सप्ताह भर टेक जगत में घटी टॉप खबरों को आप यहाँ देख सकते हैं.
एयरटेल पर जासूसी का आरोप
एयरटेल पर यह आरोप लगाया गया है कि वह हमारी जासूसी कर रहा है, बैंगलोर के एक प्रोग्रामर थेजेश GN ने यह आरोप लगाया है. इस खबर के बारे में जानने के लिए यहाँ जाएँ.
भारत में एप्पल म्यूजिक हर माह आपसे 120 रुपये लेगा?
एप्पल की म्यूजिक सेवा आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई, इससे पहले यह यूएस में लॉन्च किया था. इस खबर के बारे में यहाँ जानें विस्तार से.
एप्पल WWDC 2015: आईओएस 9, स्विफ्ट आदि
एप्पल ने कोई नया आईफ़ोन तो लॉन्च नहीं किया पर बहुत से अन्य घोषणाएं उसने जरुर की हैं. जैसे इसकी म्यूजिक सेवा, आईओएस 9 आदि. यहाँ आप इनके बारे में विस्तार से जान सकते हैं.
भारत में आईफ़ोन सस्ता?
यहाँ ऐसी संभावना जरुर दिखाई दे रही है, कि भारत में यह कम्पनी अपने फ़ोन के दाम कम कर सकती है, इस खबर के बारे में ज्यादा जानें यहाँ से.
मोबाइल्स के लिए सितम्बर में आ सकता है विंडोज 10
हम सब जानते हैं कि विंडोज 10 अगले महीने आने वाला है. पर जो इसके मोबाइल वर्ज़न के इंतज़ार में हैं उन्हें बता दें कि इसका मोबाइल वर्ज़न सितम्बर में आयेगा. इस खबर के बारे में ज्यादा जानें यहाँ से.
अब ट्विटर पर ब्लाक लिस्ट भी कर सकते हैं शेयर
अब ट्विटर और ट्रोल के बीच थान गई है. और कहा जा रहा है कि अब ट्विटर पर ब्लाक लिस्ट्स भी शेयर की जा सकती हैं. इस खबर को पूरी तरह से पढ़ें यहाँ से.
अब स्लो कनेक्शन पर भी तेज़ी से लोड होंगे वेबपेज
स्लोवर डाटा कनेक्शन से परेशान लोगों के लिए गूगल की नई पेशकश. गूगल ने एक ऐसे नए फीचर ‘सर्च लाइट’ को लॉन्च किया है जिसके माध्यम से स्लो नेट कनेक्शन पर भी आप बहुत तेज़ी से कोई भी वेबपेज लोड कर पाएंगे. खासकर यह फीचर 2G कनेक्शन को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. गूगल ने इस फीचर को भारत, ब्राज़ील, और इंडोनेशिया ने लॉन्च किया है. और इन देशों में इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपना डाटा बचा भी पायेंगे. यह फीचर भारत में अगले दो हफ़्तों में आ जाएगा, या ऐसा भी कह सकते हैं कि काम करना आरम्भ कर देगा. जून के आखिर तक इसे यूजर्स क्रोम या एंड्राइड पर देख सकेंगे. इस खबर को पूरी तरह जानें यहाँ से.
अब फेसबुक मैसेंजर पर गेम का मज़ा भी लें
फेसबुक ने मैसेंजर प्लेटफार्म पर अपनी पहली गेम “डूडल ड्रा गेम” लॉन्च की है. इस गेम को एंड्राइड और आईओएस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स आसानी से खेल सकते हैं. यह गेम यूजर्स को यह अहसास कराती है कि वह भी ड्रा कर सकते हैं, इसे यह कुछ संगों से ही बना सकेंगे और अपने दोस्तों को भेज सकेंगे. और यूजर्स के दोस्तों को यह बताना होगा कि उन्होंने क्या ड्रा किया है. प्लेयर्स को ज्यादा पॉइंट्स जीतने का मौका मिलेगा जो ज्यादा दोस्तों को इसे खेलने के लिए इनवाईट करते हैं, इसके बदले उन्हें और रंगों को जीतने का मौका मिलेगा. भविष्य में फेसबुक इससे पैसा कमाने की भी बात सोच रहा है. अभी तक फेसबुक मैसेंजर पर GIF सपोर्ट और साउंड इफ़ेक्ट मेकर ही मौजूद हैं. हालाँकि पिछले महीने आई कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि फेसबुक ने आने वाले समय ने गेम्स को इस प्लेटफार्म पर लाने के लिए काफी पैसे का निवेश किया है. इस खबर के बारे में ज्यादा जानें यहाँ
अनचाहे डाटा प्लान को बंद करने के लिए 1925 पर करें कॉल
हमारे देश में कहा जा रहा है कि इंटरनेट की क्रांति आ चुकी है, बढ़ते फोंस को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट की भी जरुरत पड़ती है. और इसके लिए टेलीकॉम कम्पनियाँ हमसे मनचाहे दाम लेती हैं. आपको विभिन्न विभिन्न डाटा प्लान के लिए अलग अलग खर्च करना होता है. कभी कभी तो ऐसा भी होता है कि आपके न चाहते हुए भी आपके फ़ोन पर अपने आप ही कोई डाटा प्लान एक्टिवेट हो जाता है जिसे बंद कराने के लिए सभी कंपनियों के अपने अलग अलग नंबर हैं. कभी कभी तो सुन ली जारी है हमारी शिकायत और कभी कभी उसे बंद करने के लिए हम बहुत बार कॉल करते हैं तब भी यह बंद नहीं होता और हमें इसके लिए बेकार में ही पैसा देना होता है, यह दोनों तरह के नंबर्स पर हो सकता है जैसे प्री-पेड और पोस्ट पेड. लेकिन अब दूरसंचार नियामक ट्राई ने आपकी इस समस्या को हल कर दिया है अब आपको किसी कम्पनी का नंबर याद हो या न याद हो आप एक ही नंबर मिलाकर किसी भी कंपनिया के अनचाहे डाटा प्लान को आसानी से बंद करवा सकते हैं. इस खबर के बारे में यहाँ जानें