WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

द्वारा Ashwani Kumar | अपडेटेड Jan 30 2023
WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

WhatsApp को दुनिया भारत में करोड़ों लोगों की ओर से इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा आए दिन व्हाट्सएप नए नए फीचर लाता रहता है। कुछ लोग तो व्हाट्सएप को अपडेट करते हुए इन फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं लेकिन कुछ लोग जानते ही नहीं हैं कि आखिर WhatsApp में कितने जरूरी फीचर भी हैं। आज हम आपको WhatsApp के टॉप 20 सीक्रेट फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनके बारे में आपने पहले शायद ही सुना होगा। आइए जानते है कि आखिर WhatsApp के ये फीचर कौन से हैं।

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

किसी को पता नहीं चलेगा आपने मैसेज पढ़ा या नहीं! 

अगर आप Read Receipts यानि Blue Tick को बंद कर देते हैं तो शायद ही कोई जान पाएगा कि आखिर आपने उनके द्वारा भेज गया मैसेज पढ़ा है या नहीं। आपको इस फीचर के लिए WhatsApp सेटिंग में जाकर Privacy में जाना होगा।

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

कैसे जानें आपने किसको भेजे हैं सबसे ज्यादा मैसेज 

आजकल दौर बदल गया है। आजकल दोस्ती को इस चीज से नहीं मापा जाता है कि आप किसी के प्रति कितने लॉयल हैं। हालांकि आजकल इसे इस तरह से देखा जाने लगा है कि आखिर आने किसे सबसे ज्यादा मैसेज भेजे हैं, अब यह कोई ग्रुप भी हो सकता है या कोई व्यक्ति चैट भी इसमे हो सकता है। इसके लिए आपको Setting में जाकर Data And Storage Usage में जाना होगा, इसके बाद आपको स्टॉरिज यूसेज में नजर आने वाला है कि आखिर आपने किसे सबसे ज्यादा मैसेज भेजे हैं।

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

कैसे जानें आपके द्वारा भेजा गया मैसेज पढ़ा गया है या नहीं? 

अगर आपने किसी को कोई मैसेज भेजा है तो सामने वाले ने यह मैसेज पढ़ा कि नहीं आपको वहाँ नजर आ रहे ब्लू टिक से पता चल जाने वाला है। हालांकि अगर आपने ब्लू टिक को भी बंद कर रखा है तो आप कभी नहीं जान पाएंगे कि आपका मैसेज पढ़ा गया है या नहीं।

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

प्रोफाइल फोटो कैसे हाइड करें? 

इसके लिए आपको व्हाट्सएप सेटिंग में जाना होगा, यहाँ जाने के बाद आपको Privacy Option का चुनाव करना होगा। यहाँ आपको Profile Photo का ऑप्शन मिलने वाला है, यहाँ भी आपको तीन अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे जिनमें everyone, my contacts, और nobody हैं। आप अपने अनुसार इसका चयन कर सकते हैं।

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

WhatsApp Group Chats को कैसे म्यूट करें? 

ऐसा भी आप आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी व्यक्तीगर या ग्रुप चैट पर क्लिक करना हैं, यहाँ जब आप स्क्रॉल डाउन करते हैं तो आपको म्यूट का ऑप्शन नजर आने वाला है। यहाँ से आप समय भी चुन सकते है कि आखिर आप कितने समय के लिए इस व्यक्ति या ग्रुप को म्यूट करना चाहते हैं।

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

Conversations का शॉर्टकट कैसे बनाएँ? 

आप अपने पसंद के किसी भी ग्रुप या व्यक्ति की चैट को सीधे अपने होमस्क्रीन पर ले सकते हैं। इसके लिए आपको उस चैट पर टैप और होल्ड करना होगा। अब आपको एक नया टैब नजर आने वाला है, जो पॉप अप मे दिखेगा। यहाँ आपको अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो Add Conversation Shortcut option का चुनाव करना होगा।

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

WhatsApp पर लोकेशन कैसे शेयर करें? 

यह तो बाद ही आसान है, जैसे आप किसी को कोई फाइल चुनकर भेजते हैं यह वैसा ही असल में आपको पूरी प्रक्रिया वैसी ही करनी है, लेकिन आपको यहाँ + बटन को दबाने के बाद नजर आ रहे ऑप्शन में से शेयर लोकेशन का चुनाव करना होगा।

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

Incognito पर कैसे जाएँ (यानि किसी से भी अपने आप को छिपाएँ)

यह ऑप्शन भी आपको Privacy ऑप्शन में ही नजर आने वाला है। आप यहाँ से चुनाव करके अपने आप को छिपा सकते हैं, यानि कोई नहीं जान पाएगा कि आप आखिरी बार कब ऑनलाइन थे, और कितने बजे तक थे।

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

अपनी आवाज से भेजे मैसेज

आप iOS में Hey Siri और Android में OK Google का इस्तेमाल करके एक कमांड के माध्यम से भी किसी को भी मैसेज बिना टाइप किए भेज सकते हैं।

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

पब्लिक इनवाइट कैसे प्राइवेटली कैसे शेयर करें? 

इसका सीधा सा मतलब है कि आप जिन लोगों को कोई भी मैसेज भेजना चाहते हैं उनकी एक ब्रोडकास्ट लिस्ट बना सकते हैं और इसके बाद मात्र इन्हीं लोगों को यह मैसेज भेज सकते हैं। अब आप जानते ही होंगे कि आखिर ब्रोडकास्ट लिस्ट कैसे बनाई जाती है, अगर नहीं तो हमें कमेन्ट बॉक्स में बताएँ, हम आपको जरूरी सहायता करेंगे।

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

नहीं चाहिए हर चैट की नोटिफिकेशन? तो कोई बात नहीं 

जरूरी नहीं कि हर ग्रुप में काम के या आपके इन्टरस्ट के ही मैसेज आएं। अगर आप भी बिना-बात के शोर से परेशान हैं तो यह आसान तरीका है आपके लिए। व्हाट्सएप पर हर ग्रुप या चैट के लिए अलग टोन्स लगाएं। इसके बाद हर आवाज पर आपको अपना फोन चेक नहीं करना पड़ेगा। 

अगर नहीं जानते हैं कि ये कैसे होगा तो हम बताते हैं। आपको यहां ग्रुप इन्फो या कॉन्टेक्ट पर जाना होगा। इसके बाद कस्टम नोटिफिकेशन पर जाकर अपनी पसंद की कोई भी टोन सिलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, आपको याद रखना होगा कि कौन-से ग्रुप के लिए कौन-सी टोन चुनी गई है।

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

व्हाट्सएप पर चैट हिस्ट्री बैक करना नहीं जानते?

क्या आपको भी डर है कि आपके सालों पुराने मैसेजेस डिलीट हो गए तो कैसे पाएंगे? चलिए हम बताते हैं इसका इलाज...

आईफोन यूजर्स को हर रोज, हफ्ते या महीने पर चैट हिस्ट्री को आईक्लाउड पर ऑटोमेटिकली बैकअप करने के ऑप्शन मिलता है। आप चाहें तो वीडियो या वीडियोज़ के बिना भी चैट बैकअप कर सकते हैं। इसके लिए बस सेटिंग्स पर जाएं और चैट पर जाकर चैट बैकअप चुन लें। 

घबराएं नहीं, एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी ऑप्शन मौजूद है। आपको यहां सेटिंग्स में जाकर चैट एंड कॉल्स पर जाना होगा और इसके बाद चैट बैकअप करना होगा। यहां आपको गूगल ड्राइव बैकअप सेटअप करना होगा।

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

अपने डेटा और मीडिया को कैसे बचाएं 

अगर आप 1GB डेटा प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जाहिर है एक-एक बाइट कीमती है। हैवी इमेज सेंडिंग आपके डेटा को भी खत्म करेगी और इन्हें डाउनलोड करने से आपको हर दूसरे दिन अपने फोन की गैलरी को भी साफ करना पड़ेगा। इससे बचने के लिए क्या करें?

iOS पर जाकर सेटिंग्स पर जाएं और यहां डेटा व स्टॉरिज यूसेज पर जाकर देखेंगे तो यहां आपको मीडिया डाउनलोड के लिए अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे। आप चाहें तो इसे Wi-Fi या नेवर पर भी सिलेक्ट कर सकते हैं। और गैलरी को साफ रखने के लिए सेव टु कैमरा रोल को बंद कर सकते हैं। Android यूजर्स को भी सेटिंग्स पर जाकर डेटा यूसेज पर जाकर सेटिंग्स बदल सकते हैं।

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

अपनी तस्वीरों पर ड्रॉइंग कैसे करें

क्या आपको पता है आप व्हाट्सएप पर भेज रही तस्वीरों पर ड्रॉ भी कर सकते हैं और साथ ही इमोजी भी लगा सकते हैं। 

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

जरूरी मैसेज को स्टार कर के रखें 

अब चाहे किसी चैट पर आपको जरूरी पता भेज गया हो या अपने पसंदीदा गानों के लिए लिंक्स शेयर किए गए हों, अगर एक बार चैट आगे बढ़ गई तो इन्हें ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है। इसीलिए व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स का खास ध्यान रखते हुए स्टार मैसेज को ऐड किया है। 

iOS यूजर्स किसी भी मैसेज पर डबल टैप कर इसे स्टार कर सकते हैं, वहीं एंड्रॉइड यूजर्स को किसी मैसेज को स्टार करने के लिए लॉन्ग प्रेस करना होगा। 

बाद में इन मैसेजेस को पाने के लिए iOS यूजर्स को चैट नेम पर जाना होगा और इसके बाद स्टार्ड मैसेज पर क्लिक करना होगा जहां आपको स्टार किए गए मैसेज मिल जाएंगे। Android यूजर्स को ये मैसेज पाने के लिए स्क्रीन पर दिए थ्री डॉट पर जाना होगा जहां आपको स्टार मैसेज मिलेंगे। 

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

कॉल में हो रही है दिक्कत तो WhatsApp कॉल करें 

आपका व्हाट्सएप अब केवल मैसेजिंग ऐप ही नहीं रहा। बल्कि आप ऐप से डायरेक्ट कॉल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉल टैब पर टैप कर के कॉल शुरू करनी होंगी। 

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

अपने कैलंडर पर फौरन ऐड करेंगे डेट्स 

अगर आप भी अपने अपॉइन्टमेंट्स भूल जाते हैं तो यह फीचर आपके लिए है। अक्सर ऐसा होता है कि डिनर पर जाना हो या दोस्तों से मिलना हो, हम चैट आगे निकल जाने पर इसके बारे में भूल जाते हैं। ऐसे में यह छोटा ट्रिक आपके काम आएगा। 

अभी यह फीचर केवल iOS यूजर्स के लिए है लेकिन आपने ध्यान डिया होगा कि कभी-भी कोई तारीख लिखता है तो इसे ब्लू कलर हाईलाइट कर अंडरलाइन कर दी जाती है। ऐसा होने पर आपको इस पर टैप करना होगा और यहां आप औरं इस तारीख के लिए कैलंडर पर इवेंट क्रीऐट कर सकते हैं। 

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

अपने लैपटॉप पर मैसेज का रिप्लाई करें 

अगर आपको अपने लैपटॉप से मैसेज करना है तो बता दें कि आपको इसके लिए अपने फोन की मदद से QR कोड को स्कैन करना होगा। 

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

कॉल्स पर डेटा बचाएं 

व्हाट्सएप पर कॉल करना तो हमने बता दिया लेकिन यह भी बता दें कि व्हाट्सएप से कॉल करना आपके डेटा को भी तेजी से खत्म करता है। इसके लिए एक हल भी व्हाट्सएप के पास है। 

इसके लिए आपको डेटा और शॉर्टेज यूसेज मेन्यू में जाकर लो डेटा यूसेज पर जाना होगा जो फोन कॉल के दौरान उपयोग होने वाले डेटा को कम करेगा। 

WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

जरूरी ग्रुप चैट को रखें सबसे ऊपर 

अगर आपके जरूरी ग्रुप की चैट बार-बार नीचे चली जाती है तो आपके लिए व्हाट्सएप का यह फीचर आपके लिए है जिसके बाद आपके फैमिली ग्रुप, कॉलेज ग्रुप या ऑफिस ग्रुप, आपकी नजर से दूर नहीं जाएंगे। 

इसके लिए आपको iOS पर चैट को ढूंढ कर पिन करने के लिए राइट स्वाइप करना होगा। वहीं एंड्रॉइड यूजर्स को लॉन्ग प्रेस कर के चैट को पिन करना होगा।