सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 24 जुलाई 2015

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Jul 24 2015
सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 24 जुलाई 2015

अगर आप सप्ताह भर टेक जगत में कौन से नए डिवाइस लॉन्च हुए नहीं जान पाए तो आइये हम आपके लिए इन सभी स्मार्टफोंस का वीकली राउंडअप लाये हैं. जिसके माध्यम से आप सभी टॉप लॉन्चेस के बारे में जान पायेंगे. 

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 24 जुलाई 2015

Axon Lux

अपनी Axon स्मार्टफोंस की सीरीज़ को लॉन्च करने के साथ ही ZTE ने बाज़ार में अपना Axon हैंडसेट उतारा था, इसके साथ उसने इस सीरीज़ में इजाफ़ा करते हुए अपना एक और नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन Axon Lux को बाज़ार में एक Axon वॉच के साथ उतारा गया है. स्मार्टफ़ोन की कीमत CNY 3,888 (लगभग Rs.40,000) रखी गई है. बता दें कि अगर इस स्मार्टफ़ोन की रेगुलर वर्ज़न ZTE Axon को देखें तो उसकी कीमत CNY 2,699 (लगभग Rs. 27,700) है. हालाँकि कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के साथ लॉन्च हुई वॉच की कीमत और उपलब्धता के बारे में किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की है. ज्यादा जानिएँ यहाँ से

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 24 जुलाई 2015

विवो X5 प्रो

विवो ने आज अपना नया स्मार्टफ़ोन X5 प्रो भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 27980 रखी गई है.15 अगस्त से यह स्मार्टफ़ोन बाज़ारों में उपलब्ध हो जाएगा. यह मई में चीन में उपलब्ध था. इस लॉन्च के साथ ही इस महीने भारत में लॉन्च हुए दो नए स्मार्टफोंस की कीमत का भी खुलासा कर दिया है. ये स्मार्टफोंस हैं विवो V1 जिसकी कीमत Rs. 17,980 और विवो V1 मैक्स जिसकी कीमत Rs. 21,980 रखी गई है. कंपनी ने अभी V1 मैक्स की डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलाशा नहीं है अभी यह घोषणा करनी बाकी है. ज्यादा जानें

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 24 जुलाई 2015

हॉनर 4A

हुवावे ने मंगलवार को चीन में हुई अपनी एक प्रेस कांफ्रेंस में अपने हॉनर ब्रांड के अंतर्गत एक नया स्मार्टफ़ोन हॉनर 4A लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन के 3G वैरिएंट की कीमत CNY 599 यानी (लगभग Rs. 6,100) रखी गई है. और इसके 4G LTE डिवाइस के लिए आपको CNY 699 यानी (लगभग Rs. 7,200) खर्च करने होंगे. अभी इस स्मार्टफ़ोन के बाकी मुल्कों में उपलब्धता को लेकर कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. ज्यादा जानिएँ यहाँ से

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 24 जुलाई 2015

इंटेक्स एक्वा Y2 पॉवर

इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्वा Y2 पॉवर बाज़ार में उतार दिया है. अपनी ही वेबसाइट पर लिस्ट इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,490 रखी गई है. कंपनी ने अभी इस स्मार्टफ़ोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा आदि नहीं की है. और इसकी उपलब्धता के बारे में भी कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है. कंपनी के अनुसार आने वाले दिनों में इसे लेकर घोषणा की जायेगी. ज्यादा जानें

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 24 जुलाई 2015

श्याओमी Mi4i 32GB वैरिएंट

जैसा की लग ही रहा था और हमने कल भी कल भी आपको बताया था कि भारत में अपना एक साल पूरा होने का जश्न श्याओमी अपने Mi4i का 32GB वैरिएंट लॉन्च करके मनायेगा. आज श्याओमी ने अपना नया हैंडसेट यानी श्याओमी Mi4i का 32GB वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफ़ोन को 28 जुलाई से दोपहर 2  बजे से सेल किया जाएगा. बता दें कि श्याओमी का यह Mi4i का 32GB वैरिएंट डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध होगा. ज्यादा जानिएँ यहाँ से

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 24 जुलाई 2015

एलजी Bello II

एलजी ने अपना नया बजट स्मार्टफ़ोन भारतीय बाज़ार में उतार दिया है, इस स्मार्टफ़ोन का नाम (Bello II) बेलो II है, इसका नाम उसी स्मार्टफ़ोन के नाम पर रखा गया है जो एलजी ने पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था. यह स्मार्टफ़ोन लैटिन अमेरिका और भारत के बाज़ारों में इस महीने से मिलना शुरू हो जाएगा. इसे बाद इसे बाकी बाज़ारों में उतारा जा सकता है. ज्यादा जानें

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 24 जुलाई 2015

यू यूरेका प्लस 

यह यू टेलीवेंचर्स का यू यूरेका प्लस को लेकर एक टीज़र लगता है. इस स्मार्टफ़ोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है. इसकी कीमत Rs. 9,999 रखी गई है. पिछले आये यू यूरेका से कुछ ज्यादा कीमत में आपको उसका यह लेटेस्ट वर्ज़न मिल जाएगा. देखने में यह यू यूरेका प्लस पिछले अपनी ही पीढ़ी के पुराने स्मार्टफ़ोन यू यूरेका का अपग्रेड वर्ज़न लगता है. और जबकि इसके फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं. जैसे अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें भी स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. जहां यू यूरेका के रियर कैमरा में सोनी IMX 135 सेंसर था, वहीँ यू यूरेका प्लस के रियर कैमरा में IMX214 सेंसर है. ज्यादा जाने यहाँ से

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 24 जुलाई 2015

एलजी जी4 स्टाइलस

साउथ कोरिया की स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी एलजी ने इंडिया में अपना नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है इस स्मार्टफ़ोन का नाम एलजी जी4 स्टाइलस है. इसकी कीमत कंपनी द्वारा Rs. 24,990 रखी गई है. इस स्मार्टफ़ोन की घोषणा इस साल अप्रैल में ही कर दी गई थी. यह कंपनी की G4 सीरीज़ स्मार्टफोंस की फेहरिस्त में शामिल है और पिछले साल लॉन्च हुए एलजी जी3 स्टाइलस की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन है. बता दें इंडिया के बाज़ारों में यह स्मार्टफ़ोन वनप्लस वन (64GB), आसुस ज़ेनफोन 2, एचटीसी डिजायर 826 और सैमसंग गैलेक्सी A7 से कड़ास प्रतिपर्धा करना वाला है. ज्यादा जाने यहाँ

सप्ताह के टॉप लॉन्चेस: 24 जुलाई 2015

इनफोकस M2

अमेरिका की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी इनफोकस ने अपना लो बजट 4G स्मार्टफोन इनफोकस M2 भारत में लॉन्च किया है. कंपनी द्वारा स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,499 रखी गई है. M2 को आप अमेज़न इंडिया के माध्यम से 24 जुलाई से खरीद सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप आज ही कर सकते हैं. ज्यादा पढ़ें यहाँ