इस सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 1 मई, 2015

इस सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 1 मई, 2015

अगर आपने काम बे व्यस्त होने के कारण इस सप्ताह के टेक लॉन्चेस के बारे में नहीं जान पाए, तो परेशान न हों हमने आपकी सहूलियत के लिए इस सप्ताह हुए सभी टेक लॉन्चेस को एक जगह कर दिया है, यहाँ आप इस सप्ताह हुए टॉप लॉन्चेस के बारे में विस्तार से जान सकते हैं.

इस सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 1 मई, 2015

लिमिया 430: माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया अपना बजट स्मार्टफ़ोन  

माइक्रोसॉफ्ट लुमिया की घोषणा इसी साल मार्च में की गई थी. यह नया स्मार्टफ़ोन 4-इंच WVGA डिस्प्ले के साथ आ रहा है. यह विंडोज फ़ोन 8.1 OS  पर चलता है इसके साथ ही इसमें लुमिया डेनिम भी है, इसके अलावा इसमें 1.2GHz  ड्यूल-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 200 प्रोसेसर है. और साथ ही इसमें आपको 1GB रैम मी रही है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 8GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं. इसकी कीमत मात्र Rs. 5,299 है. लुमिया 430 के बारे में आप यहाँ जाकर अधिक जान सकते हैं.

इस सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 1 मई, 2015

एलजी जी 4 हुआ लॉन्च

एलजी ने आधिअकारिक तौर पर 2015 के लिए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की घोषणा की है. एलजी का यह नया स्मार्टफ़ोन कुछ नए फीचर्स के साथ आया है, कहा जा सकता है कि यह 2014 में आये एलजी स्मार्टफ़ोन फ़ोन का अपग्रेड वर्ज़न है. इस बार एलजी ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में उसके पिछली तरह लैदर इस्तेमाल किया है, और इसके साथ ही इसमें QHD डिस्प्ले है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ ही इसमें क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 808 के साथ X10 LTE प्रोसेसर और 3GB की रैम भी है. एलजी जी 4 में इसके साथ ही 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन 2.0 लेज़र ऑटो फोकस, और 8 मेगापिक्सेल का फरों फेसिंग कैमरा है. यह 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ आपको मिलेगा साथ ही इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. क्या खास है इस फ़ोन में जहां जानिये.

इस सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 1 मई, 2015

एलजी मैग्ना

क्या आपका बजट 15 हजार से 17 हजार के बीच है? और अगर आप एक स्मार्टफ़ोन लेने की अब तक सोच रहे थे पर आपको अपने बजट के हिसाब से कोई बढ़िया स्मार्टफ़ोन नहीं मिल रहा था तो शायद आपकी खोज अब समाप्त हो जानी चाहिए. एलजी ने अपने नए स्मार्टफ़ोन एलजी मैग्ना को भारत में लॉन्च किया है और इसकी कीमत मात्र Rs. 15,590 है. और साथ ही यह आपको आसानी से किसी भी रिटेल स्टोर से मिल जाएगा. इस फ़ोन के डिज़ाइन की अगर बात करें तो यह एक ‘जेंटली कर्व्ड डिज़ाइन’ से लैस है, अगर इसके माप पर गहराई से देखें तो कह सकते हैं कि इस स्मार्टफ़ोन को 3000 mm की त्रिज्या में घुमाया गया है. एलजी मैग्ना के बारे में अधिक जानें.

इस सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 1 मई, 2015

स्पाइस स्टेलार 519 4G

स्पाइस ने अपने नए स्मार्टफ़ोन की घोषणा की है, यह स्पाइस का पहला 4G स्मार्टफ़ोन है जिसे स्पाइस ने भारत में लॉन्च किया है. स्पाइस का यह नया स्मार्टफ़ोन स्टेलार 519 एंड्राइड किटकैट 4.4.4 पर चलता है साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर है. इसकी कीमत Rs. 8,499 है, और यह भारत में हर जगह अपने रिटल ओउलेट्स पर उबलब्ध है. इस नए स्मार्टफ़ोन में 5-इंच 480x854 पिक्सेल रेजोल्यूशन डिस्प्ले है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर और 3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. यह फ़ोन 8GB रोम के साथ साथ 1GB रैम से भी लैस है. साथ ही इसकी मेमोरी क्षमता को आप 32GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 2500mAh की बैटरी भी है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई/वाई-फाई टेठेरिंग ब्लूटूथ 4.0 के साथ है. स्पाइस स्टेलार के बार में जानें जहाँ.

इस सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 1 मई, 2015

आसुस ज़ेनबुक ने एप्पल की मैकबुक को दी कड़ी टक्कर

आसुस ने इस सप्ताह एक विंडोज 8.1 से लैस ज़ेनबुक की घोषणा की यह स्पन मेटल से बना है और इसके सरफेस को मेटल ब्रश किया गया है. यह मैकबुक प्रो को कड़ी टक्कर दे रहा है. आसुस ज़ेनबुक के बारे में अधिक पढ़ें.

इस सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 1 मई, 2015

गूगल ने एक टूल लॉन्च किया जिससे आप फिसिंग से सुरक्षित रहेंगे

अब आपको ऑनलाइन अटैकर्स से सुरक्षा देने के लिए गूगल ने क्रोम पर आपके जीमेल खाते को सुरक्षित रखने का नया तरीका लिया है. इसके बाद अब आपका जीमेल खाता क्रोम पर ओर अधिक सुरक्षित रहेगा. इस नए तरीके को आप तक पहुँचाने के लिए गूगल ने एक नए फ्री एक्सटेंशन को लॉन्च किया है. इसके एक्सटेंशन का प्रयोग करके आप अपने गूगल अकाउंट और ई-मेल्स को ऑनलाइन अटैकर्स से बचा सकते हैं और अपने पासवर्ड और अपनी दूसरी जानकारियों को भी क्रोम पर सुरक्षित रख सकते हैं. गूगल के इस पासवर्ड अलर्ट के बारे में यहाँ पढ़ें 

इस सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 1 मई, 2015

फेसबुक का विडियो कॉलिंग फीचर

फेसबुक में यह घोषणा कर दी है कि वह अपने मैसेंजर में विडियो कॉलिंग फीचर का एकीकरण करेगा. यह फीचर एंड्राइड और आईओएस दोनों का ही इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए है. साथ ही इसे इन देशों के लोग आसानी से इस्तेमाल कर पायेंगे जैसे: बेल्जियम, कनाडा, क्रोएशिया, डेनमार्क, फ्रांस, पूर्तगाल, ग्रीस, आयरलैंड, लाओस, लिथुआनिया, मेक्सिको, नाइजीरिया, नॉर्वे, ओमान, पोलैंड, यूके, यूएस और उरुग्वे. फेसबुक ने कहा है कि आने वाले महीने में बाकी देशों में भी इस सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा. यहाँ  पाएं इसकी अधिक जानकारी 

इस सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 1 मई, 2015

एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए फ्री वोइस पैक लॉन्च किया

भारती एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए एक फ्री वोइस कॉलिंग पैक की घोषणा की है. एयरटेल अपने उपभोक्ताओं को दो पैक्स के माध्यम से देश भर में किसी भी नेटवर्क और कहीं भी फ्री वोइस कॉल करने की आज़ादी दे रहा है.

पहले पैक में, जो कि Rs. 49/महीने, के द्वारा उपभोक्ता अनलिमिटेड फ्री लोकल कॉल्स कर सकते हैं और साथ ही अगर आप लोकल और एसटीडी पर भी अनलिमिटेड कॉल्स करना चाहते हैं तो आपको Rs. 99/महीना खर्च करना होगा. यह सेवाएं मात्र कमर्शियल इस्तेमाल के लिए ही हैं साथ ही फेयर यूसेज पॉलिसी के अनुसार आप 5000 मिनट ही इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. एयरटेल के इस नए प्लान के बारे में यहाँ जानें

इस सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 1 मई, 2015

माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब

माइक्रोमैक्स ने अब अपने कदम पीसी सेगमेंट की और कर लिए हैं और उसने इसी पर आगे चलते हुए एक नया लैपटैब भी लॉन्च किया है. इस “लैपटैब” में 10.1-इंच की टेबलेट है जो कि एक कीबोर्ड डॉक के साथ अटैच है. माइक्रोमैक्स ने इस लैपटैब की कीमत Rs. 14,999 रखी है. यह आपको अमेज़न के माध्यम से 6 मई से मिलने लगेगा. इसके बारे में अधिक जाने यहाँ से