अगर आप अपने काम में व्यस्त रहने के कारण नहीं जान कि इस पूरे सप्ताह टेक जगत में किन किन डिवाइस और गैजेट्स को लॉंच किया गया, तो यहां हम आपके लिए लाएं हैं हमारा वीकली राउंड-अप जो आपको इन सभी लॉन्चेस के बारे में ऊरी तरह से जागरूक कर देगा तो आगे की स्लाइड्स में जाकर आप अपनी जानकारी में और अधिक विस्तार कर सकते हैं.
एलजी ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन एलजी जी4 लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन जून के मध्य से आपको मिलना आरम्भ हो जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 51,000 रखी गई है. इसके लिए प्रीआर्डर करने वालों को कुछ उपहार भी दिए जायेंगे. इन लोगों को बैटरी चार्जर क्रैडल, एक बार की स्क्रीन बदलना और मेटलिक बैक कवर, इस कवर की कीमत एलजी के अनुसार Rs. 12,000 है. इस स्मार्टफ़ोन के बारे में यहाँ विस्तार से जानें.
माइक्रोमैक्स ने आप अपना एक और स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतार दिया है, माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन माइक्रोमैक्स स्लिवर 5 लॉन्च किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि माइक्रोमैक्स का कहना है कि यह स्मार्टफ़ोन दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफ़ोन है. इसकी मोटाई महज़ 5.1mm है, साथ ही माइक्रोमैक्स ने इस स्मार्टफ़ोन Rs. 17,999 रखी है. इसके अलावा अगर इसके और फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में मेटालिक रिम है, और इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन का वजन मात्र 97 ग्राम है. यहाँ ज्यादा जानें.
आईबॉल ने अपनी कोबाल्ट स्मार्टफ़ोन सीरीज़ में एक नया स्मार्टफ़ोन mSLR कोबाल्ट4 जो डिटेचेबल लेंस से लैस है लॉन्च किया है. इसकी कीमत महज़ Rs. 8,499 है. यह फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक ख़ास स्मार्टफ़ोन कहा जा सकता है. इस खबर के बारे में ज्यादा जानें.
जीओनी ने अपने दो नए स्मार्टफोंस अपने बीजिंग इवेंट के लॉन्च किये हैं, जीओनी के ईलाइफ E8 के साथ कंपनी ने अपना एक और स्मार्टफ़ोन मैराथन M5 भी लॉन्च किया है. जीओनी ईलाइफ E8 चीन में 3,999 CNY (लगभग Rs. 40,000) में 15 जुलाई से मिलना आरम्भ हो जाएगा इसके साथ ही दूसरा यानी मैराथन M5 2,299 CNY (लगभग Rs. 23,000) में चीन में 25 जून से मिलना आरम्भ हो जाएगा. इस लॉन्च के बारे में यहाँ विस्तार से जानें.
श्याओमी की Mi LED लाइट्स अब भारत में भी उपलब्ध है, इनकी कीमत कंपनी द्वारा Rs. 199 रखी गई है. इसे आप सीधे ही कंपनी की अपनी वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं, या ऐसा भी कह सकते हैं कि यह कंपनिया की वेबसाइट Mi.com पर उपलब्ध है. यह एक यूएसबी से चलने वाली लाइट है. इसे आप अपने लैपटॉप या किसी भी पॉवर बैंक के साथ जोड़कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि यह स्टूडेंट्स के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है. कंपनी ने इसे वेबसाइट Mi.com के एक्सेसरी सेक्शन में रखा है वहां जाकर आप इसे खरीद सकते हैं. इस क्यूट से लाइट के बारे में यहाँ ज्यादा जानें.
चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना एक और स्मार्ट फ़ोन ओप्पो निओ 5 लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन की घोषणा कंपनी द्वारा अगस्त 2014 में ही कर दी गई थी, यह एक बजट स्मार्टफ़ोन है जिसकी कीमत Rs. 9,990 है. ज्यादा जानें यहाँ से.
माइक्रोमैक्स ने अपना एक और स्मार्टफ़ोन माइक्रोमैक्स कैनवास ह्यू 2 लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन की ऑनलाइन कीमत Rs. 11,736 है. मुंबई के एक रिटेलर महेश टेलीकॉम द्वारा इस स्मार्टफ़ोन की कीमत औए स्पेक्स से पर्दा उठाया है. इस रिटेलर का कहना है कि यह ऑफलाइन भी मिलने लगेगा. इस रिटेलर के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन के MOP Rs. 12,499 है जबकि इसकी MRP Rs. 17,999 है. ज्यादा जानें यहाँ.
फेसबुक ने अपना नया फोटो शेयरिंग ऐप मोमेंट से पर्दा उठा दिया है. इस ऐप के माध्यम से आप निजी तौर फोटोज शेयर कर सकते हैं इसके साथ ही अपने दोस्तों को टैग भी कर सकते हैं. यह ऐप फेशियल रिकग्नीशन तकनीक के माध्यम से काम करता है. यह यूजर्स को दूसरे लोगों की इमेजेज टैग करने की स्वतंत्रता भी देता है. इसके बाद जब पिक्चर टैग हो जायेगी, यह शेयर करने के लिए तैयार होगी. इसके बाद आप फेसबुक, इन्स्टाग्राम और सीधे मैसेंजर के द्वारा प्राईवेटली इन तस्वीरों को शेयर कर सकते हैं. इसके साथ साथ आप इनकी टैगिंग भी बदल सकते हैं और इसकी सेटिंग को भी सेटिंग मेनू के द्वारा शेयर कर सकते हैं. ज्यादा जानें यहाँ.