सप्ताह भर टेक जगत में घटी टॉप खबरों को आप यहाँ देख सकते हैं.
किसी समय में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी, नोकिया, ने इस बात की घोषणा की है कि वह फिर से मोबाइल फोंस का निर्माण करना शुरू करेगी. नोकिया के सीईओ द्वारा जर्मनी की मैनेजर मैगज़ीन को दिए गए एक साक्षात्कार में राजीव सूरी ने कहा कि, नोकिया 2016 में फिर से अपनी कंपनी को मोबाइल फ़ोन बनाने का लाइसेंस दिलाएगी, और फिर से फ़ोन का निर्माण करेगी. इसका कारण यह था कि नोकिया पिछले लम्बे समय से मोबाइल फ़ोन नहीं बना रही थी क्योंकि इस फिनिश कंपनी पर 2013 में माइक्रोसॉफ्ट ने अधिग्रहण कर लिया था. इसके साथ साथ डील पर भी हस्ताक्षर करवा लिए थे कि कम्पनी 2016 के दूसरे चरण तक मोबाइल फ़ोन नहीं बना सकती है. तो यह समय करीब आ रहा है और कंपनी फिर से मोबाइल फ़ोन के निर्माण में लगने वाली है, ज्यादा जानें यहाँ.
दुनिया भर में सबसे प्रसिद्द सर्च इंजन गूगल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को और अधिक सुरक्षा प्रदान करना चाहता है, इसी के चलते उसने “सिक्यूरिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम” अभियान भी लॉन्च किया है. इस अभियान में गूगल द्वारा यह घोषणा की गई है कि जो भी उसके ऑपरेटिंग सिस्टम में बग्स तलाश करके उन्हें नष्ट करेगा यहाँ कहा जस सकता है कि उन्हें फिक्स करेगा उन लोगों को इनाम दिया जाएगा. इस अभियान के पीछे गूगल की एक सोच लगती है कि बड़ी आसानी से उसके ऑपरेटिंग सिस्टम में बग तलाश कर लिए जायेंगे और उन्हें दूसरों के द्वारा ही फिक्स भी कर दिया जाएगा, इसमें गूगल को ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी, वह तो इसके लिए महज़ उन लोगों को पुरुस्कार स्वरुप बड़ी रकम देने वाला है. यह रकम इस प्रकार हो सकती है. ज्यादा जानें यहाँ.
एयरटेल ने दिल्ली और एनसीआर में अपने 4G नेटवर्क का ट्रायल शुरू कर दिया है. इंटीग्रेटेड एफडी और टीडी नेटवर्क का फायदा उठाने वाली एयरटेल की यह 4G ट्रायल सेवा अपने आप में पहली है, जो आपको तेज 4जी एक्सपीरिएंस के साथ-साथ बेहतर नेटवर्क कवरेज भी प्रदान करेगी. ज्यादा जानें यहाँ.
लेनोवो ने भारत में 25 जून को अपने एक इवेंट की घोषणा की है, जिसमें वह अपने K3 नोट को चीन के बाज़ार से बहार कहीं लॉन्च करेगा. लेनोवो A6000 और A6000 प्लस बजट स्मार्टफोंस की सफलता के बाद कहा जा सकता है कि यह नया स्मार्टफ़ोन भी 10K बजट में ही लॉन्च होगा. यह स्मार्टफ़ोन मार्च में चीन में लॉन्च हुआ था. यह स्मार्टफ़ोन देखने में लेनोवो के A6000 जैसा ही दिखता है पर इसमें कुछ नई तरह की खूबियों को भी शामिल किया गया है. ज्यादा जानें यहाँ.
श्याओमी ने अपने Mi 4 के दामों में पिछले तीन महीनों में दूसरी बार कटौती के है, अप्रैल में कंपनी ने अपने Mi 4 16GB और 64GB के दामों में लगभग Rs. 2,000 रुपये की कटौती की थी, और बता दें कि अब श्याओमी के Mi 4 Rs. 19,999 में आपको मिल रहा है जबकि इस बार कंपनी ने अपने 16GB वैरिएंट के दामों को वैसा ही रखा है इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह अभी भी Rs. 17,999 में ही मिल रहा है. ज्यादा जानें यहाँ.
ट्विटर ने अपने एक डेवलपिंग ब्लॉग के माध्यम से यह घोषणा की है कि अब ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेज के लिए 140 कैरेक्टर की सीमा नहीं रहेगी, अब आप अपने मन की बात खुलकर जितने शब्दों में चाहे डायरेक्ट मैसेज के माध्यम से अपने करीबियों को भेज सकते हैं. 140 कैरेटर की समा को बढ़ाकर 10,000 कर दिया गया है. पर कुछ जानकार सवाल कर रहे हैं कि आखिर यह कदम क्यों उठाया गया है? ट्विटर के इस कदम को लेकर भी कई सवाल उठने लगे हैं, तो इसपर कुछ जानकर कहते हैं कि व्हात्ट्सऐप और फेसबुक जैसे डायरेक्ट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता के चलते ट्विटर द्वारा ये कदम उठाया गया हो सकता है. शायद ट्विटर भी अपनी लोकप्रियता और मौजूदगी को बढ़ाने की जुगत लगा रहा है, और यही उसके लिए सबसे अच्छा बदलाव हो सकता है. ज्यादा जानें यहाँ.
दूरसंचार कंपनियों आईडिया और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन और एमटीएस ने अपने डाटा रेट्स में बढ़ोत्तरी की है, यह दरें दिल्ली और एनसीआर में बढ़ाई गई हैं. इन दोनों कंपनियों ने अपने 2जी और 3जी प्रीपेड डेटा रेट्स में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है. गौरतलब है कि वोडाफ़ोन ने अपने डाटा रेट्स मी लगभग 47 फीसदी का इजाफा किया है जबकि एमटीएस ने अपने पोस्टपेड डाटा दरों में लगभग 8 फीसदी का इजाफा किया है. कहा जा सकता है कि दोनों ही कंपनियां अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों के नक़्शे कदम पर चल पड़ी हैं. अभी कुछ समय पहले हमने देखा था कि एयरटेल ने अपने करीब 10 इंटरनेट पैक की कीमत बढ़ा दी थी. ज्यादा जानें यहाँ.
भारत में 2020 तक मोबाइल ग्राहकों की संख्या लगभग 1.4 बिलियन पहुंच जायेगी, यह आंकड़ा एरिक्सन (एक स्वीडिश टेक्नोलॉजी और सर्विस प्रोवाइडर) द्वारा प्रस्तुत की गई एक रिपोर्ट के बाद सामने आया है. यह रिपोर्ट कहती है कि आने वाले समय में भारत के लगभग 100 फीसदी लोगों के पास मोबाइल फ़ोन होगा. इसके साथ साथ इन्हें इसके लिए बढ़िया फास्टर डाटा सर्विस भी मिलेगी. इसके साथ साथ यह रिपोर्ट यह भी कहती है कि 2020 तक GSM/EDGE सेवाओं के कमी भी आ सकती है यह कमी लगभग 510 मिलियन हो सकती है. यह संख्या 2014 में 780 मिलियन थी. इसके साथ साथ इनकी संख्या में 2015 में काफी इजाफा हुआ था. ज्यादा जानें यहाँ.
पिछले कुछ समय में भारत में ई-कॉमर्स इंडस्ट्री ने काफी विकास कर लिया है, काफी पैमाने पर इसके माध्यम से व्यापार बढ़ गया है, जहां अब तक व्यापार दुकानों और मीलों तक ही सीमित था आज वह आपके घर तक खुद चल कर चला गया है. और माइक्रोसॉफ्ट इस बात को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रही है, इसी के चलते माइक्रोसॉफ्ट ने स्नैपडील की साझेदारी में एक ऑनलाइन पोर्टल खोलने की योजना बनाई है. इसके माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज और उपकरण सेल करने की योजना बना रहा है. ज्यादा जानें यहाँ.
वनप्लस ने आखिरकार इस बात की पुष्टि कर ही दी है कि वह वनप्लस 2 को जल्द ही लॉन्च करेगा. कुछ अफवाहों के माध्यम से कहा जा सकता है कि कंपनी अपने इस अगले स्मार्टफ़ोन को जुलाई में लॉन्च कर सकती है. वनप्लस वन की सफलता के बाद कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफ़ोन वनप्लस 2 लॉन्च करेगी, कुछ समय पहले उड़ रही अफवाहें कह रही थी कि यह स्मार्टफ़ोन 1 जून को लॉन्च हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ पर कंपनी ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा. और अब फिर से यह अफवाहें उड़ रही हैं कि यह जुलाई में लॉन्च हो सकता है. ज्यादा जानें यहाँ.
बीएसएनएल ने देशभर में आज से अपने सभी मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए फ्री रोमिंग सेवा आरम्भ कर दी है, अब देश भर में बीएसएनएल के उपभोक्ता कहीं भी फ्री रोमिंग पर बात कर सकेंगे. अब रोमिंग के लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होगा. देश में बीएसएनएल टेलीकॉम कंपनी पहली ऐसी टेलीकॉम कंपनी बन गई है जो इस तरह की सेवा भारत में दे रही है. इस तरह की सेवा इससे पहले किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने नहीं दी है यह कदा बीएसएनएल के लिए काफी प्रभावी कहा जा सकता है इसे बीएसएनएल के ग्राहकों में तो वृद्धि होगी ही साथ ही देशवासियों का ध्यान इस कदम के कारण बीएसएनएल की ओर जरुर जाएगा, ज्यादा जानें यहाँ.