खूबसूरती को लेकर कहा जाता है कि यह किसी का भी मन मोह सकती है। ऐसा किसी भी चीज पर लागू होता है। अब अगर इसे स्मार्टफोन को लेकर देखा जाए तो यहाँ भी यह सटीक बैठता है। यानि अगर कोई स्मार्टफोन खूबसूरत यानि बेहतरीन डिजाइन से लैस है तो यह आसानी से आपको आकर्षित कर सकता है। कुछ स्मार्टफोन्स जो पिछले कुछ सालों के दौरान लॉन्च हुए हैं। अपने डिजाइन और आकर्षण के चलते यूजर्स का दिल जीत रहे हैं, ऐसा भी कह सकते है कि यह लोगों को दीवाना बना रहे हैं।
असल में एक अच्छे डिजाइन का फोन होना आजकल की जरूरत सी बन गया है। हर कोई एक किलर लुक वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहता है। इसी कारण स्मार्टफोन कंपनियों ने भी डिजाइन को लेकर ज्यादा सावधानी बरतना शुरू कर दिया है। आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स आने लगे हैं। आज हम आपको ऐसे ही 20 स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो 2022 में अपने लुक और फ़ील के कारण ही यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। आइए जानते है कि आखिर इस लिस्ट में कौन कौन से फोन्स हैं।
Apple iPhone 14 Series की बात की जाए तो यह दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत स्मार्टफोन्स की श्रेणी में शामिल हैं। इसमें एक नया और बेहतरीन फीचर पिल-शेप का एक पंच-हॉल डिजाइन है, जिसे डाइनैमिक आइलैंड कहा जा रहा है। इससे पहले इस फीचर को किसी अन्य फोन में नहीं देखा गया है। इसके अलावा फोन का कैमरा भी आपको अपनी ओर आकर्षित करता है, यही कारण है कि डेटा बताता है कि इस सीरीज को दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
Samsung Galaxy S22 Ultra भी अपने आप में एक बेहद ही शानदार दिखने वाला स्मार्टफोन है। इसमें आपको कैमरा पर बेहतरीन लेंस डिजाइन ही मिलता है, साथ ही आपको फ्रॉस्ट-फिनिश मैट बैक भी मिलता है, जो इस फोन को ज्यादा अपीलिङ्ग बना देता है। यह स्मार्टफोन भी इस समय बाजार का एक बेहद ही खूबसूरत दिखने वाला स्मार्टफोन कहा जा सकता है।
यह डिवाइस तो साफ तौर पर अपने फ़ोल्डेबल डिजाइन के कारण लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इसमें आपको कम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर मिलता है। इसके अलावा आपको इस फोन में यह सहूलियत भी मिलती है कि आप इसे छोटे फोन की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं या एक बड़े फोन की तरह। इस फोन कई सुंदर रंगों में भी पेश किया गया है, जिस कारण यह एक अलग ही फ़ील आपको प्रदान करता है।
इमेज साभार: GSMArena
इस डिवाइस में आपको एक बेहतरीन बोल्ड डिजाइन मिलता है। हालांकि यह Google Pixel 6 Series के जैसा ही नजर आता है लेकिन इसके बाद भी आप Google Pixel 7 Series को अलग से और Google Pixel 6 Series को अलग से पहचान सकते हैं। Google Pixel 7 Pro में आपको एक यूनीक ही कैमरा बार है। यह कैमरा आपको एक स्टैनलेस स्टील केस में मिलता है। फोन को अलग अलग तीन रंगों में खरीदा जा सकता है, इसी कारण आप फोन को भीड़ में भी आसानी से पहचान सकते हैं।
Oppo के इस फोन की बात की जाए तो यह बाजार में मौजूद इस समय बहुए से बेहतरीन डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स में से एक है। ऐसा भी कह सकते है कि सबसे अलग है। इस डिजाइन को यूनीबॉडी ग्लास डिजाइन से लैस किया गया है। हालांकि कैमरा को अलग से दिखाने के लिए, आसपास में बम्प दिया गया है। इसी कारण यह फोन आसानी से भीड़ में भी पहचाना जा सकता है। इसका डिजाइन भी अपने आप में बेहद ही खास है।
अगर आपने पुराना Galaxy Fold देखा है तो आपको यह डिजाइन भी जाना पहचाना लग सकता है। इस डिवाइस में आपको बेहतरीन और एक क्लीन डिजाइन मिलता है। ऐसा भी कह सकते है कि दो अलग अलग फोन्स को जोड़कर इस एक फोन को बनाया गया है। इसी कारण यह सबसे यूनीक और बेहतरीन बन जाता है। हालांकि इतना होने के बाद भी, यह फोन बेहद ही स्लिम फॉर्म फैक्टर से लैस है। इसका हिंज भी बेहतरीन है, क्योंकि फोन को फोल्ड करने पर आपको यह हिंज बाजार ही नहीं आता है, क्योंकि इसे ऐसे ही डिजाइन किया गया है।
जहां हम देख रहे है कि सभी स्मार्टफोन कंपनी इस समय कैमरा हाउज़िंग को एक जैसा ही बना रहे हैं, यानि आपको आजकल सभी फोन्स में रेकटंगुलर या स्क्वेर मॉड्यूल मिल रहा है। हालांकि OnePlus 10T में इस डिजाइन को चेंज किया गया है, और आपको एक अलग ही डिजाइन वाला कैमरा सेटअप आपको दिया गया है। इसी कारण इस लिस्ट में हमने इस फोन को ऐड किया है।
Vivo की V Series के फोन्स डिजाइन और लुक के अलावा कलर के मामले में बेहद ही आकर्षक हैं। Vivo V25 Pro में आपको एक कलर बदलने वाला AG Glass बैक दिया गया है। यानि इस फोन को लोग इस कारण पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह अपने बैक पर कलर बदल सकता है। इसका डिजाइन भी बेहतरीन है, इसी कारण इस लिस्ट में यह फोन शामिल किया गया है।
OnePlus 10R को कंपनी का सबसे बेहतरीन लुक वाला स्मार्टफोन कहा जा सकता है। इस फोन में मौजूद स्लीक और डुअल-पैनल डिजाइन इसे एक अलग ही और सबसे खास लुक प्रदान करता है। इसके अलावा इसका कम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर और प्रीमियम ग्लास रियर पैनल इसे एक प्रीमियम टच भी प्रदान करता है।
यह फोन को अपने डिजाइन के कारण ही बाजार में अपनी सेल के लिए जिम्मेदार है। असल में इस फोन में आपको एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में लाइटिंग को जिस तरह से रखा गया है, वो भी फोन की खूबसूरती में अलग से चार चांद लगा देती है। यह फोन भी अपने किलर लुक के कारण ही इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
इस फोन को देखकर ही आप कह सकते है कि, हाँ, इसका डिजाइन बढ़िया है। असल में यह एक प्रीमियम फोन है, जो अपनी परफॉरमेंस के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इस फोन में आपको टेक्सचर बैक मिलता है, जो तीन कलर की स्ट्रिप के कारण ज्यादा ही प्रीमियम बन जाता है। इस फोन के डिजाइन को भी बेहद ही खास और यूनीक कहा जा सकता है।
मोटोरोला के इस फोन को देखते ही आपको ऐसा प्रतीत होने वाला है कि यह एक प्रीमियम फोन है। इसका लुक और डिजाइन ही उस लेवल का है। इस समय बाजार में यह सबसे स्लीकेस्ट लूकिंग वाले स्मार्टफोन की श्रेणी में शामिल है। यह फ्रन्ट और बैक से कर्व है। इसके अलावा इसमे आपको बेहद पतली मटैलिक रिम भी इसमें मिलती है। इसी कारण यह बेहद ही पतला और कम्पैक्ट नजर आता है।
अगर आपने CD को देखा है तो आप समझ जाएंगे कि आखिर इसका डिजाइन कैसा नजर आता है। असल में इसका डिजाइन एक लैज़र लाइट के जैसा है। इसके अलावा इसके कैमरा लेंस के कारण भी यह कुछ अलग ही फ़ील देता है। यह फोन भी अपने यूनीक और आकर्षक डिजाइन के कारण बेहतरीन बन जाता है।
रियलमी जीटी 2 प्रो एक ऐसा फोन है जिसे बेहद ही ध्यान से डिजाइन किया गया है। इसमें एक बेहतरीन डिजाइन वाला बैक पैनल है, जो सफेद कैनवास के जैसे नजर आता है। इसे लेकर कंपनी ने कहा है कि फोन का डिजाइन एक पेपर से प्रेरित है। आप बैक पैनल पर एक पेंसिल का उपयोग करके कुछ भी खींच सकते हैं और स्केच को मिटाने के लिए इरेज़र का उपयोग कर सकते हैं। सही मायनों में यह एक बेहतरीन डिजाइन वाला स्मार्टफोन है।
2022 में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन अपने डिजाइन और लुक के लिए जाना जाता है। इसका डिजाइन आसानी से आपका मन मोह सकता है। यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन लगता है। इसके कैमरा रिंग्स के कारण यह फोन आकर्षक बन जाता है। अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो यह आपको अपने डिजाइन के मामले में तो निराश नहीं करने वाला है।
इस सीरीज के फोन्स का डिजाइन देखकर आप इन्हें खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे। असल में अगर आप गेमिंग करना पसंद करते हैं और इसी थीम पर आधारित एक स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आप Asus ROG Phone 6 Series को किसी भी कारण से मिस नहीं कर सकते हैं। आप फोटो में देख ही सकते हैं कि फोन को कैसे डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है।
आइए अब जानते है कि आखिर 7000 रुपये की कीमत में आपको कौन से स्मार्टफोन्स पसंद आने वाले हैं।
7000 रुपये की कीमत में आने वाले धमाकेदार स्मार्टफोन, लूट लेंगे महफ़िल
आगे आप देख सकते हैं कि आखिर आपके लिए कौन से रिचार्ज प्लांस कम कीमत में बेस्ट रहने वाले हैं। लिंक पर क्लिक करके एक एक रिचार्ज प्लान के बारे में जानें।
Jio-Vodafone Idea और Airtel के धमाकेदार प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग
आगे आप जान सकते हैं, गर्मियों के मौसम में कम कीमत में आपके लिए कौन से AC और Air Cooler बेस्ट रहने वाले हैं। लिंक पर क्लिक करके जानें!