बारिश के दिनों मे सबसे बड़ी परेशानी होती है, अपने मोबाइल को पानी से बचाना. हमारा स्मार्टफ़ोन पानी में भीग कर खराब़ या बंद पड़ ना जाए, इसलिए हमें कितने ही पैंतरे आजमाने पड़ते है. इसलिए आज हम लाए हैं इस समस्या का हल… हम बताने जा रहें ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में जो है वॉटरप्रूफ.
मोटोरोला मोट़ो G (3rd gen)
इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5-इंच की 720p डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में LTE सपोर्ट के साथ 1.4GHz क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है, बता दें स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 पर चलता है. स्मार्टफ़ोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, 1GB रैम और 8GB इन्टरनल स्टोरेज के साथ इसका पहला वर्ज़न लॉन्च किया गया है और 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दूसरा वर्ज़न. दोनों हो स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश: Rs. 11,999 और Rs. 13,999 रखी गई है. इसके अलावा अगर आप की मेमोरी में इजाफा करना चाहते हैं तो इसके लिए स्मार्टफ़ोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन IPx7 जल अवरोधक है यह 3 फीट पानी में 30 मिनट तक बिना किसी नुक्सान के रह सकता है. स्मार्टफ़ोन में 2470mAh क्षमता की बैटरी भी है. और अगर आपके पास पुराना मोटो जी है तो आप उसे बढ़िया दामों में इस नए स्मार्टफ़ोन के साथ एक्सचेंज भी कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन आपको विभिन्न रंगों में उपलब्ध है और अभी यह वाइट और ब्लैक रंगों में मिल सकता है.
सैमसंग गैलेक्सी S7
गैलेक्सी S7 5.1-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी दी गई है. साथ ही आपको 32GB की स्टोरेज भी स्मार्टफोन में मिल रही है. इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं. फोन के बैक में आपको 12MP का ड्यूल-पिक्सेल कैमरा f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा वाइड एंगल के साथ मिल रहा है.
S7 में आपको 3000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी S7 एज़
S7 एज स्मार्टफोन में 5.5-इंच की QHD कर्व्ड एज डिस्प्ले दी गई है. दोनों ही स्मार्टफोंस में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी दी गई है. स्मार्टफोन में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी दी गई है. साथ ही आपको 32GB की स्टोरेज भी स्मार्टफोन में मिल रही है. इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं. फोन के बैक में आपको 12MP का ड्यूल-पिक्सेल कैमरा f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा वाइड एंगल के साथ मिल रहा है. S7 एज में आपको कुछ बड़ी यानी 3600mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
सोनी एक्सपिरिया Z5
सोनी एक्सपीरिया Z5 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.20-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 3GB की रैम मौजूद है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 200GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसके अलावा इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसके कैमरे की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 1/2.3 एक्समोर RS दिया गया है. कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन के कैमरे को उसी टेक्नोलॉजी से डिजाइन किया गया है जो अल्फा रेंज के इंटरचेनेजेबल लेंस कैमरा में देखने को मिलती है.
सोनी एक्सपिरिया M4 एक्वा
सोनी का यह नया स्मार्टफ़ोन एक्सपिरिया M4 एक्वा पानी और धुल रोधक है (IP64 और IP68 मान्यता भी इसे मिली हुई है) इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच 720p की डिस्प्ले है. इसके साथ ही यह एंड्राइड 5.0 लोलिपॉप पर चलता है, और ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर पर काम करता है इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम भी है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और ऑटोफोकस के साथ 5 मेगापिक्सेल का कैमरा मिल रहा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की ROM है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2400mAh क्षमता वाली बैटरी भी है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में आपको GPS के साथ ब्लूटूथ 4.1, 3.5 mm ऑडियो जैक (CTIA), DLNA मान्यता पत्र, NFC, GLONASS, मीराकास्ट, यूएसबी, यूएसबी हाई स्पीड 2.0 और माइक्रो यूएसबी सपोर्ट के साथ साथ वाई-फाई हॉटस्पॉट जैसी सुविधायें मिल रही हैं.
सैमसंग गैलेक्सी S5
सैमसंग गैलेक्सी S5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन ओक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर काम करता है. यह पानी व धूल अवरोधक है.