इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

द्वारा Ashwani Kumar | अपडेटेड Aug 07 2023
इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

किसी भी फोन की कीमत हम सभी के लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है। कुछ लोगों का बजट 10000 रुपये या उससे कम होता है। कुछ लोग 10000 रुपये या उससे ऊपर के बजट के फोन्स खरीदना चाहते हैं। ऐसे में कुछ लोग मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की ओर जाते हैं। इसके अलावा एक श्रेणी ऐसी भी है जिन लोगों को प्रीमियम स्मार्टफोन्स यानि बजट की टेंशन के बिना स्मार्टफोन खरीदना भाता है। अब हम नहीं जानते हैं कि आखिर आप कौन से प्राइस ब्रैकेट वाला फोन खरीदना चाहते हैं। इसी कारण हम यहाँ आज आपको बजट, मिड-रेंज और प्रीमियम फोन्स के बारे में बताने वाले हैं। 

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

अब आपका बजट जो भी हो आप इस लिस्ट में से अपने लिए एक बेस्ट फोन का चुनाव कर सकते हैं। हमने इस लिस्ट में सबसे पहले बजट फोन्स को रखा है इसके बाद हमने मिड-रेंज फोन्स को रखा है। इसके बाद अंत में हमने इस लिस्ट में प्रीमियम फोन्स को रखा है। इसका मतलब है कि आप 10000 रुपये या उससे कम के फोन्स के साथ ही 100000 रुपये और उससे ज्यादा की कीमत के फोन्स भी एक ही जगह देख सकते हैं। आइए शुरू करते हैं और जानते हैं। 

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

Budget Smartphones 

यहाँ इस लिस्ट में आप Top 5 स्मार्टफोन्स को देख सकते हैं। लिस्ट में पहले 5 नंबर वाले फोन को पहले रखा है और 1 नंबर वाले फोन को लास्ट में रखा है। आप अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी बजट फोन का चुनाव कर सकते हैं। सभी फोन्स के बाद आपको मैं Expert Comment भी देने वाला हूँ, जहां आपको पता चलने वाला है कि आखिर आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए।

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

5. Oppo A17

इस फोन में एक 6.56-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। हों में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है। खरीदने के लिए क्लिक करें।

 

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

4. Tecno Camon 19 Neo

अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि इस फोन को आप 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज पर खरीद सकते हैं। फोन में एक 48MP का Super Night Camera भी है। फोन में एक FHD+ डिस्प्ले भी है। खरीदने के लिए क्लिक करें।

 

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

3. Pova Neo 5G

इस फोन में 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिलती है। फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में एक FHD+ डिस्प्ले भी मिलती है। खरीदने के लिए क्लिक करें।

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

2. Nokia C32

Nokia के इस फोन को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको इस फोन के स्पेक्स को देख लेना चाहिए। इस फोन में एक 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिलती है। फोन में एक 50MP का डुअल AI कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 7GB तक की रैम मिलती है। खरीदने के लिए क्लिक करें।

 

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

1. Oppo A17K

Oppo के इस फोन को MediaTek P35 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें एक 6.56-इंच की HD+ डिस्प्ले है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। खरीदने के लिए क्लिक करें।

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

Expert Comment:

इस लिस्ट में सभी फोन्स 10000 रुपये से कुछ कम या कुछ ज्यादा कीमत में आते हैं। इन सभी के स्पेक्स भी अच्छे, डिजाइन और कैमरा के मामले में भी यह फोन्स दमदार है। इसके अलावा सभी में एक बड़ी बैटरी भी दी गई है। आप इन से जिसे चाहे बेझिझक खरीद सकते हैं। 

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

Mid-Range Smartphones 

इस लिस्ट में आपको 25000 रुपये तक के स्मार्टफोन्स मिल जाने वाले हैं। यहाँ हमने सभी मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को शामिल किया है। यह फोन्स अपनी गजब की डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा और दमदार बैटरी से लैस हैं। इसके अलावा इनमें आपको गजब का डिजाइन और 5G क्षमता मिलती है। आइए इन फोन्स के बारे में जानते हैं। इसके अलावा इन फोन्स को भी हम नंबर 5 से शुरू करके नंबर 1 तक ले जाने वाला हैं। इसके बाद अंत में हम आपको Expert Comment भी देने वाले हैं।

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

5. Realme Narzo 50 5G

इस फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मिलता है। यह एक गेमिंग प्रोसेसर है। इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मिलती है। स्टॉरिज को आप 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन में एक 48MP का अल्ट्रा HD कैमरा मिलता है। खरीदने के लिए क्लिक करें!

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

4. Vivo Y36

इस फोन में एक 5000mAh की 44W फ्लैश चार्ज क्षमता मिलती है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज भी है। इस फोन में एक 50MP का कैमरा मिलता है। खरीदने के लिए क्लिक करें!

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

3. Tecno Camon 20 Pro

फोन में एक 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिलता है। इस फोन में एक 108MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन में आपको एक AMOLED डिस्प्ले मिलती है। खरीदने के लिए क्लिक करें!

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

2. Tecno Camon 20 Premier 5G

यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 512GB तक की रैम से लैस है। इस फोन में एक 108MP का अल्ट्रा-वाइड मैक्रो लेंस मिलता है। इस फीचर के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन था जो इस सेगमेंट में आता है। फोन में एक 45W की फास्ट चार्ज वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। खरीदने के लिए क्लिक करें!

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

1. Vivo Y100

यह स्मार्टफोन एक ट्रिपल कैमरा यानि 64MP+2MP+2MP मिलता है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 6.38-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में एक 4500mAh की बैटरी 44W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। खरीदने के लिए क्लिक करें!

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

Expert Comment:

जैसे मैंने आपसे पहले भी कहा था, यहाँ भी मैं आपको यही कह रहा हूँ। यहाँ दिए गए सभी फोन्स अपने अपने क्षेत्र में बेहतरीन हैं। सभी में सबसे धांसू फीचर दिए गए हैं। हालांकि इसके बाद भी अगर आप मुझसे मेरी राय पूछते हैं तो आपको बता देते है कि इस लिस्ट में टॉप 3 स्मार्टफोन्स मुझे पसंद हैं। आप इन फोन्स को खरीद सकते हैं। 

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

Premium Smartphones

अब हम आपको कुछ Premium स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं। इन फोन्स के बारे में क्या ही कहा जाए। इन फोन्स का डिजाइन, इन फोन्स का कैमरा, इन फोन्स का लुक एण्ड फ़ील, इन फोन्स का सॉफ्टवेयर और इन फोन्स का हार्डवेयर अपने आप में नायाब है। असल में यह फोन्स कुछ महंगे हैं, इसी कारण इनमें सारे फीचर्स आपको टॉप क्लास मिलते हैं। आइए जानते हैं इन प्रीमियम स्मार्टफोन्स के बारे में...!

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

मैं आपको इन फोन्स के बारे में भी आखिरी फोन से शुरू करके पहले फोन तक बताने वाला हूँ। इसके अलावा अंत में आपको एक एक्सपर्ट कमेन्ट भी देने वाला हूँ, जिसके बाद आपको पता चल जाने वाला है कि आखिर आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए। 

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

5. Samsung Galaxy S23 5G

यह स्मार्टफोन भी स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इस फोन में एक AI NIghtography कैमरा मिलता है। फोन में गजब की लो लाइट फोटो और वीडियो बनाई जा सकती है। खरीदने के लिए क्लिक करें!

 

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

4. Xiaomi 13 Pro 5G

इस स्मार्टफोन में एक 50MP का Leica प्रोफेशनल कैमरा दिया गया है। फोन में Sony IMX989 1-इंच सेन्सर भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में अन्य कई धमाका फीचर हैं। खरीदने के लिए क्लिक करें!

 

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

3. Tecno Phantom V Fold 5G

यह Foldable Smartphone एक 6.42-इंच की FHD+ Sub Display से लैस है। इसके अलावा फोन में Foldable Phones को देखते तो सबसे बेहतरीन कैमरा सेटअप मौजूद है। स्मार्टफोन में एक 50MP+12MP+5MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। खरीदने के लिए क्लिक करें!

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

2. iQOO 9 Pro 5G

यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर पर चलता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का GN5 Gimbal Camera दिया गया है। इस फोन में एक 120W की FlashCharge मौजूद है। खरीदने के लिए क्लिक करें!

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

1. Tecno Phantom X2

यह स्मार्टफोन MediaTek 9000 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में एक डुअल कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इतना ही नहीं, फोन में 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज भी मिलती है। खरीदने के लिए क्लिक करें!

इन धाकड़ फोन्स ने बाजार में मचा रखा है हंगामा, आपके किसी भी बजट में हो जाएंगे फिट

Expert Comment:

इस लिस्ट में मुझे सभी स्मार्टफोन्स बेहद ही ज्यादा पसंद हैं लेकिन मैं आपको इस लिस्ट के सभी फोन्स को खरीदने की सलाह दे रहा हूँ। अगर आपका बजट इतना है तो आप इन फोन सको खरीद सकते हैं। एक बार खरीदने के बाद यह फोन्स लंबे समय तक चलते हैं। असल में, इन सभी में लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहते हैं। हालांकि मैं आपको Foldable Phones के साथ जाने की ज्यादा सलाह देता हूँ।