पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Aug 21 2015
पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

यहाँ आपके सामने पिछले सप्ताह लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोंस की एल लिस्ट आपके सामने पेश की जा रही है, यहाँ आप पिछले सप्ताह लॉन्च हुए लगभग शानदार स्मार्टफोंस के बारे में जान सकते हैं...

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

सैमसंग ने लॉन्च किया ड्यूल-स्क्रीन वाला स्मार्टफ़ोन

सैमसंग ने अपनी स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त में इजाफा करते हुए उसमें एक नया स्मार्टफ़ोन सैमसंग G9198 ड्यूल-स्क्रीन फ्लिप जोड़ दिया है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड पर आधारित है और इसे सैमसंग की चीन की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. हालाँकि इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है. इस नए स्मार्टफ़ोन में 3.9-इंच की दो सुपर AMOLED टचस्क्रीन दी गई है. जो कि आधी अन्दर की ओर से और आधी बाहर की और, दोनों ही डिस्प्ले WXGA 768x1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन की हैं. यह फोन एंड्राइड पर चलता है, हालाँकि अभी यह भी नहीं बताया गया है कि इसकी सही वर्ज़न क्या है, जिस एंड्राइड वर्ज़न पर यह चलेगा. बता दें कि यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है जो 4G LTE, 3G और 2G कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आया है. ज्यादा जानें

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किये दो नए स्मार्टफोंस, कीमत Rs. 5,999 से शुरू

माइक्रोमैक्स ने एक नहीं बल्कि दो नए सेल्फी-आधारित स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है. माइक्रोमैक्स कैनवास सेल्फी 2 की कीमत Rs. 5,999 है और कैनवास सेल्फी 3 के दाम की अभी घोषणा नहीं की गई है. कैनवास सेल्फी 2 भारतीय बाज़ारों में 22 अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि सेल्फी 3 अगस्त के आखिर सप्ताह यानी रक्षाबंधन से पहले मिलना शुरू हो जाएगा. ज्यादा जानें

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

सैमसंग ने इंडिया में लॉन्च किया एक फीचर फ़ोन Rs. 2,650

सैमसंग ने भारत में अपना नया फीचर फ़ोन लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन का नाम सैमसंग मेट्रो B350E है और इसकी कीमत कंपनी द्वारा Rs. 2,650 तय की गई है. यह फ़ोन आपको कई रंगों में आसानी से मिल जाएगा. जो यूजर्स इस स्मार्टफ़ोन को लेना चाहते हैं या इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप इसके कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के बाद कंपनी का एक स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की लय टूट गई है, यानी कंपनी को एक स्मार्टफ़ोन लॉन्च करना था लेकिन उसने एक फीचर फ़ोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत आपके बजट में है. ज्यादा जानें

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

लावा की नई पेशकश, बाज़ार में उतारा आईरिस एटम 2 कीमत Rs. 4,949

लावा ने अपने एटम सीरीज के नए स्मार्टफ़ोन की घोषणा की है, एटम 2 की कीमत Rs. 4,949 रखी गई है. यह एक एंट्री लेवल बजट स्मार्टफ़ोन है जिसे बड़ी स्क्रीन के साथ बाज़ार में उतारा गया है. यह स्मार्टफ़ोन खास तौर पर पहली बार स्मार्टफ़ोन खरीद रहे लोगों के लिए डिजाईन किया गया है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गई है साथ ही इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम को भी कपल किया गया है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का रियर और VGA फ्रंट कैमरा दिया गया है. ज्यादा जानें

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

पैनासोनिक ने लॉन्च किये एलुगा L2, I2 और T45 फोंस

अगर बात करें पहले फ़ोन एलुगा L2 की तो इस फ़ोन में 5.5-इंच की qHD 540x960 IPS डिस्प्ले दी गई है. साथ ही बता दें कि आपको यह ग्रे, मूनडस्ट और ब्लैक फिनिश में आसानी से मिल जाएगा. फ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन (चिपसेट का पता नहीं चल पाया है) प्रोसेसर है. और इसके साथ ही इसमें 1GB की रैम भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, और इसके अलावा सल्फी लेने के लिए स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ साथ 3G, 4G (दोनों भारतीय बैंड्स), ब्लूटूथ 4.0,GPS और वाई-वाई सपोर्ट करता है इसके साथ ही इसमें 2500mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है.  ज्यादा जानें

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

आईबेरी ने लॉन्च किया अपना Auxus प्राइम P8000 स्मार्टफ़ोन, कीमत Rs. 14,990

होंग कोंग की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी आईबेरी ने फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है, Auxus प्राइम P8000 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 14,990 रखी गई है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है, और आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नेपडील के माध्यम से इस महीने के अंत से खरीद सकते है. फ़ोन 4G कनेक्टिविटी से लैस है. ज्यादा जानें

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

आखिरकार भारत में लांच हुआ गैलेक्सी S6 एज प्लस, कीमत Rs. 57,900

जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे, आज भारत में सैमसंग ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस लॉन्च किया है, जैसा कि हमें पहले भी कहा था कि इस बात इसी इवेंट में शायद नोट 5 को लॉन्च नहीं किया जाएगा, इसके लिए सैमसंग एक और इवेंट किसी ओर समय रख सकती है. गैलेक्सी S6 एज प्लस की कीमत Rs. 57,900 रखी गई है. बता दें यह कीमत गैलेक्सी S6 एज प्लस के 32GB वैरिएंट की है और इसके 64GB वैरिएंट को अभी लॉन्च नहीं किया गया है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन 28 अगस्त से सेल होना शुरू हो जाएगा. और इसके लिए प्री-आर्डर की प्रक्रिया भी आज से ही शुरू हो गई है. ज्यादा जानें

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

लेनोवो ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोंस, कीमत Rs. 4,990

स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की 854x480 डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. लेनोवो A2010 में मीडियाटेक का MT6735M 64-बिट प्रोसेसर  1GHz क्वाड-कोर CPU और mali-T720 GPU के साथ दिया गया है, स्मार्टफ़ोन में 1GB की रैम भी दी गई है. अगर स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है इसे आप एक्सपैंड भी का सकते हैं. साथ यह ड्यूल-सिम भी सपोर्ट करता है और इसमें एक 2000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. ज्यादा जानें

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

लावा की नई पेशकश, लॉन्च फ्लेयर P1i कीमत Rs. 3,299

लावा ने अपना नया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतार दिया है. बता दें कि इसके लॉन्च से एक दिन पहले ही अपना एक और स्मार्टफ़ोन एटम 2 लॉन्च किया था. लावा के फ्लेयर P1i की कीमत Rs. 3,299 तय की गई है और यह 3G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. कंपनी द्वारा अभी इसकी उपलब्धता के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. बता दें कि कंपनी ने इससे पहले इस पीढ़ी के फ्लेयर P1 को इस साल मई में लॉन्च किया था, और उसके ही अपग्रेड वर्ज़न को लॉन्च किया है. इन दोनों स्मार्टफ़ोन के बीच केवल इंटरनल स्टोरेज का ही अंतर है बाकी लगभग सभी स्पेक्स एक समान ही हैं. ज्यादा जानें

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

लेनोवो वाइब S1 में हो सकता है ड्यूल फ्रंट कैमरा

लेनोवो अपने लेनोवो वाइब S1 को लॉन्च कर सकता है ड्यूल-फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ औअर अगर ऐसा हुआ तो यह स्मार्टफ़ोन पहला स्मार्टफ़ोन बन जाएगा जो ड्यूल फ्रंट कैमरा के साथ बाज़ार में आयेगा. ज्यादा जानें

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

फ्लिप-आउट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ हुवावे हॉनर 7i

आखिरकार हुवावे ने अपने बहुतप्रतीक्षित स्मार्टफ़ोन हॉनर 7i  को चीन में लॉन्च किया है. इसकी आधिकारिक घोषणा के साथ ही, यह अफवाह भी सच हो गई है इस स्मार्टफोन में फ्लिप-आउट कैमरा होगा, इस अफवाह पर भी अब मुहर लग चुकी है स्मार्टफ़ोन में वाकई एक फ्लिप आउट कैमरा है. अब अगर आप सोच रहे हैं आखिर यह फ्लिप-आउट है क्या, तो आपको बता दें कि हॉनर 7i  में एक ऐसा कैमरा दिया गया है जिसे अगर आप आगे कि ओर घुमाते हैं तो यह फ्रंट कैमरा में तब्दील हो जाता है. इसके साथ ही कहा जा सकता है कि हुवावे ने अपने इस स्मार्टफ़ोन के साथ यह प्रयोग किया है जो अब सफलता अर्जित करता नज़र आ रहा है. ज्यादा जानें

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

कार्बन की नई पेशकश, 4000mAh की बैटरी से लैस औरा 9 लॉन्च किया है

कार्बन मोबाइल ने अपना नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. कार्बन ने अपना औरा 9 4000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है. इसके साथ ही यह 21 भारतीय भाषाओँ को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफ़ोन कार्बन औरा 9 की कीमत Rs. 6,390 रखी गई है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स को देखें तो औरा 9 में 5-इंच की IPS डिस्प्ले 840x854 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. स्मार्टफ़ोन 1.2GHz प्रोसेसर पर काम करता है और साथ ही इसमें आपको 1GB की रैम भी मिल रही है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. ज्यादा जानें