आइये जानते हैं पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ शानदार स्मार्टफोंस के बारे में, यह स्मार्टफ़ोन बजट होने के साथ साथ शानदार फीचर्स से भी हैं लैस... आगे की स्लाइड्स में आप इनके बारे में विस्तार से जान पाएंगे.
जिओनी की नई पेशकश, लॉन्च किया पायनियर P2M, कीमत Rs. 6,999
चीन की मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जिओनी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन पायनियर P2M महज़ Rs. 6,999 और 3000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को कम कीमत में एक पॉवर हाउस कहें तो गलत नहीं होगा. अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ 4-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर जिसे 1GB रैम के साथ पेयर किया गया है से लैस है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. ज्यादा जानें यहाँ
सेल्कन ने लॉन्च किया मिलेनिया 2GB एक्सप्रेस, कीमत Rs. 6,222
भारतीय ब्रांड सेल्कन ने भारत में ही अपना नया स्मार्टफ़ोन मिलेनिया 2GB एक्सप्रेस लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,222 रखी है. बता दें कि जैसा आपको इसके नाम में देखने को मिल रहा है, इस स्मार्टफ़ोन की मुख्य यूएसपी इसकी 2GB रैम ही है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि यह बाज़ार में मौजूद इस बजट में 2GB ऑफर करने वाला सबसे ख़ास स्मार्टफ़ोन है. Rs. 6,222 की कीमत में शायद ही आपको किसी दूसरे स्मार्टफ़ोन में 2GB रैम मिल जाए. ज्यादा जानें यहाँ
कूलपैड डेज़न नोट 3 फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Rs. 10,000 के अंदर होगा लॉन्च
जब आईफ़ोन ने अपना 5S टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया था, उस समय यह एक सबसे प्रमुख फीचर बनकर सामने आया था. सैमसंग, एचटीसी और अन्य ब्रांड्स ने इस ट्रेंड को अपना नया तो वह फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की श्रेणी ने आ खड़े हुए. और हाल ही में वनप्लस ने मिड-रेंज बजट सेगमेंट में इस फीचर के साथ अपना वनप्लस 2 लॉन्च किया है. लेकिन चीनी कंपनी कूलपैड शायद कुछ नया करना चाहती है. उसने इस फीचर को अपने आने वाले स्मार्टफोन डेज़न नोट 3 में डालने की बात कही है, इसके बाद इस फीचर को बजट स्मार्टफोंस को इस्तेमाल करने वाले भी उपयोग कर सकेंगे. ज्यादा जानें यहाँ
13MP कैमरा के साथ सेल्कन ने लॉन्च किया मिलेनिया एक्सप्लोर, कीमत Rs. 6,999
मिलेनिया एक्सप्लोर में आपको 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ऑटोफोकस और फ़्लैश के साथ मिल रहा है. जो इस कीमत में आने वाले स्मार्टफ़ोन की अगर बात करें तो एक बढ़िया डील कही जा सकती है. इसके साथ ही बता दें कि फ़ोन में डबल टैप स्क्रीन वेक-अप जेस्चर के साथ ड्राइंग पैटर्न भी इसकी डिस्प्ले पर मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले 720x1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. साथ ही इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 1GB रैम के साथ कपल की गई है. और अगर कैमरा की बात करें तो 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा के साथ इस स्मार्टफ़ोन के आपको LED फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया जा रहा है. जो इसकी दूसरी बड़ी खासियत है क्योंकि इस कीमत में आजकल ऐसे स्पेक्स मिलना बहुत मुश्किल है. ज्यादा जानें यहाँ
इंडिया में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी A8 फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस
सैमसंग ने इंडिया ने अपना स्लिमेस्ट फ़ोन गैलेक्सी A8 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत कंपनी द्वारा Rs. 32,500 तय की गई है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन महज़ 5.9mm पतला है, लेकिन कहा जा सकता है कि यह बाज़ार में मौजूद पहले के स्लिम फोंस से स्लिम नहीं है, अगर इसकी तुलना जिओनी ईलाइफ S7, ओप्पो R5 और विवो के X5 मैक्स से करें तो इसके मुकाबले वह कहीं ज्यादा पतली हैं. यह स्मार्टफ़ोन आपको कई रंगों जैसे ब्लैक, वाइट और गोल्ड रंगों में आज से मिलना शुरू हो गया है. इस स्मार्टफ़ोन को इससे पहले सैमसंग ने चीन में लॉन्च किया था. ज्यादा जानें यहाँ
लावा आईरिस X1 सेल्फी स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 6,777
लावा ने अपना नया सेल्फी स्मार्टफ़ोन आइरिस सीरीज़ का आइरिस X1 सेल्फी लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,777 तय की गई है. स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की IPS डिस्प्ले के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसके साथ ही बता दें इस स्मार्टफ़ोन के दोनों फ्रंट और रियर कैमरा में बहुत से कैप्चर मोड्स हैं. ज्यादा जानें यहाँ
सोनी ने लॉन्च किया अपना एक्सपिरिया C5 अल्ट्रा स्मार्टफ़ोन
सोनी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन C5 अल्ट्रा लॉन्च कर दिया है. जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे, उसी प्रकार सोनी ने इसे लॉन्च किया है. सोनी ने अपना यह स्मार्टफ़ोन सिंगल और ड्यूल-सिम वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन आपको अगस्त के मध्य से कुछ चुनिन्दा देशों में और उनके उभरते बाज़ारों में मिलना शुरू हो जाएगा. इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी ज्यादा कोई बात नहीं की गई है. और साथ ही बता दें कि इसे दोनों वैरिएंट्स में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं है, या स्पेसिफ़िकेशन्स में भी ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं है. बस सिम स्लॉट्स का ही अंतर देखा जा सकता है. ज्यादा जानें यहाँ
सोनी ने लॉन्च किया एक्सपिरिया M5 सेल्फी स्मार्टफ़ोन
सोनी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्सपिरिया C5 अल्ट्रा लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही सोनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन के साथ अपना दूसरा सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफ़ोन एक्सपिरिया M5 लॉन्च किया है. सोनी ने इसे भी सिंगल और ड्यूल-सिम वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन आपको अगस्त के मध्य से कुछ चुनिन्दा देशों में और उनके उभरते बाज़ारों में मिलना शुरू हो जाएगा. इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी ज्यादा कोई बात नहीं की गई है. और साथ ही बता दें कि इसे दोनों वैरिएंट्स में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं है, या स्पेसिफ़िकेशन्स में भी ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं है. बस सिम स्लॉट्स का ही अंतर देखा जा सकता है. ज्यादा जानें यहाँ
सैमसंग की नई पेशकश, लॉन्च किया गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4G कीमत Rs. 11,100
इस साल की शुरूआत में जिस फ़ोन की घोषणा की गई थी, सैमसंग ने आज उसे लॉन्च किया है, सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4G इंडिया में लॉन्च कर दिया है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन के 3G वैरिएंट को पिछले साल सितम्बर में ही लॉन्च किया गया था. यह स्मार्टफ़ोन बैंड 3 और बैंड 40 को सपोर्ट करता है, जिसका मतलब है यह भारत में 4G वैरिएंट पर काम करने में सक्षम है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. ज्यादा जानें यहाँ
5,000mAh क्षमता की बैटरी से लैस जिओनी मैराथन M4 लॉन्च
जिओनी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन मैराथन M4 लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 5,000mAh क्षमता की बैटरी, कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 15,499 रखी है. खबरों के माध्यम से सामने आ रहा है कि जिओनी अपने दो और स्मार्टफ़ोन मैराथन M5 और ईलाइफ E8 भी भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकती है. ज्यादा जानें यहाँ
Rs. 9,444 में इंटेक्स ने लॉन्च किया 4G सपोर्ट करने वाला एक्वा ट्रेंड स्मार्टफ़ोन
इंटेक्स ने अपना एक और बजट स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतार दिया है, इस स्मार्टफ़ोन के नाम इंटेक्स एक्वा ट्रेंड है. स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,444 रखी है. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की एचडी IPS डिस्प्ले दी गई है. साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर है और यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा सोनी सेंसर के साथ और 5 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है. स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. ज्यादा जानें यहाँ