पिछले हफ्ते लॉन्च हुए मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोंस

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Aug 28 2015
पिछले हफ्ते लॉन्च हुए मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोंस

यहाँ आपके सामने पिछले सप्ताह लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोंस की एल लिस्ट आपके सामने पेश की जा रही है, यहाँ आप पिछले सप्ताह लॉन्च हुए लगभग शानदार स्मार्टफोंस के बारे में जान सकते हैं... 

पिछले हफ्ते लॉन्च हुए मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोंस

पैनासोनिक एलुगा स्विच हुआ लॉन्च, 8MP कैमरा से लैस

मोबाइल निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में अपना फ़ोन एलुगा स्विच लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में इस फ़ोन की कीमत Rs. 19,990 रूपये निर्धारित की है. इस फ़ोन को अमेज़न की साइट पर से ख़रीदा जा सकता है. अमेज़न पर ये फ़ोन गन मेटल ग्रे कलर के ऑप्शन में उपलब्ध है.

लॉन्च के समय पर पैनासोनिक के मोबिलिटी डिवीज़न के बिज़नस हेड पंकज राना ने कहा कि, 'एलुगा स्विच वही करेगा जो इसके बारे में सोचा जा रहा है, इसमें दो वर्टीकल स्क्रीन एक ही फ़ोन में हैं.' पैनासोनिक एलुगा स्विच में 5.5-इंच की फुल-एचडी (1080x1920पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन डिस्प्ले दी गई है, जो कि स्क्रैच-फ्री है. ये एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर काम करता है. इस फ़ोन में 1.GHz ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 2GB रैम दी गई है. ज्यादा जानें

पिछले हफ्ते लॉन्च हुए मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोंस

विलीफॉक्स ने उतारे दो स्मार्टफोंस, वनप्लस को दिया क़रारा जवाब

लन्दन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ने अपने पहले और दो स्मार्टफोंस को बाज़ार में उतारा है. शायद आपने इस कंपनी के बारे में पहले कभी शायद न सुना हो, लेकिन वनप्लस से कड़ा मुकाबला करने के लिए इसने अपने दो नए स्मार्टफोंस, स्टॉर्म और स्विफ्ट को बाज़ार में उतार दिया है. यह स्मार्टफ़ोन के बाज़ार मेपह्लेई बार ही अपने कदम रख रही है. यह कम्पनी की ओर से दोनों नए और पहले ही स्मार्टफोंस हैं. इन दोनों ही स्मार्टफोंस में गजब के स्पेक्स और इनकी कीमत भी काफिया प्रतिस्पर्धा से भरी हैं, जिसके अकारण यह कई बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोंस को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.  ज्यादा जानें

पिछले हफ्ते लॉन्च हुए मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोंस

इंटेक्स ने लॉन्च किया एक्वा 3G निओ, कीमत Rs. 3,690

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपने नये मोबाइल एक्वा 3G निओ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस मोबाइल की कीमत 3690 रूपये रखी है.  इस फ़ोन में दो सिम काम करते हैं. इसी के साथ इस फ़ोन में 4-इंच (800x480p) की WVGA डिस्प्ले दी गई है. ये फ़ोन एंड्राइड 4.4.2 किटकेट पर काम करता है.

इतना ही नहीं, इस फ़ोन में 1.2GHz का क्वैड-कोर प्रोसेसर, 512 MB रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही इसमें 32GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है. इंटेक्स एक्वा 3G निओ में 2MP का रेअर और 0.3MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में 1500mAh की बैटरी दी गई है. ये फ़ोन 3G, GPRS/EDGE, Wi-fi और ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है. ये फ़ोन 4 रंगों में उपलब्ध है. ज्यादा जानें

पिछले हफ्ते लॉन्च हुए मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोंस

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने फीचर फ़ोन नोकिया 222 की घोषणा की

अगर आप सोच रहे हैं कि आपका फीचर फ़ोन ख़राब हो गया है आपके किसी काम का नहीं रहा है तो माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए फीचर फ़ोन नोकिया 222 और 222 ड्यूल-सिम को उभरते बाज़ारों के उतारने का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि, “इस फ़ोन को ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंटरनेट देने के लिए तैयार किया गया है. और साथ ही इसके माध्यम से वह इस दुनिया को एक नए ही तरीके से अपने फ़ोन में कैद कर पायेंगे.” इस फोन में 2.4-इंच की QVGA डिस्प्ले 230x420 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. साथ ही इसमें 2MP मका फिक्स्ड फोकस कैमरा भी है. लेकिन इसमें कोई फ्रंट फेसिंग कैमरा नहीं है. आप इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ज्यादा जानें

पिछले हफ्ते लॉन्च हुए मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोंस

4G और ओक्टा-कोर CPU के साथ ज़ोपो स्पीड 7 भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 12,999

ज़ोपो स्पीड 7 (ZP951) एंड्राइड के लेटेस्ट वर्ज़न 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है, और इसके साथ ही इसमें 64-बिट मीडियाटेक 6753 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की IPS डिस्प्ले फुल एचडी रेसोल्यूशन के साथ दी गई है. साथ ही इसमें 3GB की रैम भी आपको दी जा रही है. फोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज पहले से ही मौजूद है और अगर आप इसे बढ़ाना चाहते हैं तो बढ़ा भी सकते है. आप इसे 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13.2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. ज्यादा जानें

पिछले हफ्ते लॉन्च हुए मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोंस

मिज़ू MX5 आया भारत में, आज 2 बजे से स्नेपडील पर होगा सेल

मिज़ू MX5 आज दोपहर 2 बजे से स्नेपडील के माध्यम से सेल होना शुरू हो जाएगा. हालांकि आप इसे तभी ले सकते है जब आपने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया हो. इस स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक हेलिओ X10 प्रोसेसर, जो एक 64-बिट का शक्तिशाली प्रोसेसर है, जिसे हमने एचटीसी के वन M9 प्लस में देखा था. इसके साथ ही फ़ोन में 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज होगी. अगर डिस्प्ले पर गौर करें स्मार्टफोन में 5.5-इंच की 1080p AMOLED पैनल डिस्प्ले मिल रही है जिसे गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षा प्रदान की गई है. अगर इसके बैक पैनल की बात करें तो यहाँ आपको 20.7 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है. फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. इसके साथ ही फ़ोन में एक 3150mAh क्षमता की बैटरी भी मिलेगी. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 19,999 रखी गई है. ज्यादा जानें

पिछले हफ्ते लॉन्च हुए मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोंस

सोनी एक्सपिरिया C5 अल्ट्रा ड्यूल स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 29,990

सोनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्सपिरिया C5 अल्ट्रा ड्यूल लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 29,990 तय की गई है. यह स्मार्टफ़ोन सेल्फी प्रेमियों के लिए ख़ास है. आप इस स्मार्टफ़ोन को बुधवार से ब्लैक, वाइट और ग्लॉसी सॉफ्ट मिनट रंगों में अपना बना सकते हैं. सोनी ने अभी इंडिया में इसका सिंगल-सिम वैरिएंट लॉन्च नहीं किया है. इस स्मार्टफ़ोन में शानदार सेल्फी लेने के लिए 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और रियर कैमरा दिया गया है. और इन दोनों कैमरा में आपको LED फ़्लैश भी मिल रही है. इसके साथ ही इसमें सोनी का एक्समोर RS सेंसर भी दिया गया है. अगर इस स्मार्टफोन में दिए गए कुछ कैमरा टूल्स की बात करें तो इसमें विडियो स्टेबलाइजर, ऑटो सीन रिकग्निशन, 25mm वाइड-एंगल लेंस (रियर) के साथ 80-डिग्री फील्ड-व्यू, 4x डिजिटल ज़ूम, फुल-एचडी विडियो रिकॉर्डिंग, इमेज स्टेबीलाइसर, जिओ टैगिंग और रेड ऑय रिडक्शन भी दिया गया है. ज्यादा जानें

पिछले हफ्ते लॉन्च हुए मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोंस

विवो V1 Max भारत में लॉन्च, कई स्मार्टफ़ोन को देगा टक्कर

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी विवो ने अपने फ़ोन Vivo V1 Max को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाज़ार में इस फ़ोन की कीमत 21,980 रूपये रखी गई है. वैसे आपको बता दें कि कंपनी ने इस फ़ोन को पहली बार लोगों के सामने इस साल जुलाई में पेश किया था. इस फ़ोन में आपको 1.5GHz ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर मिलता है, साथ ही इसमें एड्रेनो 405 GPU दिया गया है. इस फ़ोन में 5.5-इंच की एचडी (1280x720) डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी आपको मिल रही है. इसमें आपकी सुविधा के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. ज्यादा जानें

पिछले हफ्ते लॉन्च हुए मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोंस

5000mAh क्षमता की बैटरी के साथ आयेगा लेनोवो vibe P1

अगर एक ऐसे स्मार्टफ़ोन की खोज में हैं जो बढ़िया स्पेक्स से तो किस हो ही साथ ही उसकी बैटरी भी कमाल की हो? तो लेनोवो के पास आपके लिए एक शानदार स्मार्टफ़ोन है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. लेनोवो का नया स्मार्टफ़ोन Vibe P1 चीन के एक थर्ड पार्टी ऑनलाइन रिटेलर के द्वारा लिस्ट किया गया है, और इसका कहना है कि कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है. फ़ोन को IFA ट्रेड शो इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है, और कहा जा है कि इस स्मार्टफोन में एक लम्बी क्षमता यानी 5000mAh क्षमता की बढ़िया बैटरी होगी. ज्यादा जानें

पिछले हफ्ते लॉन्च हुए मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोंस

Obi ने आपके बजट में आने वाले दो स्मार्टफोंस लॉन्च किये

दुबई की मोबाइल निर्माता कंपनी Obi ने एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के टेलिकॉम बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन लॉन्च किए हैं. इन फोंस को Obi वर्ल्डफ़ोन की सिरीज़ के तहत साल 2017 तक 70 देशों में भी ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा. 

इन मोबाइल्स का नाम SF1 और SJ1.5 रखा गया है. इन फोंस को सन फ्रांसिस्को आधारित प्रोडक्ट स्टूडियो ऍम्मूनिशन ने डिज़ाइन किया है. एप्पल और पेप्सी-कोला के फॉर्मर प्रेसिडेंट जॉन स्कुल्ली, नीरज चौहान, सहने मैने और गॉर्डोन म्कमिलान ने ओबीआई मोबाइल्स की सह-स्थापना की है. Obi फोंस में जो टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है उसे क्वाल-कॉम, डॉल्बी, सोनी, कोर्निंग, गूगल, मीडियाटेक, जापान डिस्प्ले और सैमसंग से लिया गया है. ज्यादा जानें

पिछले हफ्ते लॉन्च हुए मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोंस

विडियोकोन ने 8 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ Z55 डैश लॉन्च किया

फ़ोन निर्माता कंपनी विडियोकॉन ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपने नए फ़ोन Z55 डैश को बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. इस फ़ोन को "मेक इन इंडिया" पहल के तहत भारत में ही डिज़ाइन किया गया है. वैसे भारतीय बाज़ार में इस फ़ोन की कीमत Rs. 8,499 रखी गई है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर इस फ़ोन को Rs. 6,490 रूपये में ख़रीदा जा सकता है. ये फ़ोन ब्लैक/वाइट और वाइट/क्रोम रंगों में उपलब्ध है. ज्यादा जानें