माइक्रोमैक्स ने कल भारतीय बाज़ारों में अपना नया स्मार्टफ़ोन माइक्रोमैक्स कैनवास एक्सप्रेस 4G लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को 2GB रैम और 5-इंच की शानदार डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. और स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,599 तय की गई है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप के साथ लॉन्च हुआ है साथ ही इसमें 5-इंच की 720x1280 पिक्सेल का बढ़िया HD IPS डिस्प्ले भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 1GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6753P प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. फ़ोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस के साथ रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी आपको मिल रहा है, जोकि फिक्स्ड फोकस है. कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 4G के साथ 3G, GPRS/EDGE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ भी मिल रहा है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 2000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. लेकिन इतने बढ़िया स्पेक्स के बाद भी इस स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में कई और स्मार्टफ़ोन जो इसी कीमत में मौजूद हैं और साथ ही जिनके स्पेक्स भी इस स्मार्टफ़ोन से मेल खाते हैं इसे चुनौती देने के लिए तैयार खड़े हैं आइये जानते हैं ऐसे ही 5 स्मार्टफोंस के बारे में...
इस स्मार्टफोन को चीन में CNY 599 (लगभग Rs. 6,200) लॉन्च किया गया था, जानकारी का कहना है कि स्मार्टफ़ोन को भारत में भी इस कीमत में ही लॉन्च किया जाएगा, और साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन में भारत में पहले से ही मौजूद रेड्मी 2 और मोटोरोला के मोटो E जेन 2 से कड़ी प्रतिस्पर्धा करने वाला है. स्मार्टफोन के स्पेक्स पर चर्चा करें तो इसमें 5-इंच की HD (720x1280 पिक्सेल) रेजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है जिसे AGC ड्रैगनटेल प्रोटेक्टिव ग्लास से सुरक्षा प्रदान की गई है. इसकी पिक्सेल डेंसिटी 296ppi है और स्मार्टफ़ोन में 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.3GHz की स्पीड देता है. साथ ही आपको स्मार्टफ़ोन में 2GB की LPDDR3 रैम और Mali T720 GPU मिल रहा है. ज्यादा जानें
इस स्मार्टफ़ोन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,999 तय की गई है. श्याओमी के वाईस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने कहा कि, “श्याओमी रेड्मी 2 प्राइम को आप मी स्टोर्स के साथ साथ आज ही ऑनलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं. और अगले सप्ताह से यह सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिलना आरम्भ हो जाएगा.” ज्यादा जानें
यू यूफ़ोरिया के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 410 1.2GHz 64-बिट प्रोसेसर के साथ 2GB की रैम भी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 8 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है, इसके साथ ही आपको f/2.0 68-डिग्री वाइड एंगल लेंस भी इसके कैमरा में मिल रहे हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपोप पर चलता है, और इसके साथ ही यह साइनोजेन ओएस 12 के साथ एक ऐप थीमेर के साथ मिल रहा है, जो आपको आपको हर एक ऐप को कस्टमाइज करने की आज़ादी देता है. इसके साथ ही आपको यह ट्रूकॉलर डायलर, बोक्सर और ऑडियो एफएक्स के साथ मिल रहा है. इसके कनेक्टिविटी आप्शन्स की अगर बात करें तो यह आपको 4G LTE सपोर्ट के साथ मिल रहा है, इसके साथ ही इसमें 2230mAh की बैटरी है. ज्यादा जानें
कूलपैड भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में आई नई कंपनी है, कंपनी भारत में चीन से अपने दो नए स्मार्टफोंस लेकर आई है. इसके दो नए स्मार्टफोंस हैं डेज़न 1 और डेज़न X7. हम आज बात कर रहे हैं. डेज़न 1 की है, जो एक बजट स्मार्टफ़ोन है और इसके स्पेक्स भी काफी बढ़िया हैं, इसके बाद बात करते हैं डेज़न X7 की जिसका डिजाईन काफी प्रीमियम है, इसके साथ ही इसकी कीमत के हिसाब से इसके स्पेक्स भी काफी प्रभावित करने वाले हैं. ज्यादा जानें
लेनोवो A6000 बजट सेगमेंट में 64-बिट के कंप्यूटिंग को लाने के लिए जाना जाता है. हालाँकि फरवरी में बहुत से और फ़ोन निर्माताओं ने A6000 की टक्कर के स्मार्टफोंस बाज़ार में उतारे हैं. अब बात करते हैं लेनोवो A6000 प्लस की, इसमें भी वही समान प्रोसेसर है, डिजाईन भी मिलता-जुलता है, डिस्प्ले भी लगभग समान है पर इसकी रैम को 2GB कर दिया गया है और इंटरनल अब 8GB के स्थान पर 16GB हो गई है. तो क्या इन स्पेक्स के आने के बाद यह स्मार्टफ़ोन बदला? आइये इस रिव्यु से जानते हैं. ज्यादा जानें