यहाँ पिछले सप्ताह लॉन्च हुए स्मार्टफोंस की एक लम्बी फ़ेहरिस्त दी जा रही है, जहां आप किस कंपनी ने किस स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है. आइये जानते हैं पिछले सप्ताह लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस के बारे में...
इंडिया में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी A8 फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस
सैमसंग ने इंडिया ने अपना स्लिमेस्ट फ़ोन गैलेक्सी A8 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत कंपनी द्वारा Rs. 32,500 तय की गई है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन महज़ 5.9mm पतला है, लेकिन कहा जा सकता है कि यह बाज़ार में मौजूद पहले के स्लिम फोंस से स्लिम नहीं है, अगर इसकी तुलना जिओनी ईलाइफ S7, ओप्पो R5 और विवो के X5 मैक्स से करें तो इसके मुकाबले वह कहीं ज्यादा पतली हैं. यह स्मार्टफ़ोन आपको कई रंगों जैसे ब्लैक, वाइट और गोल्ड रंगों में आज से मिलना शुरू हो गया है. इस स्मार्टफ़ोन को इससे पहले सैमसंग ने चीन में लॉन्च किया था. ज्यादा जानें
लावा आईरिस X1 सेल्फी स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 6,777
लावा ने अपना नया सेल्फी स्मार्टफ़ोन आइरिस सीरीज़ का आइरिस X1 सेल्फी लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,777 तय की गई है. स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की IPS डिस्प्ले के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसके साथ ही बता दें इस स्मार्टफ़ोन के दोनों फ्रंट और रियर कैमरा में बहुत से कैप्चर मोड्स हैं. ज्यादा जानें
सोनी ने लॉन्च किया अपना एक्सपिरिया C5 अल्ट्रा स्मार्टफ़ोन
सोनी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन C5 अल्ट्रा लॉन्च कर दिया है. जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे, उसी प्रकार सोनी ने इसे लॉन्च किया है. सोनी ने अपना यह स्मार्टफ़ोन सिंगल और ड्यूल-सिम वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन आपको अगस्त के मध्य से कुछ चुनिन्दा देशों में और उनके उभरते बाज़ारों में मिलना शुरू हो जाएगा. इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी ज्यादा कोई बात नहीं की गई है. और साथ ही बता दें कि इसे दोनों वैरिएंट्स में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं है, या स्पेसिफ़िकेशन्स में भी ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं है. बस सिम स्लॉट्स का ही अंतर देखा जा सकता है. ज्यादा जानें
सोनी ने लॉन्च किया एक्सपिरिया M5 सेल्फी स्मार्टफ़ोन
यह स्मार्टफ़ोन आपको अगस्त के मध्य से कुछ चुनिन्दा देशों में और उनके उभरते बाज़ारों में मिलना शुरू हो जाएगा. इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी ज्यादा कोई बात नहीं की गई है. और साथ ही बता दें कि इसे दोनों वैरिएंट्स में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं है, या स्पेसिफ़िकेशन्स में भी ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं है. बस सिम स्लॉट्स का ही अंतर देखा जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में भी C5 अल्ट्रा की तरह ही 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. और साथ ही इसके दोनों कैमरा को LED फ़्लैश के साथ मोड्यूल किया गया है इसमें सोनी का एक्समोर RS सेंसर भी है. इसके कैमरा टूल की अगर बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में विडियो स्टेबलाइजर, ऑटो सीन रिकग्निशन, 25mm वाइड-एंगल लेंस (रियर) के साथ 80-डिग्री फील्ड व्यू, 4X डिजिटल ज़ूम, फुल एचडी विडियो रिकॉर्डिंग, इमेज स्टेबलाइजर, जिओटैगिंग और रेड-ऑय रिडक्शन भी है. इसे एक मिड-रेंज एंड्राइड वाटरप्रूफ स्मार्टफ़ोन कहा जा सकता है. इसे IP65 और IP68 प्रमाणित किया गया है. जैसा कि हमने सोनी के अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में देखा है. ज्यादा जानें
सैमसंग की नई पेशकश, लॉन्च किया गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4G कीमत Rs. 11,100
इस साल की शुरूआत में जिस फ़ोन की घोषणा की गई थी, सैमसंग ने आज उसे लॉन्च किया है, सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4G इंडिया में लॉन्च कर दिया है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन के 3G वैरिएंट को पिछले साल सितम्बर में ही लॉन्च किया गया था. यह स्मार्टफ़ोन बैंड 3 और बैंड 40 को सपोर्ट करता है, जिसका मतलब है यह भारत में 4G वैरिएंट पर काम करने में सक्षम है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की QHD (540x960 पिक्सेल्स) की PLS TFT डिस्प्ले दी गई है, स्मार्टफ़ोन में इसके साथ ही 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम के साथ कपल किया गया था. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा लेड LED फ़्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 85-डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप 64GB तक बढ़ा सकते हैं. ज्यादा जानें
5,000mAh क्षमता की बैटरी से लैस जिओनी मैराथन M4 लॉन्च
जिओनी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन मैराथन M4 लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 5,000mAh क्षमता की बैटरी, कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 15,499 रखी है. खबरों के माध्यम से सामने आ रहा है कि जिओनी अपने दो और स्मार्टफ़ोन मैराथन M5 और ईलाइफ E8 भी भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकती है. ज्यादा जानें
Rs. 9,444 में इंटेक्स ने लॉन्च किया 4G सपोर्ट करने वाला एक्वा ट्रेंड स्मार्टफ़ोन
इंटेक्स ने अपना एक और बजट स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतार दिया है, इस स्मार्टफ़ोन के नाम इंटेक्स एक्वा ट्रेंड है. स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,444 रखी है. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की एचडी IPS डिस्प्ले दी गई है. साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर है और यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा सोनी सेंसर के साथ और 5 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है. स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. ज्यादा जानें
सैमसंग ने लॉन्च किया नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S4 मिनी प्लस
अपने प्रसिद्द स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S4 मिनी को एक रंग के साथ सैमसंग ने बाज़ार में उतार दिया है. इस नए स्मार्टफ़ोन के नाम गैलेक्सी S4 मिनी प्लस है, और इसके पूरे नाम पर ध्यान दें तो स्मार्टफ़ोन का नाम सैमसंग I9195I गैलेक्सी S4 मिनी प्लस या गैलेक्सी S4 वैल्यू एडिशन है. यह बाज़ार पर निर्भर करता है कि यह कि बाज़ार में सेल किया जा रहा है. इसकी चिपसेट में पहले वाले से कुछ बदलाव किया गया है, इसके अला सभी कुछ समान कहा जा सकता है इसके फीचर्स में इसके अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है. ज्यादा जानें
कार्बन ने लॉन्च किया टाइटेनियम माकफाइव स्मार्टफ़ोन, कीमत Rs. 5,999
भारतीय स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी कार्बन ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन कार्बन टाइटेनियम माकफाइव लॉन्च किया है. यह एक बढ़िया बजट एंड्राइड स्मार्टफ़ोन कहा जा सकता है. इसे आप अमेज़न इंडिया के माध्यम से शैम्पेन, सिल्वर और वाइट रंगों में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत कंपनी द्वारा Rs. 5,999 रखी गई है. अगर कार्बन टाइटेनियम माकफाइव के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की एचडी (720x1280p) की डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम भी मिल रही है. स्मार्टफ़ोन 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बाज़ार में उतारा गया है. और अगर आपको इससे ज्यादा स्टोरेज की आवश्यकता है तो आप अपने माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसे 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. ज्यादा जानें
मिज़ू M2 नोट इंडिया में लॉन्च हुआ, 10 अगस्त से अमेज़न के माध्यम से मिलेगा
मिज़ु का नया स्मार्टफ़ोन M2 नोट भारत में 10 अगस्त से मिलना शुरू हो जायेगा. इस स्मार्टफ़ोन को महज़ अमेज़न के माध्यम से ही खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 157 डॉलर के बराबर यानी Rs. 9,999 है. देश में इस कीमत को एक बढ़िया कीमत माना जाता है. और बता दें कि हाल ही इस कीमत पर देश में लेनोवो K3 नोट, यू यूरेका प्लस और मोटो जी (जेन 3) बेचे जा रहे हैं, जो इसकी प्रतिद्वंदी भी कहे जा रहे हैं. ज्यादा जानें
एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप के साथ इंटेक्स क्लाउड 4G स्टार लॉन्च, कीमत Rs. 7,299
इंटेक्स आजकल भारत में अपने 4G स्मार्टफोंस की तादाद बढ़ाने और और इन्हीं पर ज्यादा निवेश कर रहा है. इसके चलते इंटेक्स में भारत में अपने कई स्मार्टफोंस लॉन्च किये हैं, इंटेक्स ने हाल ही में एक्वा 4G+ और एक्वा ट्रेंड लॉन्च किये हैं, जो 4G सपोर्ट करते हैं, इसके साथ ही कंपनी ने अब अपना तीसरा स्मार्टफ़ोन जो 4G सपोर्ट करता है इंटेक्स क्लाउड 4G स्टार लॉन्च किया है, इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 7,299 तय की गई है. इसे आप फ्लिप्कार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आपक बता दें कि कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफ़ोन इंटेक्स क्लाउड 4G स्टार 10,000 की सब श्रेणी में मिलने वाले स्मार्टफोंस में एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन है. इसे एक “बेस्ट पैकेज” कहा जा सकता है. इंटेक्स क्लाउड 4G स्टार मोटोरोला के मोटो ई (जेन 2) 4G और श्याओमी के रेड्मी 2 से कड़ी टक्कर लेने में सक्षम है. ज्यादा जानें
आसुस ने भारत में लॉन्च किये ज़ेनफोन 2 डीलक्स, सेल्फी और लेज़र स्मार्टफोंस कीमत Rs. 9,999 से शुरू
आसूस ने आज दिल्ली में हुए अपने एक इवेंट में अपने 3 नए स्मार्टफोंस लॉन्च किये हैं. आज दिल्ली में आसुस का जेनफेस्टिवल इवेंट हुआ था जहां इन फोंस को लॉन्च किया गया है. इन तीन नए स्मार्टफोंस में आसुस की ओर से ज़ेनफोन 2 सेल्फी, ज़ेनफोन 2 लेज़र और ज़ेनफोन 2 डीलक्स शामिल हैं. ज्यादा जानें