यह सप्ताह तकनीकी दुनिया के बहुत एक्शन भरा रहा. जहां यहाँ बहुत से प्रोडक्ट लॉन्च हुए वहीँ कुछ ऐसी खबरें भी सामने आई जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खिंच लिया. अगर आपने इन खबरों को मिस कर दिया है तो घबराइए नहीं हम आपके लिए लायें सप्ताह भर की प्रमुख खबरें एक ही जगह. यहाँ से जानिये इस सप्ताह क्या क्या हुआ टेक जगत में.
Rs. 2,000 में रिलायंस ला सकता है 4G स्मार्टफोंस
रिलायंस इंडस्ट्री ने कुछ चीनी फ़ोन निर्माताओं से बात की है कि वह अपने स्मार्टफोंस में दामों में कुछ गिरावट कर लें ताकि यह स्मार्टफोंस आपको लगभग 30 डॉलर (Rs. 2,000) से भी कम में आपको मिल सके. ठीक उसी तरह रिलायंस इसे फिर से अजमाना चाहता है जैसे उसने लगभग 1 दशक पहले किया था, यह भारतीय बाज़ार में रिलायंस का पहला गोता था, जिसके बाद उसने इपनी एक अलग पहचान बनाई थी क्योंकि वह सबसे पहले सबसे सस्ते फोंस बाज़ार में लाया था. और ऐसा ही कुछ वह फिर से करना चाहता है. इस खबर के बारे में ज्यादा जाने यहाँ से.
मेईजु भारत में आ रहा है
एक और स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी भारत में अपने कदम रखने की योजना बना रही है. और 18 मई को यह भारत में अपना पहला स्मार्टफ़ोन लांच करने की योजना बना रही है. अब यह तो समय ही बताएगा कि यह भारतीय बाज़ार में कितनी सफलता अर्जित करती है, क्या यह श्याओमी और मोटोरोला की तरह सफलता अर्जित कर पाएगी. ज्यादा जानें यहाँ से
अब आप Rs. 2,000 तक बिना अपना पिन डाले कर सकेंगे भुगतान
NFC भुगतान को भारत में सहायता देने के लिए इस कदम को उठाया गया है, RBI ने कहा है कि अब 2,000 रुपये तक के भुगतान करने के लिए आपको अपने पिन की आवश्यता नहीं होगी. इसके बारे में ज्यादा जाने यहाँ से
यूबर, ओला और टैक्सीफॉरस्योर की वेबसाइट्स को बंद करने के निर्देश
अगर ऐसे ही चलता रहा तो कुछ समय बाद आप कुछ वेबसाइट जैसे यूबर, ओला और टैक्सीफॉरस्योर को एक्सेस नहीं कर पाएंगे. इस खबर के बार में ज्यादा जानें यहाँ से.
सरकार जीरो रेटिंग के प्लान्स को बंद करेगी
सरकार ने जीरो रेटिंग प्लान्स को बंद करने की योजना बना ली है. कुछ रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा सकता है कि सरकार जीरो रेटिंग प्लान्स पर बैन लगाने वाली है. इस कदम को नेट न्यूट्रेलिटी पर चल रहे बवाल के बाद उठाया गया है. इस खबर को विस्तार से पढ़ें.
जीमेल लॉग इन प्रोसेस को धीमा करेगी
अब से, या आपने यह महसूस कर ही लिया होगा. क्या ऐसा है या यह सही नहीं है? हालाँकि गूगल का कहना है कि इस कदम को उठाने के पीछे यूजर्स के एकाउंट्स को और अधिक सुरक्षित करना है. इस खबर के बार में ज्यादा जानें यहाँ से.
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 एडिशन की घोषणा की
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के अलग एडिशन की घोषणा कर दी है, यह इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है. यहाँ विंडोज ने एक चौंकाने वाली घोषणा भी की है कि वह विंडोज फोंस की रीब्रांडिंग करेगा. इस खबर को यहाँ से पूरी तरह जानें.
गूगल हैंगआउट्स पर आपकी प्राइवेट चैट हो सकती है हैक
गूगल ने इस बात को मान लिया है कि वह हैंगआउट्स चैटिंग में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन का उपयोग नहीं करता है, इसका साफ मतलब है कि मतलब है कि आपकी पर्सनल चैट को सरकार और न्यायालय के कहने पर टैप किया जा सकता है. ऐसा गूगल तब भी कर सकता है जब आपने ‘ऑफ द रिकार्ड’ ऑन किया हुआ हो.
भारतीय रेलवे का शेड्यूल अब आप गूगल मैप्स में भी देख सकेंगे
यूजर्स को केवल गूगल मैप में अपने गंतव्य स्थान को लिखना है, और गेट डायरेक्शन कर क्लिक करने के बाद आपको “पब्लिक ट्रांजिट” आइकॉन को चुनना है, इसके बाद आपको वो सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट आप्शन मिल जायेंगे जो गूगल ट्रांजिट पर उपलब्ध हैं. इसके बाद यह ऐप आपको डोर-टू-डोर अपने गंतव्य का रास्ता मिल जाएगा. इसके साथ ही आपको पैदल जाने का रास्ता भी इसके माध्यम से मिल जाएगा. यूजर्स इसके माध्यम से अपनी पसंद का ट्रांसपोर्ट माध्यम भी चुन सकते हैं, इसके साथ-साथ उनकी पसंद का समय भी जिस समय वह कहीं से जाना चाहते हैं यह कहीं पर आना चाहते हैं, यह सब यूजर्स अपनी ट्रिप की प्लानिंग करके कर सकते हैं.
वनप्लस: ऑक्सीजन के बाद हाइड्रोजन
वनप्लस अब अपना नया हाइड्रोजन ओएस चीन के बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रहा है. यह एक लाइटवेट ओएस होने वाला इसे बैटरी की परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. यहाँ इसे पूरी तरह जानें.
गूगल आई/ओ 2015 में एंड्राइड एम की घोषणा हो सकती है
हर साल होने वाली कांफ्रेंस में गूगल कुछ न कुछ नई घोषणा करता है, और जैसा ही यह बरसों से करता आया है इस बार भी गूगल अपनी आई/ओ कांफ्रेंस में एंड्राइड के नए वर्ज़न एंड्राइड ‘एम’ की घोषणा करने वाला है. आज सुबह, गूगल आई/ओ वेब पेज पर इस कांफ्रेंस के बारे में सारी जानकारी दी गई और इस पेज पर एंड्राइड फॉर वर्क अपडेट में एंड्राइड ‘एम’ का नाम देगा गया है, यह कांफ्रेंस 28 मई से आरम्भ होगी. हालांकि कुछ ही देर बाद गूगल के इस वेबपेज से इस इवेंट से जुड़े सभी पहलुओं को यहाँ से पूरी तरह हटा दिया गया. गूगल ने आम तौर पर अपनी इस कांफ्रेंस में एंड्राइड के नए वर्ज़न की घोषणा करनी है.और साथ ह वह यह भी बताने वाला है कि उसने अपने एकोसिस्टम में कितने और किस तरह के बदलाव किये हैं.