टेलिकॉम बाज़ार में प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गई है कि सभी कम्पनियां अपने यूज़र्स को बनाए रखने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं और आए दिन नए प्लान्स पेश कर रही हैं तो मौजूदा प्लान्स में ही बदलाव कर रही हैं। जियो, एयरटेल की तरह वोडाफोन भी अपने यूज़र्स को हर श्रेणी में अलग-अलग प्लान्स ऑफर कर रहा है, इनमें से कुछ खासतौर से डाटा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं तो कुछ कॉलिंग बेनेफिट्स को। आज हम Vodafone के उन प्लान्स की बात कर रहे हैं जो Rs 100 से भी कम में आते हैं और ये सभी डाटा बेनेफिट्स ऑफर करते हैं।
Rs 11
Vodafone के इस प्लान की कीमत मात्र Rs 11 है और यह एक दिन की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में यूज़र्स को 60 MB 4G/3G/2G डाटा मिलता है और यह डाटा ख़त्म होने के बाद यूज़र्स को स्टैण्डर्ड रेट्स के अनुसार चार्ज देना होगा।
Rs 21
Rs 21 के प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड 4G/3G डाटा का लाभ मिलता है और इस प्लान की वैधता 1 घंटे की है। इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए यूज़र्स *444*21# डायल कर सकते हैं।
Rs 27
Vodafone के इस प्लान में यूज़र्स को 450 MB 4G/3G/2G डाटा मिल रहा है और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की रखी गई है। 450 MB डाटा उपयोग करने के बाद यूज़र्स को स्टैण्डर्ड रेट के अनुसार चार्ज देना होगा।
Rs 49
Rs 49 के प्लान में वोडाफोन यूज़र्स को 1GB 4G/3G/2G डाटा मिलेगा जिसकी वैधता 28 दिनों की है और यूज़र्स को यह डाटा ख़त्म होने के बाद स्टैण्डर्ड रेट के मुताबिक चार्ज देना होगा।
Rs 46
वोडाफोन प्रीपेड यूज़र्स Rs 46 का रिचार्ज करने पर 900MB 4G/3G/2G डाटा का उपयोग कर सकते हैं और इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है। डाटा लिमिट पूरी होने के बाद यूज़र्स को स्टैण्डर्ड रेट के अनुसार चार्ज देना होगा।
Rs 33
बात करें vodafone के अन्य पैक की तो यह Rs 33 की कीमत में आता है। इस प्लान के तहत यूज़र्स को 500 MB 4G/3G/2G डाटा मिलता है और इस प्लान की अवधि 1 दिन की है।
Rs 53
इस लिस्ट में वोडाफोन का अगला प्लान Rs 53 की कीमत में आता है जो 3GB 4G/3G/2G डाटा ऑफर करता है और इस प्लान की वैधता 1 दिन की है। अगर एक दिन की अवधि के लिए आप इन्टरनेट पैक एक्टिवेट करना चाहते हैं तो यह रिचार्ज एक्टिवेट कर सकते हैं जो 3GB डाटा ऑफर करेगा।
Rs 92
इस प्लान में वोडाफोन 6GB 4G/3G/2G डाटा ऑफर कर रहा है और प्लान की वैधता 7 दिनों की रखी गई है। डाटा लिमिट पूरी होने के बाद यूज़र्स को स्टैण्डर्ड रेट के अनुसार चार्ज देना होगा।