काम और सबकुछ

व्हाट्सएप जल्द ही उपयोगकर्ताओं को 'सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग' संदेश भेजने की अनुमति देगा। कंपनी ने एक नई सुविधा की घोषणा की है जो उपयोगकर्ताओं को एक निश्चित समय के बाद स्वचालित रूप से उन संदेशों को हटाए जाने की अनुमति देने वाले हैं, जो भेजे गए हैं। फेसबुक के स्वामित्व वाली WhatsApp इस महीने अपने एंड्रॉइड, iOS, KaiOS और वेब पर अपने उपयोगकर्ताओं के लिए विश्व स्तर पर इस सेवा को शुरू करने वाली है। आज हम आपको इस सेवा के बारे में ही बताने वाले है कि आखिर यह सेवा कैसे कम करती है, हालाँकि इतना ही नहीं इसके अलावा हम आपको इस बारे में भी बताने वाले है कि आखिर कब यह सेवा काम नहीं करती है... आइये शुरू करते हैं और जानते है।

WhatsApp Disappearing Messages: यहाँ जानिए कैसे करता है काम और सबकुछ

सबसे पहले आपको बता देते हैं कि इस सेवा के तहत व्हाट्सआप पर अपने ही आप 7 दिनों के भीतर यह भेजे गए मैसेज डिलीट हो जाने वाले हैं। अर्थात् WhatsApp Disappearing Messages सेवा से ऐसा होने वाला है।

WhatsApp Disappearing Messages: यहाँ जानिए कैसे करता है काम और सबकुछ

यहाँ हम आपको बताने वाले है कि आखिर आप इस फीचर को कैसे इनेबल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप्प को ओपन करके व्हाट्सएप्प चैट्स पर जाना होगा, इसके बाद आपको किसी भी कॉन्टेक्ट के नाम पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको Disappearing Messages पर टैप करना है। यहाँ आपको एक टैब नजर आने वाला है कंटिन्यू, अगर ऐसा नजर आ रहा है तो आपको इसे ऑन करना होगा।

WhatsApp Disappearing Messages: यहाँ जानिए कैसे करता है काम और सबकुछ

यहाँ आपकी जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि आप इस सेवा या इस फीचर WhatsApp Disappearing Messages का इस्तेमाल किसी भी ग्रुप या कॉन्टेक्ट बेसिस पर कर सकते हैं।

WhatsApp Disappearing Messages: यहाँ जानिए कैसे करता है काम और सबकुछ

अब यहाँ यह भी जानना जरुरी है कि आखिर आपको यह ऑप्शन कहाँ नज़र आने वाला है। तो आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है कि यह ऑप्शन आपको कॉन्टेक्ट सेक्शन में हर एक कॉन्टेक्ट के साथ उपलब्ध नजर आने वाला है।

WhatsApp Disappearing Messages: यहाँ जानिए कैसे करता है काम और सबकुछ

यहाँ एक सवाल और उठता है कि आखिर क्या यह फीचर व्हाट्सएप्प ग्रुप्स में भी काम करने वाला है, तो आपको यहाँ बता देते है कि इसका जवाब ‘हाँ’ है। इसका मतलब है कि आप इसे व्हाट्सएप्प ग्रुप्स में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

WhatsApp Disappearing Messages: यहाँ जानिए कैसे करता है काम और सबकुछ

एक बड़ा सवाल और भी यहाँ उठता है कि क्या सभी ग्रुप्स में सभी लोग WhatsApp Disappearing Messages फीचर को इनेबल कर सकते हैं। तो यहाँ आपको बता देते है कि ऐसा नहीं मात्र एक एडमिन ही इस फीचर को इनेबल करने में सक्षम होने वाला है। 

WhatsApp Disappearing Messages: यहाँ जानिए कैसे करता है काम और सबकुछ

इस फीचर के बारे में इतना सब जानने के बाद यह भी जान लेना जरुरी है कि आखिर इस फीचर को आप कैसे डिसेबल कर सकते हैं। इसके लिए आपको जैसे आपने इस फीचर को इनेबल किया था, वैसे ही आप इसे ऑफ करके डिसेबल भी कर सकते हैं।

WhatsApp Disappearing Messages: यहाँ जानिए कैसे करता है काम और सबकुछ

यहाँ आपको बता देते है कि अगर आपने इस फीचर यानी WhatsApp Disappearing Messages के लिए एक बेकअप क्रिएट किया है तो आपको बता देते है कि अपने आप ही डिलीट किये गए यह मैसेज इस बेकअप में चले जाने वाले हैं। आप इन मैसेज को बेकअप में जाकर देख सकते हैं।

WhatsApp Disappearing Messages: यहाँ जानिए कैसे करता है काम और सबकुछ

अब यह भी जरुरी है कि इस फीचर के काम न करने पर क्या किया जा सकता है, आपको बता देते है कि आप इन मैसेज आदि का स्क्रीनशॉट के सकते हैं इसके पहले कि आप उन्हें डिलीट कर दें। अर्थात् आप इन मैसेज आदि का स्क्रीनशॉट लेने भी सक्षम हैं। 

WhatsApp Disappearing Messages: यहाँ जानिए कैसे करता है काम और सबकुछ

क्या आप इन मैसेज को फॉरवर्ड कर सकते हैं? तो यहाँ आपको बता देते है ऐसा किया जा सकता है, अर्थात् अगर आप इन मैसेज आदि को फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि अप ऐसा भी कर सकते हैं। 

WhatsApp Disappearing Messages: यहाँ जानिए कैसे करता है काम और सबकुछ

जैसे कि हमने आपको बताया है कि यह मैसेज अपने आप ही 7 दिनों के भीतर गायब हो जाने वाले हैं, हालाँकि अगर आप इन मैसेज में मौजूद विडियो और फोटो आदि को सेव नहीं करते हैं तो आप इन्हें खो सकते हैं, हालाँकि यह आपको बेकअप में मिल जाने वाले हैं, लेकिन हम आपको यहाँ सलाह देने वाले है कि आप इन विडियो और फोटो को 7 दिनों के अंदर ही सेव कर लें।

WhatsApp Disappearing Messages: यहाँ जानिए कैसे करता है काम और सबकुछ

इस सेटिंग के माध्यम से पुराने मैसेज आदि को भी डिलीट या रिमूव नहीं किया जा सकता है। यह मात्र नए मैसेज को ही डिलीट करता या हटाता है, जो इस फीचर के इनेबल करने के बाद आते हैं।

WhatsApp Disappearing Messages: यहाँ जानिए कैसे करता है काम और सबकुछ

WhatsApp Disappearing Messages को डिलीट या रिमूव होने से पहले इसके कॉन्टेंट को कॉपी पेस्ट भी किया जा सकता है।