सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 12 जून, 2015

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Sep 07 2022
सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 12 जून, 2015

अगर आप अपने काम में व्यस्त रहने के कारण नहीं जान कि इस पूरे सप्ताह टेक जगत में किन किन डिवाइस और गैजेट्स को लॉंच किया गया, तो यहां हम आपके लिए लाएं हैं हमारा वीकली राउंड-अप जो आपको इन सभी लॉन्चेस के बारे में ऊरी तरह से जागरूक कर देगा तो आगे की स्लाइड्स में जाकर आप अपनी जानकारी में और अधिक विस्तार कर सकते हैं.

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 12 जून, 2015

जीओनी ने अपने दो नए स्मार्टफोंस अपने बीजिंग इवेंट के लॉन्च किये हैं, जीओनी के ईलाइफ E8 के साथ कंपनी ने अपना एक और स्मार्टफ़ोन मैराथन M5 भी लॉन्च किया है. जीओनी ईलाइफ E8 चीन में 3,999 CNY (लगभग Rs. 40,000) में 15 जुलाई से मिलना आरम्भ हो जाएगा इसके साथ ही दूसरा यानी मैराथन M5 2,299 CNY (लगभग Rs. 23,000) में चीन में 25 जून से मिलना आरम्भ हो जाएगा. ज्यादा जानें यहाँ

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 12 जून, 2015

सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर अपने rugged गैलेक्सी एस 6 एक्टिव स्मार्टफ़ोन की घोषणा की, यह धुल और पानी रोधक है. इसके बारे में ज्यादा जानें यहाँ से.

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 12 जून, 2015

माइक्रोसॉफ्ट ने नया पॉवर बैंक ड्यूल चार्जर टेक के साथ लॉन्च किया यह दो डिवाइसों को एक साथ चार्ज कर सकता है. ज्यादा जानें यहाँ से.

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 12 जून, 2015

लैपटॉप और टैब जगत में दुनिया भर में अपना नाम कर चुकी डैल ने एक ऐसा टैब बना दिया है जिससे दुनिया का सबसे पतला टैब बताया जा रहा है. इस टैब को डैल ने भारत में भी लॉन्च किया है. कंपनी ने Dell Venue 8 (7000 सीरीज) को भारतीय मार्केट में उतार दिया है. कंपनी द्वारा इस टैब की कीमत Rs. 34,999 रुपए रखी गई है. आपको बता दें इस टैब में शानदार फीचर्स हैं और इसका डिजाईन भी काफी बढ़िया है इसके बाज़ार में आने से दूसरे टैब और लैपटॉप निर्माताओं के बीच प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गयी है. ज्यादा जानें यहाँ

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 12 जून, 2015

स्लोवर डाटा कनेक्शन से परेशान लोगों के लिए गूगल की नई पेशकश. गूगल ने एक ऐसे नए फीचर ‘सर्च लाइट’ को लॉन्च किया है जिसके माध्यम से स्लो नेट कनेक्शन पर भी आप बहुत तेज़ी से कोई भी वेबपेज लोड कर पाएंगे. खासकर यह फीचर 2G कनेक्शन को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. गूगल ने इस फीचर को भारत, ब्राज़ील, और इंडोनेशिया ने लॉन्च किया है. और इन देशों में इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपना डाटा बचा भी पायेंगे. यह फीचर भारत में अगले दो हफ़्तों में आ जाएगा, या ऐसा भी कह सकते हैं कि काम करना आरम्भ कर देगा. जून के आखिर तक इसे यूजर्स क्रोम या एंड्राइड पर देख सकेंगे. ज्यादा पढ़ें यहाँ.

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 12 जून, 2015

इसके साथ डैल ने मैकबुक से टक्कर लेने वाले लैपटॉप भी लॉन्च किये हैं, यहाँ जानें क्या है ये पूरी खबर. 

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 12 जून, 2015

आखिरकार ZTE ने अपने नए स्मार्टफ़ोन ब्लेड Qlux 4G से पर्दा उठा ही दिया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत  महज़ Rs. 4,999 है. यह अब तक का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफ़ोन है. ZTE इस फ़ोन के माध्यम से ज्यादा ज्यादा लोगों तक 4G कनेक्टिविटी को पहुँचना चाहती है. इस स्मार्टफ़ोन में कंपनी ने मीडियाटेक MTK6732M 1.3GHz क्वाड-कोर CPU दिया है. इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में 1GB रैम भी मिल रही है और अगर इस स्मार्टफ़ोन की बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 2200mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिल रही है. ज्यादा जानें यहाँ

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 12 जून, 2015

सोनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन सोनी एक्सपिरिया C4 स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है, कंपनी ने स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 29,490 रखी है. यह स्मार्टफ़ोन आज से सोनी के सभी अहम इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स पर मिलना आरम्भ हो जाएगा. इस खबर के बारे में ज्यादा जानें यहाँ

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 12 जून, 2015

योगा मशीन पर ध्यान देते हुए, यह याद रखना जरुरी है कि इन चारों में हर लैपटॉप की अपनी एक खासियत, और अलग पहचान है. योगा 300 एक बजट लैपटॉप है जिसे खासतौर पर विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके बाद अगर बात करें योगा 500 की तो यह उन लोगों के खासतौर पर बनाया गया है जो पॉवर और पोर्टेबिलिटी एक साथ एक लैपटॉप में चाहते हैं. यह एक लैपटॉप और टेबलेट दोनों का काम कर सकते हैं. योगा 3 को यात्रा करने के दौरान बड़ी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे बनाया भी इसी को ध्यान में रखकर गया है. इसके साथ ही अगर बात करें योगा 3 प्रो की तो तो यह बाज़ार में मौजूद सबसे पतले लैपटॉप्स में से एक है. ज्यादा जानें यहाँ

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 12 जून, 2015

कंपनी की साइट पर लिस्ट हुआ माइक्रोमैक्स कैनवास फायर 3, थर्ड पार्टी रिटेलर्स के माध्यम से Rs. 6,499 में मिलेगा. अभी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में किसी तरह की कोई घोषणा भी नहीं की गई है. ज्यादा जानें यहाँ

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 12 जून, 2015

सैमसंग का नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी कोर प्राइम 4G अब कम्पनी के आधिकारिक ई-स्टोर पर लिस्ट हो गया है और इसकी कीमत Rs. 9,999 है. इस स्मार्टफ़ोन की घोषणा इस साल के शुरुआत में की गई थी. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह थर्ड पार्टी ई-कॉमर्स साइट पर लगभग Rs. 9,750 रुपये में बेचा जाना आरम्भ हुआ था. ज्यादा जानें यहाँ