अगर आप अपने काम में व्यस्त रहने के कारण नहीं जान कि इस पूरे सप्ताह टेक जगत में किन किन डिवाइस और गैजेट्स को लॉंच किया गया, तो यहां हम आपके लिए लाएं हैं हमारा वीकली राउंड-अप जो आपको इन सभी लॉन्चेस के बारे में ऊरी तरह से जागरूक कर देगा तो आगे की स्लाइड्स में जाकर आप अपनी जानकारी में और अधिक विस्तार कर सकते हैं.
एचटीसी ने भारत में लॉन्च किये दो नए स्मार्टफोंस
पहला स्मार्टफ़ोन एचटीसी डिजायर 326 ड्यूल-सिम है और दूसरा एचटीसी वन E9+ ड्यूल-सिम है डिजायर 326 डिजायर 526G+ पर आधारित है, और इसमें 8 मेगापिक्सेल का कैमरा और कीमत Rs. 10,000 के अन्दर है. इस खबर को विस्तार से जानें यहाँ
चीन में लॉन्च हुआ एचटीसी वन ME मीडियाटेक हेलिओ X10 प्रोसेसर से लैस है
एचटीसी ने अपना एचटीसी वन ME स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन में 5.2 QHD डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हेलिओ X10 प्रोसेसर, और एंड्राइड 5.0 से लैस है. विस्तार से जानें यहाँ से
सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम 4G लॉन्च, कीमत Rs. 9,999
सैमसंग ने काफी समय बाद भारतीय बाज़ार में अपना बजट स्मार्टफ़ोन उतारा है और इस बार सैमसंग ने बजट सेगमेंट में लोगों को एक नया और आकर्षक 4G LTE सपोर्ट करने वा स्मार्टफ़ोन दिया है. मुंबई की एक मोबाइल टेलीकॉम रिटेलर महेश टेलीकॉम ने यह ने अपने एक ट्वीट के द्वारा यह कहा है सैमसंग का यह नया स्मार्टफ़ोन सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम 4G भारतीय बाज़ार में Rs. 9,999 में उपलब्ध है. इसके साथ ही आप इसे खरीद भी सकते हैं. अधिक जानें यहाँ से
पैनासोनिक एलुगा एस मिनी लॉन्च, कीमत Rs. 8,999
यह एलुगा एस का मिनी वर्ज़न है, इस स्मार्टफ़ोन में आपको 4.7-इंच 720p की डिस्प्ले मिल रही है. इसके साथ ही इसमें आपको 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा ऑटोफोकस के साथ साथ LED फ़्लैश से लैस होकर मिल रहा है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग ब्लिंक प्ले कैमरा भी है. ज्यादा जानें यहाँ से
ग्लोबल LTE सपोर्ट के साथ मिज़ू M2 नोट की घोषणा हुई
इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की IGZO डिस्प्ले के साथ 1920x1080 पिक्सेल की रेजोल्यूशन के साथ आपको गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन 3 भी मिल रहा है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz 64-बिट ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 पर काम करता है साथ ही इसमें आठ कोर्टेक्स-A53 64-बिट का CPU और माली-T720 GPU भी है. स्मार्टफ़ोन फ्लाईमी ओएस पर आधारित एंड्राइड 5.0 पर चलता है. इस स्मार्टफ़ोन के बारे में ज्यादा जानें यहाँ
इंटेक्स का ट्विन ऑफर, इंटेक्स एक्वा 3G प्रो और 3G स्ट्रोंग लॉन्च
इंटेक्स ने अपने दो नए 3G स्मार्टफोंस से पर्दा उठा दिया है. इंटेक्स 3G प्रो और इंटेक्स 3G स्ट्रोंग इंटेक्स के दो नए स्मार्टफ़ोन लॉन्च हुए हैं, इन स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश: Rs. 3,666 और Rs. 3,333 है. इसके साथ ही इनमें फीचर्स भी कुछ कम नहीं है. जानें इन स्मार्टफोंस के बारे में
माइक्रोमैक्स कैनवास A1 AQ4502 ऑनलाइन उपलब्ध, कीमत Rs. 6,039
माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन (एंड्राइड वन) कैनवास A1 AQ4502 लॉन्च किया है. यह माइक्रोमैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले से ही लिस्ट है, इसके साथ ही आपको बता दें कि यह 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है. यह ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह Rs. 6,039 कीमत में उपलब्ध हैं. जबकि इसके पिछले वर्ज़न में 4GB इंटरनल स्टोरेज थी. अधिक जानें यहाँ से
फिकॉम पैशन P660 लॉन्च, कीमत Rs. 10,999 श्याओमी Mi4i को देगा टक्कर
फिकॉम भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में एक नया स्मार्टफ़ोन है, इसने अपने स्मार्टफ़ोन पैशन P660 के साथ भारतीय बाज़ार में अपना कदम रखा है. इसकी कीमत Rs. 10,999 है यह स्मार्टफ़ोन आपको ई-कॉमर्स साइट अमेज़न के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेगा. यहाँ इस स्मार्टफ़ोन में बारे में ज्यादा जानें
माइक्रोमैक्स ने कम कीमत में बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट कैनवास टैब P690 किया लॉन्च
माइक्रोमैक्स ने कैनवास टैब P690 नाम से अपना एक बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट बाज़ार में लॉन्च किया है, इस टैबलेट की कीमत Rs. 8,999 है. इस टैबलेट में आपको 1.8GHz क्वाड-कोर इंटेल एटम प्रोसेसर और 5 मेगापिक्सेल का कैमरा मिल रहा है. अधिक जानें यहाँ