ओप्पो F3 प्लस की 5 बड़ी खूबियां

द्वारा Oppo | अपडेटेड Mar 27 2017
ओप्पो F3 प्लस की 5 बड़ी खूबियां

ओप्पो के ब्रांड न्यू फोन F3 प्लस को खास तौर पर सेल्फी के लिए डिजाइन किया गया है.  इस डिवाइस में सेल्फी के लिए 2 फ्रंट कैमरे दिए गए हैं.  इस फोन में फ्रंट कैमरे की जगह और कई खासियत हैं.  नजर डालिए इस स्मार्टफोन की 5 खूबियों पर-

ओप्पो F3 प्लस की 5 बड़ी खूबियां

डुअल फ्रंट कैमरा

यह इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है. इस डिवाइस में सेल्फी के लिए डुअल कैमरे के साथ वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है जिससे  120 डिग्री तक साफ सेल्फी ली जा सकती है.  फ्रंट में  16 और 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. 

ओप्पो F3 प्लस की 5 बड़ी खूबियां

रियर कैमरा 

ओप्पो के इस रियर कैमरा में सोनी IMX398 सेंसर मौजूद है.  इसमें अपर्चर f/1.7 है.  इस कैमरे से लो लाइट में भी अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं.  यह रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल है. 

ओप्पो F3 प्लस की 5 बड़ी खूबियां

डिस्प्ले

ओप्पो F3 प्लस में 6 इंच डिस्प्ले के साथ फुल HD रिजल्यूशन है.  इस डिस्प्ले का रिजल्यूशन 1920 X 1080p है.  यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड है. 

ओप्पो F3 प्लस की 5 बड़ी खूबियां

बैटरी

इस डिवाइस में 4000 mAh की पावरफुल बैटरी है.  यह बैटरी VOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है.  इस बैटरी को 5 मिनट चार्ज करके 2 घंटे का टॉकटाइम मिलता है.  चार्जिंग के दौरान यह फोन गर्म नहीं होता है. 

ओप्पो F3 प्लस की 5 बड़ी खूबियां

परफॉरमेंस 

इस डिवाइस में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 653 SoC मौजूद है.  इसके अलावा इस डिवाइस में 4GB रैम मौजूद है.  इसके अलावा इस डिवाइस में कोर्टेक्स A53 कोर्स भी मौजूद है  जिससे इस डिवाइस में गेमिंग के वक्त भी परफॉरेमेंस फास्ट रहती है. 

ओप्पो F3 प्लस की 5 बड़ी खूबियां

अगली कुछ स्लाइड्स में देखिए ओप्पो f3 प्लस के कैमरे कुछ तस्वीरें जो 8 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल कैमरे से ली गई हैं. 

ओप्पो F3 प्लस की 5 बड़ी खूबियां

यह इमेज रियर कैमरे से HDR मोड में ली गई है. 

ओप्पो F3 प्लस की 5 बड़ी खूबियां

यह सेल्फी 16MP फ्रंट कैमरे से नैचुरल लाइट में ली गई है.

ओप्पो F3 प्लस की 5 बड़ी खूबियां

यह सेल्फी 8 मेगापिक्सल कैमरे से 120 डिग्री वाइड एंगल का इस्तेमाल करके ली गई है.

[Sponsored Post]