इस सप्ताह लॉन्च हुए कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Jul 10 2015
इस सप्ताह लॉन्च हुए कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस

अगर नहीं जान पाएं कि इस सप्ताह कौन कौन से स्मार्टफ़ोन बाज़ार में आये हैं, तो आप यहाँ उन सब के बारे में एक ही जगह जान सकते हैं. आगे की स्लाइड्स में आप इस सप्ताह लॉन्च हुए सभी बढ़िया स्मार्टफोंस के बारे में जान पायेंगे. 

इस सप्ताह लॉन्च हुए कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस

एलजी जी4 बीट

एलजी ने अपने एलजी जी4 के मिड-रेंज वर्ज़न, एलजी जी4 बीट की घोषणा कर दी है. यह स्मार्टफ़ोन यूरोप और रशियन कॉमनवेल्थ राष्ट्रों में एलजी जी4S नाम से भी जाना जाता है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 1.5GHz के साथ कपल किया गया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.5GB रैम भी है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की 1080p डिस्प्ले 423 पिक्सेल डेंसिटी के साथ दी गई है. और जानें यहाँ 

इस सप्ताह लॉन्च हुए कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस

एलीफोन G7

चीन की स्मार्टफ़ोन बनाने वाला कंपनी एलीफोन ने भारत में अपना स्मार्टफ़ोन एलीफोन G7 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 8,888 रखी गई है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन आपको स्नेपडील के माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. अगर इसके फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ बाज़ार में आया है. ज्यादा जानें.

इस सप्ताह लॉन्च हुए कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस

ज़ेन सोनिक वन

ज़ेन मोबाइल्स ने भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन सोनिक वन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,999 रखी गई है. बता दें कि यह आपको ई-कॉमर्स साईट ईबे के माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. इसके साथ ही यहाँ यह भी बता दें कि ज़ेन मोबाइल्स का यह नया स्मार्टफ़ोन श्याओमी के रेड्मी 2, मोटो ई (सेकंड जेन) यू यूफ़ोरिया और माइक्रोमैक्स के कैनवास स्पार्क से कड़ी प्रतिस्पर्धा करने वाला है. इस स्मार्टफ़ोन की खास बात यह है कि यह भी माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क की तरह ही कम कीमत में एंड्राइड लोलीपॉप के साथ आ आया है. ज्यादा जानें.

इस सप्ताह लॉन्च हुए कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस

कार्बन औरा

कार्बन ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफ़ोन कार्बन औरा भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,990 रखी गई है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन ऑफलाइन माध्यम से रिटेल स्टोर्स के माध्यम से आप तक आसानी से पहुंचा जाएगा. अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की चर्चा करें तो कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की IPS डिस्प्ले है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 512MB के रैम भी दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 पर चलता है. ज्यादा जानें.

इस सप्ताह लॉन्च हुए कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस

एलजी जी4 स्टाइलस

साउथ कोरिया की स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी एलजी ने इंडिया में अपना नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है इस स्मार्टफ़ोन का नाम एलजी जी4 स्टाइलस है. इसकी कीमत कंपनी द्वारा Rs. 24,990 रखी गई है. इस स्मार्टफ़ोन की घोषणा इस साल अप्रैल में ही कर दी गई थी. यह कंपनी की G4 सीरीज़ स्मार्टफोंस की फेहरिस्त में शामिल है और पिछले साल लॉन्च हुए एलजी जी3 स्टाइलस की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन है. बता दें इंडिया के बाज़ारों में यह स्मार्टफ़ोन वनप्लस वन (64GB), आसुस ज़ेनफोन 2, एचटीसी डिजायर 826 और सैमसंग गैलेक्सी A7 से कड़ास प्रतिपर्धा करना वाला है. ज्यादा जानें 

इस सप्ताह लॉन्च हुए कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस

हुवावे

हुवावे ने इंडिया में अपने नए 4 स्मार्टफोंस को बाज़ार में उतारा है. कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से बेचने की योजना बना रही है. और कंपनी ने इसे अपना टारगेट भी बनाया है. ये 4 नए स्मार्टफोंस हैं, Y336, Y541 और Y625 ये तीनों स्मार्टफोंस हुवावे की Y सीरीज़ के स्मार्टफोंस हैं इसके अलावा कंपनी ने एक और स्मार्टफोंस बाज़ार में उतारा है जो इस प्रकार हैं, G620s जो कि G सीरीज़ से है. इन स्मार्टफोंस की कीमत Rs. 5,499 और Rs. 9,499 के बीच है और यह लगभग 1,000 रिटेल स्टोर्स के माध्यम से बेचे जायेंगे. यह स्मार्टफोंस हुवावे की हॉनर सीरीज़ से अलग ऑफलाइन माध्यम से बेचे जायेंगे जबकि होनर को ऑनलाइन माध्यम से बेचा जा रहा है. ज्यादा जानें 

इस सप्ताह लॉन्च हुए कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस

पैनासोनिक एलुगा Z

अपने एलुगा सीरीज़ में बढ़ावा करते हुए पैनासोनिक ने अपना नया स्मार्टफ़ोन पैनासोनिक एलुगा Z लॉन्च किया है, इसकी कीमत Rs. 13,490 है. पैनासोनिक ने इसे एक बजट स्मार्टफ़ोन के तौर पर बाज़ार में उतारा है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन आपको शैम्पेन गोल्ड, आइवरी वाइट और मिडनाईट ब्लू रंगों में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की थिकनेस महज़ 6.8mm है और वजन मात्र 120 ग्राम इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन को मेटल फ्रेम और फैब्रिक टेक्सचर बैक में उतारा है. ज्यादा जानें

इस सप्ताह लॉन्च हुए कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस

माइक्रोमैक्स बोल्ट D303 

अब टाइप करें उस भाषा में जो आप भली प्रकार से जानते हैं. और यह संभव हुआ है माइक्रोमैक्स के नए स्मार्टफ़ोन माइक्रोमैक्स बोल्ट D303 के माध्यम से, माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है जो 10 क्षेत्रीय भाषाओँ को सपोर्ट करता है. अब आपको जिस भाषा का ज्ञान है आप उसी में टीपी कर सकते हैं. और अगर इस स्मार्टफ़ोन की कीमत पर गौर करें तो यह महज़ Rs. 3,499 का है. इसके साथ साथ आपको बता दें माइक्रोमैक्स की यूनाइट सीरीज़ भी इसी खूबी के साथ बाज़ार में आई थी. ज्यादा जानें

इस सप्ताह लॉन्च हुए कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस

पेगासुस 2 प्लस

ताईवानी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी आसुस ने अपना नया स्मार्टफ़ोन पेगासुस 2 प्लस चीन में लॉन्च किया है. अभी फ़ोन की कीमत और उपलब्ध के बारे कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है या ऐसा भी कहा जा सकता है कि कंपनी इस बारे में अभी विचार करा रही ई और जल्द ही इसकी घोषणा की जायेगी. इस स्मार्टफ़ोन को आसूस के पिछली साल दिसम्बर में लॉन्च किये गए पेगासुस की पीढ़ी के ही नए स्मार्टफ़ोन के तौर पर लॉन्च किया गया है. ज्यादा जानें

इस सप्ताह लॉन्च हुए कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस

ज़ोलो ब्लैक 

जैसा कि कहा जा रहा है था, ज़ोलो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन आज भारत में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन आपको फ्लिप्कार्ट के माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले स्मज फ्री है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ यह नई और अनोखी फ़ास्ट फोकस तकनीक से भी लैस है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत कंपनी द्वारा Rs. 12,999 रखी गई है. ज्यादा जानें