सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 17 जुलाई 2015

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Jul 17 2015
सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 17 जुलाई 2015

अगर नहीं जान पाए कि इस सप्ताह कौन कौन सी कंपनी ने अपने कितने स्मार्टफोंस बाज़ार में उतारे हैं. और क्या कोई नई तकनीकी से लैस स्मार्टफ़ोन बाज़ार में तो नहीं आया... तो घबराइये नहीं हम आपके लिए यहाँ लाये हैं हमारा वीकली राउंड-अप... आगे की स्लाइड में आइये जानते हैं इस सप्ताह लॉन्च हुए स्मार्टफोंस के बारे में.

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 17 जुलाई 2015

हाई-ग्रेड एल्युमीनियम अलॉय बॉडी के साथ ZTE का ब्लेड D6 लॉन्च

फ़ोन को बाज़ार में 5-इंच की 720p आईपीएस डिस्प्ले के साथ उतारा गया है. फोटोग्राफी एक स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा ड्यूल-टोन फ़्लैश के साथ दिया गया है. सेल्फी के लिए स्मार्टफ़ोन में 88-डिग्री वाइड-एंगल 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन 4G LTE को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही यह ब्लूटूथ, GPS, वाई-फाई, ड्यूल-सिम आदि को भी सपोर्ट करता है. फ़ोन में 2200mAh क्षमता वाली एक बढ़ी बैटरी भी दी गई है. ज्यादा जाने यहाँ.

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 17 जुलाई 2015

एचटीसी की नई पेशकश, लॉन्च किया डिजायर 820 Gप्लस ड्यूल-सिम

अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले 720x1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 1.7Ghz ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. इसके साथ ही इसमें आपको 1GB की रैम भी मिल रही है. फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. और अगर इस स्मार्टफोन के सेकेंडरी कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. बता दें कि यह एचटीसी डिजायर 820 से काफी मिलता जुलता है. ज्यादा जानें

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 17 जुलाई 2015

सैमसंग ने इंडिया में लॉन्च किये अपने दो नए स्मार्टफोंस

सबसे पहले बात करते हैं सैमसंग गैलेक्सी J5 की तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की TFT डिस्प्ले एचडी स्क्रीन रेजोल्यूशन 1280x720 पिक्सेल के साथ दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz  क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर को 1.5GB रैम के साथ कपल किया गया है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. जबकि अगर इसके चीन में लॉन्च हुए मॉडल को देंखें तो वो 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिला था, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. और पढ़ें

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 17 जुलाई 2015

अब अगर बात करें सैमसंग के दूसरे लॉन्च हुए स्मार्टफ़ोन J7 की तो इसके स्पेक्स पहले वाले से काफी मिलते जुलते हैं. मात्र कुछ ही अलग है जैसे इसकी स्क्रीन 5.5-इंच की TFT स्क्रीन है, जिसकी रेजोल्यूशन पिछले से मिलती हुई ही है. इसके अलावा इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. इसकी बैटरी भी उससे कुछ अलग है इस स्मार्टफ़ोन में 3000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी है. जो कंपनी के अनुसार 354 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है. इसके अलावा एक ख़ास बात और है J7 का जो मॉडल इंडिया में लॉन्च किया गया है, उसमें 1.5GHz ओक्टा-कोर एक्सीनोस 7580 प्रोसेसर दिया गया है. और अगर इसे के चीन में लॉन्च हुए वर्ज़न की अगर बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर था. ज्यादा जानें

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 17 जुलाई 2015

ओप्पो ने पेश किया जॉय 3 ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन, कीमत Rs. 7,990

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर गौर करें तो स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट के साथ कपल किये गए कलर ओएस 2.0 UI पर चलता है. इस स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की FWVGA 480x854 पिक्सेल IPS डिस्प्ले दी गई है और इसकी पिक्सेल डेंसिटी 217ppi है. यह स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम सपोर्ट से लैस भी है. स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6582M प्रोसेसर है, साथ ही आपको 1GB रैम भी मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में Mali-400MP0 GPU भी है. ज्यादा जानिए.

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 17 जुलाई 2015

Rs. 6,999 में कार्बन ने लॉन्च किया टाइटेनियम माक वन प्लस स्मार्टफ़ोन

कंपनी ने यह भी कहा है कि यब कंपनी का पहला स्मार्टफ़ोन है जिसमें स्विफ्टकी कीपैड इंटीग्रेशन (स्विफ्टकी 3.0) है, जिसके माध्यम से यूजर्स अपनी पसंद की लगभग 22 भारतीय भाषाओँ में चैट का लाभ उठा सकते हैं. टाइटेनियम माक वन प्लस में फीचर्स की अगर चर्चा करें तो यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है इसके साथ ही इसमें कंपनी की मटेरियल लाइट थीम भी है जिसे स्विफ्टकी के साथ मिलकर बनाया गया है. स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर को 2GB रैम के साथ कपल किया गया है. बता दें कि आपको इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. और पढ़ें.

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 17 जुलाई 2015

ZTE Axon स्मार्टफ़ोन यूएस में लॉन्च

ZTE ने 14 जुलाई को न्यूयॉर्क में हुए अपने एक निजी इवेंट में अपने नए हाईएंड स्मार्टफोंस जिन्हें ‘Axon’ नाम दिया गया है कि घोषणा की थी. कंपनी के पास अपना हाई-एंड नूबिया सबब्रांड पहले से ही फेहरिस्त में है जो काफी सफलता भी हासिल कर रहा है. यह कंपनी का हाई-एंड ब्रांड ही है. कहा जा रहा है कि इस सबब्रांड को पहले अमेरिका में ही लॉन्च किया जाएगा. और अब जिस स्मार्टफ़ोन के सभी को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था अमेरिका में लॉन्च हो गया है. ZTE ने अपने Axon स्मार्टफ़ोन को अमेरिका में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 449.98 डॉलर बताई जा रही है. और पढ़ें

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 17 जुलाई 2015

सैमसंग गैलेक्सी A8 हुआ लॉन्च, 16 मेगापिक्सेल कैमरा से लैस

सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी A8 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की घोषणा चीन में की गई है. यह एक जबरदस्त स्मार्टफ़ोन है और इसके स्पेक्स भी काफी बढ़िया कहे जा सकते हैं. अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की FHD सुपर AMOLED डिस्प्ले, 64-बिट ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम भी दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इसके एक्सपैंड करने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है. आप इसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. ज्यादा जानें