अगर आपने काम में व्यस्त होने के कारण इस सप्ताह के टेक लॉन्चेस के बारे में नहीं जान पाए, तो परेशान न हों हमने आपकी सहूलियत के लिए इस सप्ताह हुए सभी टेक लॉन्चेस को एक जगह कर दिया है, यहाँ आप इस सप्ताह हुए टॉप लॉन्चेस के बारे में विस्तार से जान सकते हैं.
हेल्लो: एंड्राइड के लिए फेसबुक का नया डायलर
फेसबुक ने एंड्राइड डिवाइस के लिए एक नया डाइलर एप लॉन्च किया है. यह एप आपके फ़ोन में एक डायलर की भांति ही काम करेगा साथ ही यह कॉलर आईडी फीचर के साथ आया है. यह एप अभी पब्लिक टेस्टिंग के लिए यूएस, नाइजीरिया और ब्राज़ील में ही आया है और आप इसे गूगल प्लेस्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
लेनोवो ने चीन में लॉन्च किया अपना K80 स्मार्टफ़ोन
लेनोवो ने अपने नए स्मार्टफ़ोन K80 का लॉन्च चीन में किया है. इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है, 4GB रैम और 4000mAh की क्षमता वाली बैटरी. यह नया स्मार्टफ़ोन अप्रैल 30 से चीन में मिलने लगेगा. इसकी शुरूआती कीमत 2GB वैरिएंट के लिए लगभग Rs. 18,364 होगी और 4GB वैरिएंट के लिए आपको लगभग Rs. 23,999 खर्च करने होंगे. इस फ़ोन के बारे में ज्यादा जानें यहाँ से
ट्यूरिंग स्मार्टफ़ोन: स्टील से भी मज़बूत है ये नया फ़ोन
ट्यूरिंग फ़ोन एक एक्स्ट्रा-सिक्योर स्मार्टफ़ोन है जो लिक्विडमेटल से बना है और “डिसेंट्रेलाइस्ड ऑथेंटिकेशन तकनीक” के साथ इसे अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है. ट्यूरिंग फ़ोन की कीमत 64GB वर्ज़न के लिए Rs. $740 (Rs. 45,500 लगभग) है और 128GB वैरिएंट के लिए इसकी कीमत $870 (Rs. 53,400 लगभग) है. यह अगस्त से सेल होना आरम्भ हो जाएगा.
लम्बे इंतज़ार के बाद आसुस ज़ेनफ़ोन 2 लॉन्च
आसुस ने अपने नए स्मार्टफ़ोन ज़ेनफ़ोन 2 को लम्बे इंतज़ार के बाद लॉन्च किया. अब और इस स्मार्टफ़ोन के साथ आसुस की नजर बजट सेगमेंट (Rs. 13,000 – Rs. 20,000) पर है. आसुस का यह नया स्मार्टफ़ोन 4 वैरिएंट्स में आयेगा, इस चार में से दो 4GB रैम के साथ आयेंगे. इस फ़ोन में बारे में ज्यादा जानें यहाँ से
श्याओमी Mi 4i भारत में लॉन्च हुआ, कीमत Rs 12,999
कई दिनों के प्रचार के बाद आख़िरकार आज श्याओमी ने अपने नए स्मार्टफ़ोन Mi 4i को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया है. इस नए स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 12,999 है और यह फ्लिप्कार्ट के माध्यम से 30 अप्रैल से बेचा जाएगा, जबकि आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज रात 8 बजे से कर सकते हैं. और यह स्मार्टफ़ोन जल्द ही श्याओमी ने अन्य चैनल्स के माध्यम से भी मिलेगा. इस फ़ोन के बारे में ज्यादा जानें यहाँ से
माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क लॉन्च कीमत Rs 4999
कैनवास स्पार्क में 4.7-इंच की QHD डिस्प्ले के साथ 1GB की DDR3 रैम है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल रियर और 2 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. अगर इसके वज़न की बात करें तो यह मात्र 134 ग्राम है और लगभग 8.5 mm मोटा है. इसके अलावा कैनवास स्पार्क में 2000 mAh की बैटरी के साथ साथ GB की इंटरनल स्टोरेज है जिसे आप 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इस फ़ोन के बारे में यहाँ जानें
लेनोवो ए5000: 4000 एमएएच बैटरी क्षमता से लैस स्मार्टफ़ोन रूस में लॉन्च
लेनोवो ए5000 में 5-इंच की 720p IPS डिस्प्ले है. साथ ही इसमें आपको 1.3GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर 1GB रैम के साथ मिल रहा है. लेनोवो ए5000 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है. कैमरा की अगर बात करें तो लेनोवो ए5000 में आपको 8 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मी रहा है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ड्यूल-सिम के साथ 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, एफएम रेडियो और जीपीएस है. यहाँ इस फ़ोन के बारे में ज्यादा जानें
ओप्पो ने भारत में लॉन्च किया अपना ओप्पो जॉय प्लस
ओप्पो का यह नया स्मार्टफ़ोन जिसकी कीमत Rs. 6,990 है, बाज़ार में पहले से मौजूद मोटो ई, लेनोवो A6000 और A7000 के साथ-साथ बजट रेंज स्मार्टफोंस को कड़ी टक्कर देने वाला है. ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन ओप्पो जॉय प्लस लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत Rs. 6,990 है. यह नया स्मार्टफ़ोन कलरओएस 2.0 एंड्राइड 4.4 पर काम करेगा साथ ही इसमें मीडियाटेक MT6572 का ड्यूल-कोर 1.3GHz प्रोसेसर है इसके अलावा आपको 1GB रैम भी मिल रही है. इस फ़ोन में बारे में ज्यादा जानें यहाँ से
सैमसंग ने अपने गैलेक्सी टैब ए टेबलेट्स की घोषणा की
सैमसंग ने अपनी नई गैलेक्सी टैब A रेंज के टेबलेट्स की घोषणा कर दी है. यह नए टेबलेट्स हलके, पतले और मेटल से बने हुए होंगे. कंपनी ने दो नए टेबलेट्स की घोषणा की है जिनमें से एक 8-इंच का मॉडल है और दूसरा 9.7-इंच का. इसके बारे में ज्यादा जानें यहाँ से
एलजी जी स्टाइलो: एलजी का नया स्मार्टफ़ोन कोरिया में लॉन्च
यह नया स्मार्टफ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर पर चलता है, इसके साथ ही एलजी जी स्टाइलो में आपको 1.5GB रैम भी मिल रही है. 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस स्मार्टफ़ोन की स्टोरेज में आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक का इजाफा कर सकते हैं(जी हाँ आपने सही सुना है). इस फ़ोन के बारे में यहाँ जानें
सोनी ने Xperia Z4 की घोषणा की
सोनी ने आधिकारित तौर पर अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप के स्मार्टफ़ोन Xperia Z4 को पेश कर दिया है. यह नया स्मार्टफ़ोन 6.9mm थिन और केवल 144 ग्राम वजन का है. सोनी कहता है, यह नया स्मार्टफ़ोन 0.4mm स्लिमर और 8ग्राम तक हल्का है. इसके एक फीचर की खासियत यह है कि यह मेटल से बना है, जो इसे अधिक शाइन प्रदान करता है. इस फ़ोन के बारे में यहाँ अधिक जानें