सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 15 मई, 2015

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 15 मई, 2015

अगर आपने काम में व्यस्त होने के कारण इस सप्ताह के टेक लॉन्चेस के बारे में नहीं जान पाए, तो परेशान न हों हमने आपकी सहूलियत के लिए इस सप्ताह हुए सभी टेक लॉन्चेस को एक जगह कर दिया है, यहाँ आप इस सप्ताह हुए टॉप लॉन्चेस के बारे में विस्तार से जान सकते हैं.

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 15 मई, 2015

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन लुमिया 540 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 10,199 है, माइक्रोसॉफ्ट का यह नया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उप्बब्ध कई स्मार्टफोंस, एंड्राइड स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला करने वाला है. यह नया स्मार्टफ़ोन पिछले साल इसी कीमत पर बाज़ार में आये लुमिया 535 का ही अपग्रेड वर्ज़न लगता है. इसके साथ ही यह काफी पतला और थोड़ा ज्यादा वजन वाला है अगर इसकी तुलना लुमिया 535 से करें तो, लुमिया 535 9.4mm पतला और इसका वजन मात्र 152 ग्राम है. इस स्मार्टफ़ोन के बारे में और जानें यहाँ से 

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 15 मई, 2015

माइक्रोमैक्स ने आधिकारिक तौर पर अपना नया नेक्स्ट जेन स्मार्टफ़ोन यू यूफ़ोरिया लॉन्च किया है. इसकी कीमत Rs. 6,999  है, यह स्मार्टफ़ोन आपको अमेज़न से मिलेगा पर आपको इसके आज शाम 5 बजे से पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके साथ ही माइक्रोमैक्स ने एक फिटनेस बैंड को भी लॉन्च किया है, जिसका नाम है यूफिट.

यू यूफ़ोरिया, यूयूरेका की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच 720p डिस्प्ले (TFT IPS, 16.7M Color, 294 PPI) के साथ गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से सुरक्षित है. इसके साथ ही यह नया स्मार्टफ़ोन 8.25 mm पतला और इसका वजन केवल 143 ग्राम है. यह स्मार्टफ़ोन मेड इन इंडिया स्मार्टफ़ोन है. ज्यादा जानें यहाँ से 

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 15 मई, 2015

माइक्रोमैक्स ने अपने नए स्मार्टफ़ोन माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट्रो 2 लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन Rs. 10,399 में आपको मिलेगा. आपको बता दें कि माइक्रोमैक्स ने कल अपने अपने टेलिवेंचर्स यू के साथ यू यूफोरिया स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था. फ़ोन के बारे में अधिक जानें 

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 15 मई, 2015

ब्लैकबेरी ने अपने परिवार में एक और स्मार्टफ़ोन को शामिल किया है.  आज ब्लैकबेरी ने अपने नए स्मार्टफ़ोन ब्लैकबेरी 'लीप' को लांच किया है. ब्लैकबेरी ने अपने नए स्मार्टफ़ोन को काफी समय बाद लांच किया है. इस नए स्मार्टफ़ोन के साथ ब्लैकबेरी ने एक नए फीचर को जोड़ा है, जिसे हम वर्चुअल सिम टेक्‍नालॉजी के नाम से जानेंगे, इस तकनीक के माध्यम से आप एक फोन में 9 नंबर प्रयोग कर सकते हैं. आप इस तरह की तकनीक के बारे में शायद पहली बार ही सुन रहे होंगे. कंपनी ने अभी लीप की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, परन्तु कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से यह कहा जा सकता है कि जून से यह बाज़ारों में मिलना शुरु हो जाएगा. ज्यादा जानें यहाँ से 

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 15 मई, 2015

ज़ोलो ने अपने नए स्मार्टफ़ोन ज़ोलो प्राइम की घोषणा की है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,699 है. ज़ोलो का यह नया स्मार्टफ़ोन ग्लास फिनिश बैक और चार रंगों के साथ लॉन्च हुआ है, इस स्मार्टफ़ोन में चार रंगों में ब्लैक, ब्लू, रेड और गोल्ड रंग शामिल है. इसके साथ ही यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है, इसमें आपको 3G+3G कनेक्टिविटी आप्शन्स के साथ मिल रहा है. इस स्मार्टफ़ोन के बारे में ज्यादा जानें 

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 15 मई, 2015

ताईवानी कंपनी आसुस ने दुनिया में अपना पहला सबसे पतला लैपटॉप पेश किया है, आसुस ने अपने जेनबुक UX305 से दुनिया भर के लैपटॉप बाज़ार में एक नई क्रांति सी ला दी है, कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप दुनिया का पहला 13.3 इंच QHD डिस्प्ले से लैस लैपटॉप है. और अगर इसकी मोटाई की बात करें तो यह मात्र 12.3mm मोटा है. आसुस ने अपने इस सबसे पतले लैपटॉप की कीमत Rs. 49,999 रखी है और यह फ्लिपकार्ट के माध्यम से और इसके साथ ही ऑफलाइन आसुस एक्सक्लूजिव स्टोर्स पर आज यानी 15 मई 2015 से उपलब्ध हो जाएगा. अगर इसके वजन की बात करें तो यह काफी हल्का भी है इसका वजन बैटरी के साथ मात्र 1.20 किलो है और बैटरी के बिना इसका वजन और भी काम मात्र 1 किलोग्राम है. ज्यादा जानें यहाँ से 

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 15 मई, 2015

आसुस ने अपना पॉवर बैंक जेनपॉवर भारत में लॉन्च किया है. इसकी शुरूआती कीमत लगभग Rs. 1,499 है, यह नया पॉवर बैंक आपको सिल्वर, पिंक, ब्लू, गोल्ड और ब्लैक वैरिएंट्स में आपको आसानी से मिल जाएगा. आसुस का यह नया पॉवर बैंक 15 मई से आसुस स्टोर्स और फ्लिप्कार्ट से मिलना आरम्भ हो जाएगा. खबर के बारे में ज्यादा जानें यहाँ से